view all

आईएसएल 2018-19: दो और मैचों में नॉर्थईस्‍ट के लिए नहीं खेल पाएंगे रेहनेश, निलंबन बढ़ा

रेहनेश को एटीके के खिलाड़ी (गर्सन विएरिया) के खिलाफ आक्रामक बर्ताव के लिए रेहनेश को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया था

FP Staff

नॉर्थईस्‍ट युनाइटेड को गुरुवार को जमशेदपुर एफसी के खिलाफ घर में एक अहम मुकाबला खेलना है, लेकिन इस बड़े मुकाबले से पहले टीम को झटका लगा. खराब आचरण के चलते अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने नॉर्थईस्‍ट युनाइटेड के गोलकीपर टीपी .रेहनेश पर दो और मैचों का प्रतिबंध लगा दिया है. रहनेश पर चार अक्टूबर को आईएसएल मैच के दौरान उनके खराब आचरण के लिए पहले एक मैच का प्रतिबंध लगाया गया था, बाद में अनुशासन समिति ने उन पर दो और मैचों का प्रतिबंध लगाया. साथ ही रेहनेश को दो लाख रुपए जुर्माना भी भरना होगा.रेहनेश को  एटीके के खिलाड़ी (गर्सन विएरिया) के खिलाफ आक्रामक बर्ताव के लिए रेहनेश को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया था. चार अक्‍टूबर को नॉर्थईस्‍ट और एटीके के बीच खेले गए मुकाबले की वीडियो फुटेज देखने के बाद समिति ने माना कि रेहेनेश ने मेजबान टीम के गोलकीपर गेर्सोन विएरा के खिलाफ हिंसात्मक रवैया अपनाया था. नॉर्थईस्‍ट और जमदेशपुर दोनों ही टीमें बेहतरीन प्रदर्शन के दम मे क्रमश तीसरे और चौथे स्‍थान पर चल रही है और गुरुवार के मैच में मिली जीत टीम की इस पोजीशन को भी प्रभावित करेगी.


नॉर्थईस्‍ट ने तीन में से दो मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं, जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा और इसी के साथ उनके कुल 7 अंक हैं, जबकि जमशेदपुर  3 में से 1 जीत और दो ड्रॉ मुकाबलों में कुल 5 अंकों के साथ चौथे पायदान पर हैं और ऐसे में रेहनेश पर प्रतिबंध लगना टीम के लिए बड़ा हो सकता है. रेहनेश की गैरमौजूदगी में पवन कुमार के कंधों पर  विपक्षी टीम के अटैक को रोकने को जिम्‍मेदारी होगी.

एजेंसी इनपुट के साथ