view all

आईएसएल: आखिरकार टूट गया दिल्ली डायनामोज की हार का सिलसिला

दिल्ली की टीम ने अपने घरेलू मैदान पर बेंगलुरू की टीम को 2-0 से मात दी

Bhasha

लगातार हार से बेदम दिल्ली डायनामोज टीम ने आखिरकार हार के सिलसिले को तोड़ दिया है. रविवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सूजन के अपने 10वें दौर के मुकाबले में मजबूत बेंगलुरू एफसी को 2-0 से हरा दिया.

दिल्ली ने लालियानजुआला चांग्ते के 72वें मिनट में और गुयोन फर्नांडीज के 98वें मिनट में किए गए गोल की मदद से जीत हासिल करते हुए खुद को प्लेआफ की दौड़ में बनाए रखने की कोशिश जारी रखी.


दिल्ली को लम्बे इंतजार के बाद जीत मिली है. उसने अपने पहले मैच में एफसी पुणे सिटी को 3-2 से हराया था लेकिन इसके बाद उसे लगातार छह मैचों में हार मिली थी.

इस जीत के बाद भी हालांकि अंक तालिका में दिल्ली के लिए कुछ नहीं बदला है. उसके खाते में तीन अहम अंक आए हैं और उसके कुल सात अंक हो गये हैं लेकिन वह अब भी 10वें स्थान पर ही बनी हुई है.

दूसरी ओर, दिल्ली के हाथों यह मैच गंवाकर बेंगलुरू की टीम ने चेन्नयिन एफसी को पीछे छोड़ते हुए एक बार फिर से तालिका में टॉप पर पहुंचने का मौका गंवा दिया है.