view all

आईएसएल 2018-19 : ओग्बेचे की हैट्रिक ने दिलाई नार्थईस्ट को चेन्नइयन एफसी पर रोमांचक जीत

इस मैच के हीरो नार्थईस्ट के रोवलिन बोर्गेस रहे, दूसरे हाफ के 54वें मिनट में शानदार गोल कर टीम को जीत दिलाई

FP Staff

नार्थईस्ट युनाइटेड ने गुरुवार को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन में उतार-चढ़ाव भरे मैच में मेजबान चेन्नइयन एफसी को उसके घर में 4-3 से हरा दिया. इस मैच के हीरो नार्थईस्ट के नार्थईस्ट के कप्तान बार्थोलोमेव ओग्बेचे और रोवलिन बोर्गेस रहे. बार्थोलोमेव ओग्बेचे ने हैट्रिक लगाई, जबकि पांचवें मिनट में ही आत्मघाती गोल कर चेन्नइयन को बढ़त दिलाने वाले बोर्गेस ने दूसरे हाफ में 54वें मिनट में शानदार गोल कर इसकी भरपाई की और टीम को जीत दिलाई.

चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए इस मैच के पहले हाफ में कुल छह गोल हुए और दोनों टीमें पहले हाफ के अंत में 3-3 की बराबरी पर रहीं, लेकिन बोर्गेस ने दूसरे हाफ में नार्थईस्ट के लिए गोल कर उसे इसी सीजन की दूसरी जीत सौंपी. इस मैच में पहले हाफ में ऐसा लग रहा था कि गोलों की बारिश हो रही हो, दूसरे हाफ में हालांकि सिर्फ एक ही गोल हुआ जिसने इस मैच का विजेता तय किया.


पांचवें मिनट में बोर्गेस ने नार्थईस्ट के लिए आत्मघाती गोल किया. कुछ देर बाद चेन्नइयन ने अपना दूसरा गोल किया.15वें मिनट में थोई सिंह ने इसाक वानमाल्सावमा की मदद से एक सुंदर गोल करते हुए चेन्नई को 2-0 से आगे कर दिया. इसाक ने बिना देरी किए थोई को सटीक पास दिया, जिस पर उन्होंने स्लाइड करते हुए एक दर्शनीय गोल किया. मेजबान टीम ने 32वें मिनट में एक और गोल किया. चेन्नई के लिए तीसरा गोल थोई सिंह ने किया. यह थोई का इस मैच में दूसरा गोल था.

नार्थईस्ट के कप्तान बार्थोलोमेव ओग्बेचे ने 29वें मिनट में अपना पहला गोल किया. ओग्बेचे ने 37वें और 39वें मिनट में दो लगातार गोल करते हुए स्कोर 3-3 कर दिया. मेहमान टीम का दूसरा गोल ओग्बेचे ने अकेले दम पर किया जबकि दूसरे गोल में गालेघो ने उनकी मदद की. इस तरह ओग्बेचे ने पांचवें सीजन की पहली हैट्रिक पूरी की.

बोर्गेस ने अपनी गलती की भरपाई करते हुए नार्थईस्ट को एक गोल से आगे कर दिया. गेंद दाईं छोर से बॉक्स में आई थी जिसे चेन्नई के डिफेंडर ने क्लीयर करते हुए बाहर भेजा लेकिन दुर्भाग्यवश गेंद बोर्गेस के पास गई जिन्होंने शानदार तरीके से गेंद को नेट में डाल मेहमान टीम को 4-3 से आगे कर दिया.

इस जीत के साथ ही नार्थईस्ट की टीम अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है. उसने इस मैच को मिलाकर तीन मैचों में दो जीत और एक ड्रॉ के साथ कुल सात अंक अपने खाते में डाल लिए हैं. वहीं चेन्नई की टीम अंकतालिका में सबसे नीचे 10वें स्थान पर है