view all

आईएसएल 2017: एफसी गोवा बनाम बेंगलुरु एफसी, गोवा ने 4-3 से जीता मुकाबला

आखिरी वक्त तक रोमांचक बने रहे मुकाबले में मेजबान गोवा की टीम दर्ज की शानदार जीत, कोरोमिनास की शानदार हैट्रिक

FP Staff

आईएसएल में गरुवार को एक बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिला . इस मैच में कुल सात गोल हुए, एक हैट्रिक लगी और एक रेड कार्ड भी दिखाया गया.  स्पेनिश स्ट्राइकर फेरान कोरोमिनास की हैट्रिक के दम पर एफसी गोवा ने  बेंगलुरू एफसी के विजय अभियान पर रोक लगाकर इंडियन सुपर लीग के बेहद रोमांचक मैच में 4-3 से जीत दर्ज की.

कोरोमिनास ने 16वें, 33वें और 63वें मिनट में गोल करके एफसी गोवा की जीत सुनिश्चित की जो पिछले मैच में मुंबई सिटी से हारने के बाद वापसी करने के लिये बेताब थी. टीम की तरफ से एक अन्य गोल मैनुएल लांजारोटे ने 40वें मिनट में पेनल्टी पर किया.


गोवा की टीम ने शुरूआत से ही बढ़त बनाई और मध्यांतर तक गोवा की टीम 3-1 से आगे थी और बेंगलुरू की टीम दस खिलाड़ियों के साथ खेल रही थी. लेकिन हाफटाइम के बाद बेंगलुरू की टीम ने जोरदार खेल दिखाते हुए स्कोर 3-3 से बराबर कर दिया.

बेंगलुरू के लिये मिकू ने दो (21वें और 60वें मिनट) जबकि एरिक पार्तालु ने एक (57वें मिनट) गोल किया.

बेंगलुरू एफसी की यह इस सीजन  की पहली हार है. उसके अब तीन मैचों में छह अंक हैं और वह शीर्ष पर बना हुआ है. एफसी गोवा के अब तीन मैचों में छह अंक हैं लेकिन गोल अंतर के कारण वह तीसरे स्थान पर है.

(एजेंसी इनपुट के साथ)