view all

ISL 2018-19 : मुंबई सिटी को उसके घर में हरा जमशेदपुर एफसी ने किया शानदार आगाज

इस मैच में मुंबई ने दो बार गेंद विरोधी गोल के भीतर डाली. लेकिन दोनों बार इसे ऑफसाइड करार दिया गया

FP Staff

जमशेदपुर एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में मुंबई सिटी एफसी को 2-0 से हराकर नए सीजन का शानदार ढंग से आगाज किया. जमशेदपुर के लिए स्पेन के मारियो अर्केस ने 28वें और पाब्लो मोरगाडो ने अतिरिक्त समय में गोल किए.

मुंबई फुटबॉल एरेना’ में मंगलवार को खेले गए इस मैच में मुंबई ने दो बार गेंद विरोधी गोल के भीतर डाली. लेकिन दोनों बार इसे ऑफसाइड करार दिया गया. यह आईएसएल में मुंबई पर जमशेदपुर की लगातार दूसरी जीत है. बीते सीजन में मुंबई में खेलते हुए जमशेदपुर ने मेजबान टीम को 2-0 से हराया था.


इस जीत के साथ ही जमशेदपुर ने मुंबई के ऊपर अपने अजेय अभियान को जारी रखा है. जमशेदपुर एफसी ने बीते साल पहली बार इस लीग में हिस्सा लिया था और मुंबई से दो बार भिड़ी थी. पहले मैच में उसने अपने घर में मुंबई को 2-2 की बराबरी पर रोका था और फिर मुंबई को उसी के घर में 2-1 से हराया था.

इस सीजन में हालांकि दोनों टीमों में काफी बदलाव हुए हैं और ऐसे में उम्मीद थी कि मुंबई अपने घरे में जीत के सिलसिले के साथ शुरुआत करेगी, हालांकि हुआ इससे उलट. ऐसा लग रहा था कि पहला गोल होने में अभी वक्त लगेगा लेकिन तभी मारियो ने काल्वो सोवराडो द्वारा बाएं फ्लैंक से बॉक्स के अंदर मिले एक शानदार पास पर हेडर के जरिए गोल करते हुए नजारा ही बदल दिया. जब लगा कि मैच 1-0 के स्कोर पर ही समाप्त होगा, लेकिन मोरगाडो ने सर्गियो फर्नांडेज की मदद से 95वें मिनट में गोल करते हुए अपनी टीम को 2-0 से आगे कर दिया.

प्रतिबंध के कारण हालांकि जमशेदपुर को ऑस्ट्रेलिया के टिम काहिल और गोलकीपर सुब्रत पॉल की सुविधाएं नहीं मिलीं, लेकिन फिर भी उनकी टीम ने अपने स्टार खिलाड़ियों की कमी नहीं अखरने दी. जमशेदपुर ने इस साल स्पेनिश क्लब एटलेटिको मेड्रिड के पूर्व मैनेजर सीजर फर्नांडो को अपना कोच नियुक्त किया है.