view all

आईएसएल 2017-18: केरल ब्लास्टर्स ने दी मुंबई को उसी के घर में मात

ह्यूम के पहले हाफ में किए गए गोल के दम पर केरल ब्लास्टर्स ने आईएसएल में मुंबई सिटी एफसी को उसी के मैदान पर 1-0 से शिकस्त दी

Bhasha

कनाडाई स्ट्राइकर इयान ह्यूम के पहले हाफ में किए गए गोल के दम पर केरल ब्लास्टर्स ने आईएसएल में मुंबई सिटी एफसी को उसी के मैदान पर 1-0 से शिकस्त दी.

मुंबई फुटबाल एरेना में हुए इस मैच में ह्यूम ने यह गोल 23वें मिनट किया और अपनी टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई. उसकी यह बढ़त निर्णायक साबित हुई और ब्लास्टर्स को उसकी लगातार दूसरी जीत मिली.


इससे पहले, दोनों टीमों के बीच कोच्चि में खेला गया मैच 1-1 से ड्रॉ रहा था. मुंबई की तीन मैचों के बाद यह पहली हार है. इस जीत से हासिल तीन अंकों के साथ ब्लास्टर्स के 14 अंक हो गए हैं और वह 10 टीमों की तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गया है. मुंबई के भी 14 अंक हैं लेकिन गोल अंतर में वह बेहतर स्थिति में है इसलिए पांचवें स्थान पर बना हुआ है.

केरल को इस मैच में बढ़त मुंबई की गलती से मिली. उसकी टीम ने लगातार हमले जारी रखे और हर हमले के केंद्र में ह्यूम रहे. लगातार मेहनत का फल ह्यूम को 23वें मिनट में मिला. करेज पेकुसन ने ह्यूम को एक सटीक पास दिया, जिसे गोल में बदलकर उन्होंने अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया.

यह गोल हालांकि थोड़ा विवादित रहा क्योंकि केरल ने फ्रीकिक मिलने के बाद तुरंत इसे लेने का फैसला किया. पेकुसन ने फ्रीकिक ली लेकिन उन्होंने किक अवार्ड होने के स्थान से थोड़ा अलग गेंद रखते हुए किक ली और मुंबई की डिफेंस को चीरते हुए आगे निकल रहे ह्यूम को एक अच्छा पास दिया, जिस पर आईएसएल के टॉप स्कोरर ने गोल करते हुए केरल को बढ़त दिला दी.

नियमों के हिसाब से इस फ्रीकिक का रीटेक होना चाहिए था. यहां रेफरी ने भूल की और लाइंसमैन से भी गलती हुई क्योंकि उसने ह्यूम को ऑफ साइड करार नहीं दिया.