view all

आईएसएल 2018-19, जमशेदपुर एफसी बनाम एफसी गोवा: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

मुकाबला जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्टेडियम में खेला जाएगा

FP Staff

मेजबान जमशेदपुर एफसी का इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन में गुरुवार को जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स मैदान पर एफसी गोवा से सामना होगा, जो अपने स्टार स्ट्राइकर फेरान कोरोमिनास के बगैर मैदान पर उतरेगी. ऐसे में मेजबान टीम का लक्ष्य अब तक इस सीजन में छह गोल कर चुके कोरो की गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर पूरे तीन अंक हासिल करने का होगा.

कोरो ने बीते सीजन में गोवा के लिए डेब्यू किया था और यह पहला मौका होगा, जब वह गोवा के लिए कोई आईएसएल मैच नहीं खेल रहे होंगे.जमशेदपुर एफसी के कोच सेसर फेरांडो भी मानते हैं कि कोरो के बगैर भी गोवा की टीम काफी मजबूत है.फेरांडो की टीम ने पांचवें सीजन का अपना अभियान मुंबई सिटी एफसी के खिलाफ जीत से शुरू किया था, लेकिन इसके बाद से यह टीम बेंगलुरु एफसी, एटीके, नार्थईस्ट युनाइटेड और केरला के खिलाफ ड्रॉ खेल चुकी है.


मैच की जगह

मुकाबला जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्टेडियम में खेला जाएगा.

मैच का समय

मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा

यहां देखें मैचों का लाइव प्रसारण

हिंदी के लिए- स्टार स्पोर्टस2 (हिंदी)/HD

इंग्लिश के लिए - स्टार स्पोर्टस2/HD

लाइव स्ट्रीमिंग

सभी मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रही है.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरी सीरीज में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे