view all

ISL 2018-19 : नए सीजन के पहले मुकाबले में पुणे सिटी से भिड़ेगी दिल्ली डायनामोज

दिल्ली डायनामोज की टीम पांचवें सत्र का आगाज एफसी पुणे सिटी के खिलाफ जीत से करना चाहेगी

Bhasha

दिल्ली डायनामोज की टीम हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में बुधवार को नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पांचवें सत्र का आगाज एफसी पुणे सिटी के खिलाफ जीत से करना चाहेगी. दिलचस्प बात यह है कि पिछले सत्र में दिल्ली के कोच रहे मिग्वेल एंजेल पुर्तगाल इस बार पुणे की कमान संभाल रहे हैं. पिछले सत्र के बाद पुर्तगाल ने डायनामोज छोड़ दिया था और अब एफसी पुणे सिटी से जुड़ गए हैं. स्पेनिश कोच की देखरेख में डायनामोज की टीम बीते सत्र में आठवें स्थान पर रही थी

दिल्ली की टीम ने पुर्तगाल के स्थान पर एक अन्य स्पेनिश जोसेफ गोम्बाउ को अपना कोच बनाया है. जोसेफ ने इस टीम के विदेशी खिलाड़ियों की फौज को नए सिरे से खड़ा किया, जिससे कि वे टीम में शामिल प्रतिभाशाली भारतीय खिलाड़ियों के साथ बेहतर तालमेल बना सकें।


गोम्बाउ ने कहा, ‘हर किसी का मकसद जीतना है और मेरा मकसद भी यही है. हम शुरुआत से प्रतिस्पर्धी टीम के तौर पर गिने जाना चाहते हैं.’ गोम्बाउ ने अपने देश के चार खिलाड़ियों के साथ नए सीजन के लिए करार किया. मार्कोस तेबार इनमें से सबसे चर्चित नाम हैं. तेबार बीते सीजन में पुणे के लिए खेले थे और अब वह दूसरी बार दिल्ली के लिए खेलते दिखेंगे. बीते सीजन में मिडफील्ड में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और अब उनसे यही उम्मीद है कि वह अपनी पुरानी टीम के खिलाफ भी चमकदार खेल जारी रखेंगे.

गोम्बाउ ने कहा, ‘मार्कोस काफी अच्छे खिलाड़ी हैं. वह किसी योजना को अमली जामा पहना सकते हैं. एक अच्छा इंसान होने के अलावा वह हर किसी से दोस्ताना हैं और भारतीय खिलाड़ियों को उनका साथ काफी पसंद आ रहा है. खुले मन वाला ऐसा खिलाड़ी टीम के लिए बेहद जरूरी होता है.’

पुणे के कोच पुर्तगाल के समाने अपनी पुरानी टीम को शिकस्त देने की चुनौती होगी. पुणे सिटी के पास कई स्टार खिलाड़ी हैं और पुर्तगाल के पास आक्रमण पंक्ति में चयन के लिए काफी विकल्प है.  पुर्तगाल ने कहा, ‘मेरे लिए यह एक अलग तरह की चुनौती है. दिल्ली का धन्यवाद. पिछले सत्र में मैं उनसे करार करके मैं खुश था, लेकिन अब मैंने पुणे के साथ करार कर लिया है. मुझे पुणे पर भरोसा है. हमारे पास अच्छे खिलाड़ी हैं. हम सुधार की कोशिश करेंगे. यह आसान नहीं होगा, लेकिन हमें अपनी रणनीति पर भरोसा है.’

पुणे के लिए एलिलियानो अल्फारो और मार्सेलिनियो काफी अहम साबित होंगे. इनकी जोड़ी खतरनाक है और बीते सत्र में इन्होंने इसे साबित भी किया है. दिल्ली के डिफेंस को इनसे काफी सावधान रहने की जरूरत है. इसके अलावा तेजतर्रार विंगर अशिक कुरुनियन और निखिल पुजारी अलग-अलग छोर पर पुणे के लिए जिम्मेदारी संभालेंगे. दिल्ली के फुल बैक खिलाड़ियों को इन्हें रोकने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाना होगा.