view all

आईएसएल 2018-19, Mumbai City FC vs Chennaiayan FC : कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

मुंबई की टीम पिछले पांच मुकाबलों में अपराजित रही है

FP Staff

हीरो इंडियन सुपर लीग के पांचवें सीजन में मुंबई सिटी एफसी का अब तक का सफर शानदार रहा है लेकिन जॉर्ज कोस्टा की इस टीम को अभी भी काफी काम करना है. अब जबकि उसका सामना अपने घरेलू मैदान मुंबई फुटबॉल एरेना में चेन्नइयन एफसी से होना है, मुंबई की टीम अपना अजेय क्रम बरकरार रखना चाहेगी.

बीते पांच मैचों में से चार में मुंबई ने जीत हासिल की है. एक मैच ड्रॉ रहा है. अगर वह खराब दौर से गुजर रही चेन्नइयन एफसी को हराने में सफल रही तो यह आईएसएल इतिहास में उसका अब तक का सबसे अच्छा अजेय क्रम होगा. गोवा के खिलाफ पांच गोल खाने के बाद मुंबई की डिंफेंस में काफी सुधार आया है और तब से लेकर अब तक उसने सिर्फ दो गोल खाए हैं.


गोवा से मिली करारी हार के बाद मुंबई की टीम काफी बदली हुई दिखी है. इसमें विदेशी खिलाड़ियों का काफी योगदान रहा है क्योंकि उन्होंने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई है. कोस्टा ने कहा, ‘हमने बीते सीजन की तुलना में काफी कुछ बदला है. हमें इस सीजन की शुरुआत में अधिक समय नहीं मिला. हमें व्यवस्थित होने के लिए समय चाहिए था. अब हम स्थिर हो चुके हैं और हमारा लक्ष्य सिर्फ और सिर्फ तीन अंक हासिल करने के लिए प्रयास करते रहना है.’

मैच की जगह-  मुंबई फुटबॉल एरीना

मैच का समय

मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा

यहां देखें मैचों का लाइव प्रसारण

हिंदी के लिए- स्टार स्पोर्टस2 (हिंदी)/HD

इंग्लिश के लिए - स्टार स्पोर्टस2/HD

लाइव स्ट्रीमिंग

सभी मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रही है.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरे टूर्नामेंट में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे.