view all

झारखंड के एनजीओ 'युवा' को 'लॉरियस स्पोर्ट्स फॉर गुड' पुरस्कार

फुटबॉल के नामी कोच आर्सेन वेंगर ने इस प्रतिष्ठित पुरस्कार की घोषणा की

FP Staff

लड़कियों के सशक्तिकरण से जुड़े झारखंड स्थित एनजीओ (स्वयंसेवी संस्था) युवा को रविवार को मोनाको में 'लॉरियस स्पोर्ट्स फॉर गुड' पुरस्कार दिया जाएगा. अमेरिका के फ्रैंक गास्टलर और रोज थॉमसन गास्टलर ने 2009 में इस संस्था की स्थापना की थी जो झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में फुटबॉल कार्यक्रम का संचालन करती है और इससे 450 लड़कियां जुड़ी हुई हैं.

इन 450 लड़कियों में चार लड़कियां हिमा, नीता, राधा और कोनिका युवा की तरफ से सोमवार को पुरस्कार ग्रहण करेंगी. इससे पहले भारत की ओर से 2014 में मैजिक बस ने लॉरियस पुरस्कार जीता था. रविवार को फुटबॉल के नामी कोच आर्सेन वेंगर ने इस प्रतिष्ठित पुरस्कार की घोषणा की और इन युवा भारतीय लड़कियों के साथ फुटबॉल खेला.


वेंगर ने युवा से जुड़ी इन लड़कियों की तारीफ करते हुए कहा, 'वे तकनीकी रूप से बहुत शानदार हैं और मिलकर खेलना चाहती हैं. हम अक्सर ऐसा कहते हैं कि फुटबॉल 11 व्यक्तिगत स्वार्थी खिलाड़ियों का खेल है. लेकिन वे एक टीम की तरह खेलीं और वे बेहद प्रेरित हैं.'