view all

आईएसएल: चेन्नइयन ने दर्ज की सीजन की पहली जीत

नॉर्थ-ईस्ट यूनाएटेड को 3-0 से मात देकर चेन्नई की टीम ने घरेलू मैदान पर जीता मुकाबला

FP Staff

चेन्नइयन एफसी ने इंडियन सुपर लीग के चौथे सीजन में खराब शुरूआत से उबरते हुए गुरुवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम ने नार्थ ईस्ट यूनाएटेड एफसी को 3-0 से हराकर वापसी की. चेन्नइयन की घरेलू मैदान पर नार्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी के खिलाफ आईएसएल में पहली जीत है और इस क्लब पर यह उनकी दूसरी जीत है.

घरेलू टीम की इस मुकाबले में शुरूआत से ही आक्रामक रही. चेन्नई की टीम को पहली कामयाबी तो आत्मघाती गोल के तौर पर मिली. लेकिन इसके बाद पहले ही हाफ में राफेल अगुस्टो ने गोल दागकर अपनी टीम को 2-0 से आगे कर दिया. आईएसएल की पूर्व चैंपियन चेन्नइयन एफसी हाफ टाइम तक 2-0 से आगे हो गयी. इसके बाद मोहम्मद रफी ने टीम के लिये तीसरा गोल किया जिससे क्लब को तीन अंक मिले.


 

चेन्नई को पहले मैच में एफसी पुणे सिटी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. वहीं नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी को अपना पहला मैच ड्रॉ खेला था. जमशेदपुर एफसी के खिलाफ यह मैच गोलरहित ड्रॉ था. नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड लीग की उन दो टीमों में से एक है जो अभी तक प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई है.