view all

आईएसएल 2017, मुंबई सिटी और एफसी गोवा, highlights: मेजबान मुंबई ने गोवा को दी 2-1 से मात

मुंबई की इस सीजन की पहली जीत

FP Staff
22:03 (IST)

22:00 (IST)

इसी के साथ मुकाबला खत्म हुआ. मेजबान मुंबई ने 2-1 से गोवा को मात देकर इस सीजन की पहली जीत दर्ज कर ली है.

21:52 (IST)

21:51 (IST)

मुंबई का पलटवार..खेल के आखिरी कुछ मिनट्स में मेजबान टीम का जोरदार आक्रमण. थिआगो सांतोस में जोरदार गोल दाग कर मेजबान टीम को 2-1 की बढ़त दिला दी है.  रोमांचक खेल 

21:48 (IST)

और अब गोवा की टीम का गोल..मैन्युअल अराना ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए मुंबई के डिफेंस को चीर कर रख दिया. गोवा की टीम ने ने बराबरी कर ली है. स्कोर अब 1-1 हो गया है. मेजबान टीम के फैंस में सन्नाटा छा गया है.

21:42 (IST)

80वें मिनट में एमना और बलवंत ने जोरदार मूव बनाया . गोवा की डिफेंस को चकमा तो दिया लेकिन पूरी तरह से चकमा नहीं दे सके . स्कोर अब भी मेजबान मुंबई के पक्ष में 1-0 है.

21:40 (IST)

21:33 (IST)

जाकिर को चोट लगी है , वह मैदान पर गिर गए हैं. खेल रुक गया. उन्हें स्ट्रेचर पर लेटाकर मैदान से बाहर ले जाया जा रहा है. उम्मीद है कि यह चोट ज्यादा गहरी ना हो..स्कोर अब भी 1-0 है. मेजबान टीम की बढ़त बरकरार है.

21:29 (IST)

21:26 (IST)

21:25 (IST)

और यह गोल...मुंबई के लिए एवर्टन सांतोस ने आखिरकार गोल दाग कर मेजबान टीम को बढ़त दिला दी है. मुंबई की टीम के लिए यह इस सीजन का पहला गोल है. घरेलू दर्शक खुशी से झूम उठे हैं. मुंबई की टीम 1-0 से आगे हैं.

21:21 (IST)

21:21 (IST)

60 मिनट का खेल हो चुका है लेकिन ्भी तक कोई भी टीम गोल करने में कामयाब नहीं हो सकी है. गोवा की टीम अब  बॉल पर ज्यादा कब्जा बनाए हुए है लेकिन इसका कोई फायदा अभी तक नहीं हो सका है.

21:12 (IST)

21:09 (IST)

हाफ टाइम के बाद भी दोने टीमें अपना खाता खोलने की कोशिश में जुटी हैं लेकिन कामयाबी नही मिल पा रही है. मुंबई ने जकीर की जगह पर राजू को अंदर बुलाया है

20:49 (IST)

मध्यांतर हो चुका हो स्कोर है 0-0

20:48 (IST)

हॉफ टाइम का वक्त खत्म हो चुका है अब तीन मिनट का एक्ट्रा टाइम चल रहा है , कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी है. खेल की शुरूआत में गोवा ने कुछ अच्छे पास बनाए थे लेकिन बाद में मुंबई ने उन्हें रोक दिया. आखिरी मिनट में गोवा को गोल करने का बोहतरीन मौका था लेकिन मुंबई के गोलकीपर राजू गायकवाड़ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल को बचाया. 

20:38 (IST)

35 मिनट का खेल हो चुका है . दोनों ही टीमें कोशिश कर रही हैं. हालांकि अब तक 68 फीसदी गेंद पर गोवा की टीम ने गेंद पर कब्जा रखा है लेकिन इसका कोई फा.यदा नहीं उठा सकी है गोवा की टीम.

20:24 (IST)

खेल के 23 वें मिनट में बाल बाल बची गोवा की टीम . लगभग सेल्फ गोल होने ही बाला था लेकिन किस्मत वाले रहे कि गोल नहीं हो सका. मुंबई की टीम अपने घरेलू दर्शकों के सामने आक्रामक खेल दिखा रही है.

20:10 (IST)

मुकाबला शुरू हो चुका है. मुंबई को पहले मुकाबले में बेगलुरू ने 2-0 से हराया था. वहीं दूसरी ओर गोवा ने रोमांचक मुकाबले में चेन्नइयन एफसी को  मुकाबले में 3-2 से हराया था. ऐसे में अपने घरेलू मैदान पर मुंबई को आज जीत की तलाश होगी. 

19:56 (IST)

थोड़ी ही देर में मुकाबला शुरू होने वाला है

19:51 (IST)

इंडियन सुपर लीग में आज मुंबई एफसी और गोवा के बीच मुकाबला खेला जाना है. मुबई की टीम में इस टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला हार चुकी है जबकि गोवा ने इस सीजन की शुरूआत जीत के साथ की है.

19:47 (IST)

नमस्कार, फर्स्टपोस्ट हिंदी पर आपका स्वागत है. 

आईएसएल में शनिवार को मुंबई सिटी एफसी और एफसी गोवा आमने सामने होगी.

मुंबई का आईएसएल का सफर वैसा नहीं रहा जौसा वह चाहते थे. मुंबई एफसी को अपने पहले मैच में बेंगलुरू एफसी के खिलाफ उसके घर में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था.  पहली हार के बावजूद मुंबी के कोच को भरोसा है शनिवार को उनकी टीम अपने घर में नए रूप में दिखेगी और पुरानी गलतियां नहीं दोहराएगी.


मुंबई सिटी अपने पहले मैच में अपनी आक्रमण की रणनीति को सही तरीके से लागू नहीं करने में नाकाम रही थी. बेंगलुरू गोलपोस्ट पर उसने कम ही अटैक किए. अब जबकि वह अपना दूसरा मैच घर में खेल रही है, उम्मीद है कि उसकी फ्रंट लाइन बेहतर खेल दिखाएगी.

दूसरी ओर, एफसी गोवा को इस मैच में एड्रियन कोलुंगा की कमी खलेगी लेकिन कोच सर्गियो लोबेरा की टीम ने अपने पहले मैच मे चेन्नयन एफसी के खिलाफ अपने इस स्पेनिश अटैकर के बगैर ही अच्छा खेल दिखाया था. एफसी गोवा ने यह मैच 3-2 से अपने नाम किया था. शुरुआत में ही दो गोल खाने के बाद भी इस टीम ने जीत हासिल की थी. इसलिए इसके स्पेनिश कोच को आक्रमण की नीति पर भरोसा है.