view all

आईएसएल 2018-19 : दो गोल से पिछड़ने के बावजूद केरला ब्लास्टर्स ने जमशेदपुर को बराबरी पर रोका

केरला ने स्लाविस्ला स्टोजानोविक द्वारा 71वें और अपने स्टार सीके विनीत द्वारा 86वें मिनट में किए गए गोलों की मदद से हार टाल दी

FP Staff

दो बार इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का फाइनल खेल चुकी केरला ब्लास्टर्स टीम 71वें मिनट तक दो गोल से पिछड़ रही थी, लेकिन इसके बाद 15 मिनट के भीतर उसने दो गोल करते हुए सोमवार को जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स मैदान पर खेले गए सीजन-5 के एक रोमांचक मुकाबले में मेजबान जमशेदपुर एफसी को 2-2 की बराबरी पर रोक दिया.

मेजबान टीम के लिए मैच का पहला गोल टिम काहिल ने तीसरे मिनट में किया था, जबकि दूसरा गोल माइकल सुसाइराज ने 31वें मिनट में दागा था. 70वें मिनट तक मेहमान टीम के लिए उम्मीद की कोई किरण नहीं नजर आ रही थी. इस दौरान मेहमान टीम ने एक पेनल्टी भी मिस किया. इसके बाद हुए कुछ बदलावों ने मानो मेहमान टीम में नई ऊर्जा का संचार किया और उसने स्लाविस्ला स्टोजानोविक द्वारा 71वें और अपने स्टार सीके विनीत द्वारा 86वें मिनट में किए गए गोलों की मदद से हार टाल दी.


मेजबान ने मुंबई सिटी एफसी को अपने पहले मैच में हराया था लेकिन इसके बाद उसे बेंगलुरु एफसी से 2-2, एटीके से 1-1 और नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी से 1-1 से ड्रॉ खेलना पड़ा था. दूसरी ओर, केरल की टीम ने सीजन के पहले मैच में एटीके को 2-0 से हराया था, लेकिन इसके बाद उसे मुंबई सिटी एफसी और दिल्ली डायनामोज के खिलाफ अपने घर में ड्रॉ खेलना पड़ा है, लेकिन इस ड्रॉ ने उसे अलग तरह का आत्मविश्वास दिया होगा.

इस मैच के बाद जमशेदपुर 10 टीमों की तालिका में सात अंक लेकर चौथे स्थान पर पहुंच गई है जबकि केरल की टीम चार मैचों से मैचों से छह अंक लेकर सातवें स्थान पर है.