view all

Japan vs Poland, Highlights, FIFA World Cup 2018 : पोलैंड ने जापान को 1-0 से दी मात

ग्रुप एच से जापान हार के बावजूद और कोलंबिया सेनेगल पर जीत के साथ अंतिम 16 का टिकट कटाने में सफल रहे

FP Staff
21:36 (IST)

वोल्गोग्राड एरिना में खेले जाने वाले फीफा विश्व कप के ग्रुप-एच के अपने अंतिम मुकाबले में गुरुवार को जापान के खिलाफ पोलैंड के लिए सम्मान की लड़ाई थी. पोलैंड का इरादा जीत के साथ फीफा विश्व कप से विदाई लेने का था, जिसमें वो सफल रहा. पोलैंड ने जापान पर 1-0 से जीत दर्ज की. हालांकि जापान खुश किस्मत रहा कि वो फेयर प्ले पाइंट के आधार पर अंतिम 16 में जगह बनाने में सफल रहा. पोलैंड के लिए उसका एकमात्र विजयी गोल जेन बेडनारेक ने किया

21:32 (IST)

21:32 (IST)

21:32 (IST)

21:29 (IST)

ग्रुप एच के दूसरे मैच में कोलंबिया ने सेनेगल को 1-0 से हराकर अंतिम 16 में जगह बना ली. इस तरह इस ग्रुप से जापान और कोलंबिया अंतिम 16  का टिकट कटाने में सफल रहे

21:27 (IST)

जापान खुश किस्मत रहा कि वो फेयर प्ले पाइंट के आधार पर अंतिम 16 में जगह बनाने में सफल रहा

21:24 (IST)

इसी के साथ मैच समाप्त हो गया. पोलैंड ने जापान को 1-0 से पराजित कर दिया. पोलैंड जीत के साथ विदाई लेने में सफल रहा

21:20 (IST)

निर्धारित 90 मिनट के खेल समाप्त हो गया है. केवल दो मिनट का इंजरी टाइम मिला है. जापान के लिए कोई उम्मीद नहीं बची

21:17 (IST)

जैसे-जैसे मैच खत्म होने का समय पास आता जा रहा है जापान के फैंस में नाउम्मीदी बढ़ती जा रही है. प्रशंसकों के चेहरे लटक गए हैं, कुछ लोगों की आखें नम हैं. अंतिम समय का खेल चल रहा है. ड्रॉ भी जापान की किस्मत बदल सकता हैस लेकिन समय बहुत कम है

21:10 (IST)

21:07 (IST)

कोलंबिया को महत्वपूर्ण बढ़त हासिल हो गई है. यैरी मीना ने एक बार फिर अपनी टीम के लिए अहम भूमिका निभाई. हुआन क्विंतेरो के कॉर्नर पर यैरी मीना का गोलीनुमा हेडर सीधा गोल में जा घुसा

21:04 (IST)

दूसरे मैच में 74वें मिनट में यैरी मीना ने गोल कर कोलंबिया को 1-0 की बढ़त दिला दी है

21:03 (IST)

अब इतना तो साफ है कि एक गोल खाने के बाद जापान आक्रामक ढंग से वापसी करना चाहेगा. इसी क्रम में वो किंसुक होंडा, शिनजी कगावा और मकोतो हसाबे को सब्सिट्यूट के तौर पर उतार सकता है. ये तीनों खिलाड़ी वार्म अप कर रहे हैं

20:58 (IST)

जेन बेडनारेक साउथेम्पन के सेंट्रल डिफेंडर हैं. ये गोल करने में भाग्य ने उनका साथ दिया. इससे पहले सीजन में उन्होंने अपना पहला गोल चेल्सी के खिलाफ किया था. पोलिश टीम में उनको प्रतिभाशाली खिलाड़ी के रूप में जाना जाता है.

20:54 (IST)

जेन बेडनारेक ने शानदार वाली पर पोलैंड को 1-0 से बढ़त दिलाकर मैच की रंगत बदल दी. राफेल कुरजावा की फ्रि किक पर जेन बेडनारेक ने गेंद को सही मौके पर गोल में डाल दिया, लगातार अच्छा खेल दिखा रहे जापानी गोलकीपर ईजी कावाशिमा इस बार कुछ नहीं कर सके

20:50 (IST)

आखिरकार मैच का पहला गोल पोलैंड करने में सफल रहा. उसके लिए जेन बेडनारेक ने 59वें मिनट में पहला गोल दागा

20:46 (IST)

शिनजी ओकाजाकी की जगह जापानी टीम में यूया ओसाको आए हैं. वह पिछले दो मैचों में अकेले स्ट्राइकर के तौर पर खेले हैं. लेकिन आज जापान 4-4-2 की रणनीति से खेल रहे हैं

20:43 (IST)

दूसरे हाफ के सातवें मिनट में पोलैंड को गोल करने का सुनहरा मौका मिला था. गेंद कामिल गिलिक के पास थी और उन्हें जापानी गोलकीपर ईजी कावाशिमा को परास्त करना था, लेकिन ये संभव नहीं हो सका

20:33 (IST)

दूसरे हाफ का खेल शुरू हो गया है. देखते हैं कि कौन सी टीम बाजी मारती है

20:21 (IST)

20:20 (IST)

ग्रुप-एच के दूसरे मैत में सेनेगल और कोलंबिया के बीच भी पहले हाफ का खेल गोलरहित रहा.

20:17 (IST)

पहले हाफ का खेल समाप्त हो गया है और दोनों टीमें गोलरहित बराबरी पर हैं

20:16 (IST)

कामिल गिलिक पोलैंड के लिए आज 60वैं मैच खेल रहे हैं. अपनी तेज गति के कारण उनका निक नेम टर्बो है. पिछले कुछ समय में उन्होंने रॉबर्ट लेवांडोवस्की को सबसे ज्यादा सहयोग दिया है

20:13 (IST)

पहले हाफ में तीन मिनट का खेल रह गया है. अभी तक दोनों टीमें गोल करने में सफल नहीं रही हैं

20:12 (IST)

पोलैंड के कामिल गिलिक ने लगभग गोल कर दी दिया था, वे मामूली अंतर से चूक गए. जापानी गोलकीपर ईजी कावाशिमा ने कामिल गिलिक का प्रयास नाकाम कर दिया

20:09 (IST)

पोलैंड ने किसी विश्व कप में अपनी सभी तीनों मैच नहीं गंवाए हैं. वैसे उन्होंने लगातार दस मैचों में कोई गोल नहीं किया है. उम्मीद है कि वे आज ये सिलसिला तोड़ने में सफल रहेंगे

19:57 (IST)

जापान ने 25 मिनट के खेल तक अपने दो स्ट्राइकर के बावजूद गोल करने के कई मौके बनाए हैं. योशिनोरी मुतो बेहतर खेल दिखा रहे हैं. उनके विंगर्स और फुल बैक से सहयोग मिल रहा है. वे पोलिश डिफेंडर्स के लिए खतरनाक साबित होते जा रहे हैं

19:54 (IST)

19वें मिनट में पोलैंड के कामिल गिलिक ने पहला हमला जापान पर बोला. वह पोलैंड के प्रमुख खिलाड़ी हैं. वह सेनेगल के खिलाफ नहीं खेल सके थे और कोलंबिया केखिलाफ भी थोड़ी देर ही खेले थे, क्योंकि विश्व कप से पहले वह चोटिल हो गए थे और समय पर फिट नहीं हो सके थे

19:50 (IST)

वोल्गोग्राड एरिना में पोलैंड को कड़ी चुनौती योशिनोरी मुतो ने दी. हालांकि उनका लो शॉट पोलिश गोलकीपर लुकास फानियानस्की ने बॉक्स के कोने पर जाकर रोक लिया. पोलैंड के लिए इस तरह बड़ा खतरा टल गया

19:47 (IST)

जापान 4-4-2 के प्रारूप के खेल रहा है. शिनजी ओकाजाकी और योशिनोरी मुतो आगे खेल रहे हैं. शिनजी ओकाजाकी पूरी तरह फिट नजर आ रहे हैं. मैच से पहले उनकी फिटनेस को लेकर संशय था

कोलंबिया पर रिकॉर्ड जीत और सेनेगल के खिलाफ दो बार पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करने वाली जापान की टीम विश्व कप के अपने अंतिम लीग मैच में पोलैंड के खिलाफ जीत के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी. विश्व कप से पहले की घटनाओं के कारण जापान के बारे कहा जा रहा था कि उसके लिए किसी भी टीम को हराना मुश्किल होगा, लेकिन उसने पहले मैच में ही कोलंबिया को 2-1 से पराजित करके आलोचकों को करारा जवाब दिया. इससे वह किसी दक्षिण अमेरिकी टीम को हराने वाली पहली एशियाई टीम बनी.


इसके बाद जापान ने सेनेगल को 2-2 से बराबरी पर रोका और अब उसके दो मैचों में चार अंक हैं और वह ग्रुप एच में शीर्ष पर है. अगर वह पोलैंड से ड्रॉ भी खेलता है तो तब भी अंतिम-16 में पहुंच जाएगा. यहां तक कि हार पर भी वह नॉकआउट में पहुंच सकता है, लेकिन इसके लिए सेनेगल को कोलंबिया को हराना होगा.