view all

आईएसएल 2017, चेन्नइयन एफसी और नार्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी highlightsv: चेन्नइयन ने हासिल की जीत

नार्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी को 3-0 से हराया

FP Staff
22:02 (IST)

इसी के साथ आखिरी सीटी बजी . चेन्नइयन ने यह मुकाबला 3-0 से जीत लिया है. इस सीजन की यह पहली जीत है चेन्नइयन की.

21:48 (IST)

21:48 (IST)

एक और गोल चेन्नइयन के लिए. फ्री किक थी बार से लगकर गेद गोलकीपर की पीठ से लगी. मोहम्मद रफी ने अंदाजा लगा लिया और चार्ज करते हुए आगे बढ़े और अपनी टीम के लिए तीसरा गोल दाग दिया. चेन्नई अब 3-0 से आगे है.

21:30 (IST)

दूसरे हाफ में चेन्नइयन ने इस मुकाबले का पहला बदलाव किया है. बिक्रम जीत की जगह जरमनप्रीत मैदान पर आए हैं.

21:25 (IST)

21:13 (IST)

हाफ टाइम के बाद नॉर्थ-ईस्ट यूनाएटेड दोरदार हमले कर रही है. मार्किन को जोरदार फ्री किक क्रॉस बार के ऊपर चली गई. गोल तो नहीं हुआ लेकिन इस टीम के इरादे साफ पता चलते हैं. क्या नॉर्थ-ईस्ट यूनाएटेड  अपने इरादों में कामयाब हो पाएगी. स्कोर अब बी 2-0 है चेन्नइयन के पक्ष में.

21:05 (IST)

मध्यांतर के बाद का खेल फिर से शुरू हो गया है. चेन्नइयन 2-0 से आगे हैं अपने घरेलू मैदान पर. 

20:54 (IST)

20:39 (IST)

नॉर्थ-ईस्ट यूनाएटेड की ओर से गोल उतारने की कोशिश की जा रही है लेकिन कामयाब नहीं हो पा रही है. 35वें मिनट में दो कॉर्नर मिले लेकिन काबयाबी नहीं मिली . पहले हाफ के अंतिम वक्त में एक बदलाव भी किया है लेकिन कोई असर होता नहीं दिख रहा है.

20:28 (IST)

20:28 (IST)

एक और गोल. चेन्नइयन के खिलाड़ी राफाएल अगस्टो ने मौके का फायदा उठाके जोरदार गोल किया. ब्राजील के इस खिलाड़ी ने हाफ टाइम से पहले ही अपनी टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी है.

20:17 (IST)

चेन्नइयन एफ सी की ओर से पहला गोल किया गया है. इस सीजन में पहली बाह चेन्नइयन को बढ़त बनाने का मौका मौका मिला है. अगस्टो ने जोरदार गोल शॉट था जो डिफेंडर हक्कू की गलती से पोस्ट में गया. लिहाजा इस सेल्फ गोल माना जाएगा. बहरहाल आईएसएल के इस सीजन का यह 18 वां गोल. चेन्नइयन हुआ आगे.

19:59 (IST)

और इसी के साथ ही मुकाबला शुरू हो चुका है. चेन्नइयन एफसी इस मुकाबले को किकऑफ करेगी.

19:58 (IST)

नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड लीग की उन दो टीमों में से एक है जो अभी तक प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई है जबकि चेन्नइयन एक बार चैंपियन रह चुकी है.

19:53 (IST)

थोड़ी ही देर में मुकाबला शुरू होने वाला है

19:48 (IST)

नॉर्थ-ईस्ट यूनाइटेड एफसी और जमशेदपुर एफसी के खिलाफ यह मैच गोलरहित ड्रॉ था.

19:44 (IST)

आज का मुकाबला चेन्नइयन एफसी और नॉर्थ-ईस्ट एफसी के बीच है. चेन्नई को पहले मैच में एफसी पुणे सिटी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. वहीं नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी को अपना पहला मैच ड्रॉ खेला था.

19:28 (IST)

नमस्कार ..फर्स्टपोस्ट हिंदी पर आपका स्वागत है.

19:27 (IST)

नमस्कार ..फर्स्टपोस्ट हिंदी पर आपका स्वागत है.

आईएसएल के चौथे सीजन में गुरुवार को चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में लीग के दूसरे राउंड में चेन्नइयन एफसी और नार्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी की टीमें भिड़ेगी. दोनों टीमों की कोशिश जीत हासिल करने की होगी. दोनों टीमें सीजन में अपनी पहली जीत हासिल करने के लिए उतरेगी.

चेन्नई को पहले मैच में एफसी पुणे सिटी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. वहीं नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी को अपना पहला मैच ड्रॉ खेला था. जमशेदपुर एफसी के खिलाफ यह मैच गोलरहित ड्रॉ था.


पहले मैच में जमशेदपुर एफसी के खिलाफ गोलरहित ड्रॉ खेलने वाली नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड की कोशिश होगी कि वह इस मैच में अपने आप को और बेहतर करे और जीत हासिल करे. नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड लीग की उन दो टीमों में से एक है जो अभी तक प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई है, लेकिन कोच अतीत के बारे में नहीं सोच रहे हैं।

नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड ने पहले मैच में अपना दबदबा तो दिखाया था, लेकिन वह मौकों को भुनाने में नाकाम रही थी और इसी कारण वह 10 खिलाड़ियों की रह गई जमशेदपुर के खिलाफ भी जीत हासिल नहीं कर सकी.