view all

ISL 2018-19, Bengaluru FC vs Kerala Blasters FC : कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

इस सीजन में केरला के दिन खराब चल रहे हैं और ऐसे में वह बेंगलुरु को उसके ही घर में हराने के लिए प्रेरणा की तलाश में है

FP Staff

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन में बुधवार को बेंगलुरु श्री कांतिरावा स्टेडियम में केरला ब्लास्टर्स का सामना मेजबान बेंगलुरु एफसी से होगा. दोनों टीमों के बीच की प्रतिस्पर्धा काफी रोचक रही है, लेकिन इस सीजन में केरला के दिन खराब चल रहे हैं और ऐसे में वह बेंगलुरु को उसके ही घर में हराने के लिए प्रेरणा की तलाश में है. मौजूदा सीजन में बेंगलुरु ने 13 मैचों से 30 अंक लेकर प्लेऑफ में जगह बना ली है, लेकिन केरला की टीम 14 मैचों से 10 अंक लेकर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है.

बेंगलुरु के कोच चार्ल्स कुआडार्ट ने कहा, ‘हम टॉप पर इसलिए हैं क्योंकि हमने इसके लिए काफी मेहनत की है. हमने रिस्क लिए हैं, लेकिन हम हम जानते थे कि हम रिस्क ले रहे हैं. इसका नतीजा यह हुआ कि आज हम तालिका में टॉप पर हैं.’


बेंगलुरु की टीम मीकू की वापसी से मजबूत हुई है और साथ ही साथ नए खिलाड़ी विंगर-मिडफील्डर लुइसमा विला भी उसे मजबूती प्रदान करेंगे. बेंगलुरु को हालांकि इस बात की चिंता सता रही होगी कि उसके कप्तान सुनील छेत्री लंबे समय से गोल नहीं कर सके हैं. 600 से अधिक मिनट मैदान पर बिताने के बाद भी छेत्री विपक्षी टीम का पोस्ट भेद नहीं सके हैं.

मैच की जगह

मुकाबला बेंगलुरु के श्री कांतिरावा स्टेडियम में होगा

मैच का समय

मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा

यहां देखें मैचों का लाइव प्रसारण

हिंदी के लिए- स्टार स्पोर्टस2 (हिंदी)/HD

इंग्लिश के लिए - स्टार स्पोर्टस2/HD

लाइव स्ट्रीमिंग

सभी मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रही है.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरे टूर्नामेंट में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे.