view all

ISL 2018, Highlights, ATK vs Kerala Blasters : केरला ब्लास्टर्स ने जीता सीजन का पहला मुकाबला

मेजबान एटीके को दी 2-0 से मात

FP Staff
21:25 (IST)

और इसी के साथ केरला ब्लास्टर्स ने यह मुकाबला 2-0 से जीत लिया है. आईएसएल के सीजन 5 का पहला मुकाबला केरला के नाम . पहली बार कोलकाता की टीम अपना सीजन का पहला मुकाबला हारी है. 

21:24 (IST)

21:19 (IST)

केरला ब्साल्टर्स की ओर से एक और गोल. यह गोल बेहद बेहतरीन थी. शानदार पास था और उसके बाद स्टोजानोविक ने  डिफेंडेर गेयरा को जबरदस्त तरीके से छकाया. और बेहतरीन तरीके से राइटफुटर के जरिए जोरदार गोल दाग कर केरला की लीड 2-0 की कर दी है. एटीके इससे पहले चार सीजन में अपना पहला मुकाबला कभी नहीं हारी है लेकिन आज यह रिकॉर्ड टूटता दिख रहा है.

21:10 (IST)

21:09 (IST)

आखिरकार 77 वें मिनट में  मैच का पहला गोल हुआ. यह गोल केरला ब्लास्टर्स के पोपलांटिक ने दागा. यह इस सीजन का भी पहला गोल है. केरला ब्लास्टर्स अब इस मुकाबले में 1-0  से आगे हो गई है. बेहतरीन खेल. मेजबान एटीके पूरी तरह से बेबस नजर आ रही है.

21:00 (IST)

तमाम कोशिशों के बावजूद कोई भी टीम अब तक गोल करने में कामयाब नहीं हो सकी है केरला ब्लास्टर्स को एक और चांस मिला था लेकिन वह भी जाया चला गया. केरला के लिए चांसेज तो बन रहे हैं लेकिन गोल नहीं हो पा रहा है.

20:59 (IST)

हाफ टाइम के बाद का खेल शुरु हो चुका है. पहले हाफ में तो कोई गोल नहीं हो सका देखते हैं दूसर हाफ में क्या नतीजा रहता है. एटीके मेजबान टीम है लिहाजा दर्शकों का सपोर्ट उसके साथ है लेकिन अभीतक के खेल में तो केरला की टीम ही हावी रही है. कोलकाता की टीम ने एक बदलाव किया है. महमूद समद की जगह पर पर पेकुसोन को उतारा गया है.

20:39 (IST)

हाफ टाइम के बाद का खेल शुरु हो चुका है. पहले हाफ में तो कोई गोल नहीं हो सका देखते हैं दूसर हाफ में क्या नतीजा रहता है. एटीके मेजबान टीम है लिहाजा दर्शकों का सपोर्ट उसके साथ है लेकिन अभीतक के खेल में तो केरला की टीम ही हावी रही है. कोलकाता की टीम ने एक बदलाव किया है. महमूद समद की जगह पर पर पेकुसोन को उतारा गया है.

20:36 (IST)

20:27 (IST)

20:26 (IST)

20:19 (IST)

पहला हाफ खत्म होने वाला है. मौके दोनों टीमों को मिले और दोनों ही टीमों ने गंवाए. एटीके खुशकिस्मत रही कि उने कोई गोल नहीं खाया क्योंकि  केरला के पास गोल करने के कई सुनहरे मौके थे और कुछ मौके तो  बस किस्मत के सहारे से बचे. बरहाल पहले हाफ का खेल खत्म हो चुका है . स्कोर 0-0 से बराबर है. 

20:12 (IST)

और इस बार एटीके के जयेश राणे ने गोल मिस कर दिया. बेहतरीन क्रॉस मिला था उन्हें . केरला का गोलकीपर भी अपनी जगह से काफी आगे आ गया था लेकिन जयेश राणे का हेडर ही सही जगह पर नहीं लगा. यह गोल अगर नहीं हो सका तो यह केरला की टीम की किस्मत ही है. एटीके की टीम अब अच्छे मूव बना रही है.

20:07 (IST)

इस बार अरिंदम भट्टाचार्य यानी एटीके के गोलकीपर को बेहतरीन बचाव..सीध गोलपोस्ट पर समद का दोरदार  शॉट था लेकिन अरिंदम ने अपनी दाईं और गिरते हुए फुर्ती के साथ गोल का बचाव किया. अरिंदम की जितनी तारीफ की जाए वह कम है.35वें मिनट में स्कोर अब भी 0-0 की बराबरी पर है.

20:02 (IST)

30 मिनट का वक्त  हो चुका है. केरला ब्लास्टर्स के खिलाड़ी लगातार दोनों विंग्स से अटैक कर रहे हैं लेकिन अभी तक उनकी कोशिश गोल में तब्दील नहीं हो सकी है. कहने को तो स्कोर अभी 0-0 से बराबर है लेकिन अगर गहराई से देखें तो केरला ब्लास्टर्स भारी पड़ती नजर आ रही है.

19:58 (IST)

19:53 (IST)

केरला ब्लास्टर को एक ौर मौका मिला लेकिव वह भी जाया गया. लैनजाराटो को एक ओपन गोल मिला लेकिन उन्होंने इस गंवा दिया. ऐसा गोल मिस होने की उम्मीद नहीं की जा सकती.बहरहाल पोपलांटिक को टेकल किया गया गलत तरीके से और अल मैमिनी को यलो कार्ड दिखाय गया पांचवें सीजन का यह पहला यलो कार्ड.

19:44 (IST)

शुरुआत में एटीके ने हावा होने की कोशिश की थी. जयेश राणे गेंद को लेकर काफी आगे निकले भी थे लेकिन उसके बाद से केरला की टीम ही हावी रही है. पोपलाटनिक ने दो बार गोलपोस्ट पर शॉट लगाने की कोशिश की है हालांकि वह गोल में तब्दील तो नहीं हो सकी है लेकिन दबाव बनाने में कामयाब रहे हैं. बहरहाल केरला को एक कॉर्नर मिला, पोपलाटनिक का जोरदार हेडर और बाल-बाल बची  एटीके. गोल होते-होते रह गया.

19:37 (IST)

बहुत अच्छा मौका बना केरला ब्लास्टर्स के लिए . शानदार क्रॉस लेकिन उस् भुना नहीं सके केरला ब्लास्टर्स के खिलाड़ी. स्लोवानिया के खिलाड़ी पोपलाटनिक का हेडर निशाने से भटका.

19:34 (IST)

और इसी के साथ मुकाबला शुरु हो चुका है. दोनों ही टीमें अपना शुरुआती पोजिशन बनाने की कोशिश में लगी हैं.. एटीके ने शुरुआत में ही हमला किया . स्पीड भी दिखाई लेकिन कोई मौका नहीं  बन सका.

19:25 (IST)

इंडियन सुपर लीग यानी आईएसएल के पांचवें सीजन का आगाज ब से थोड़ी ही देर में होने वाला है. पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन एटीक और केरला ब्लास्टर के बीच होने वाला है. केरला ब्लास्टर्स दो बार की रनर अप है जबकि एटीके ने दो बार यह चैंपियनशिप अपने नाम की है.

19:24 (IST)

नमस्कार..फर्स्टपोस्ट हिंदी पर आपका स्वागत है.

भारत में फुटबॉल की दुनिया में बदलाव लाने वाली इंडियन सुपर लीग के पांचवें सीजन का आगाज शनिवार के होने वाला है. यह सीजन अबकर का सबसे लंबा सीजन होगा. यह अबतक का सबसे लंबा सीजन होगा.

पूर्व चैंपियन एटीके और दो बार के उप विजेता केरल ब्लास्टर्स के बीच   कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम होने वाले मैच के साथ ही इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट के लंबे सीजन की शुरुआत होगी.


आईएसएल के पांचवें सीजन में दस टीमों के बीच खिताब के लिए मुकाबला होगा. आईएसएल-पांच अब तक का सबसे लंबा सत्र होगा जो छह महीने तक चलेगा जिसमें बीच में टीमों को तीन बार विश्राम का मौका मिलेगा. टूर्नामेंट में पहला ब्रेक आठ अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक हुोगा. इसके बाद दूसरा ब्रेक 12 नवंबर से 20 नवंबर और सबसे आखिर में 17 दिसंबर से ब्रेक होगा. जिस समय टीम एएफसी एशिया कप की तैयारी करेगी. अब तक पूरा शेड्यूल जारी नहीं किया गया है, हालांकि इस साल के मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इस बार टूर्नामेंट में कोई ओपनिंग सेरेमनी नहीं होगी.