view all

आईएसएल 2017, एफसी गोवा बनाम बेंगलुरु एफसी highlights : 4-3 से गोवा ने जीता मुकाबला

रोमांचक मुकाबले में हुए कुल सात गोल

FP Staff
21:56 (IST)

और इसी के साथ यह रोमांचक मुकाबला खत्म हुआ. इस मैच में कुल सात गोल हुए. मेजबान टीम गोवा ने 4-3 से यह मैच जीत लिया है.

21:39 (IST)

21:30 (IST)

बहरहाल गोवा की टीम ने एक और गोल दाग कर अपनी बढ़त फिर से कायम कर ली है. इस मुकाबले में सात गोल हो चुके है अब तक गोवा की कोशिश अब बेंगलुरू को कोई मौका ना देने की होगी.

21:24 (IST)

21:21 (IST)

बेंगलोर की ओर से एक और गोल. मिकू ने जोरदार खेल दिखाते हुए 60 वें मिनट गोल दागा. अब दोनों टीमे 3-3 की बारबरी पर हैं.

21:18 (IST)

बेंगलुरू के लिए दूसरा गोल. कॉर्नर मिला था एरिक परटलू ने शानदार हेडर के जरिए गोल दाग कर अपनी टीम को एक मौका दिलाया. बेगलुरू की टीम अब 2-3 से पीछे है. 

21:07 (IST)

हाफ टाइम के बाद का खेल शुरू हो चुका है. गोवा की टीम 3-1 से आगे है. मुश्किल में है  बेंगलुरू टीम .

20:51 (IST)

और इसी के साथ पहले हाफ का खेल खत्म हो चुका है. मेजबान गोवा 3-1 से आगे है. बेंगलुरू की टीम के एक खिलाड़ी गुरप्रीत सिंह को रेड कार्ड मिल चुका है. यानी बेंगलुरू की टीम 10 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर है.

20:41 (IST)

एक और गोल गोवा की ओर से.. पेनल्टी मिली थी.लैंजरोटे ने आसानी से गोलकीपर को छकाया और अपनी टीम को 3-1 से आगे कर दिया.

20:34 (IST)

गोवा की ओर से दूसरा गोल. कोरोमिनास ने इस मैच का दूसरा गोल दागा. चार डिफेंडर्स के बीच से गेंद को निकालने में कामयाब रहे और गोल दागा. मेजबान टीम 2-1 से आगे हैं.

20:23 (IST)

20:23 (IST)

और इसी के साथ बेंगलुरू की टीम ने जवाबी गोल दागा. वेनेजुएला के खिलाड़ी मिकू ने जोरदार तरीके से गोवा के डिफेंस को छकाया और अपनी टीम को 1-1 की बराबरी दिलाई.

20:19 (IST)

20:18 (IST)

और यह पहला गोल..मेजबान गोवा  के खिलाड़ी कौरोमिनास ने बेहतरीन तरीके से ड्रिबल करते हुए बेंगलुरू के पांच डिफेंडर्स को पूरी तरह से छकाया. अकले अपने दम पर जोरदार गोल दागा. जबरदस्त गोल ..1-0 से आगे हुई मेजबान गोवा.

20:14 (IST)

12वें मिनटमें  बेंगलुरू गोवा के कप्तान सुनील छेत्री ने अच्छा मूव बनाया लेकिन उन्हें गलत तरीके से रोका गया.कॉर्नर मिला लेकिन एक जोरदार हैडर को गोलकीपर कट्टिमुनी ने रोककर अपनी टीम के लिए गोल बचा दिया. स्कोर अब भी 0-0 है.

20:03 (IST)

20:03 (IST)

गोवा में इस सीजन का याह पहबला मुकाबला शुरू हो चुका है. एफसी गोवा के लिए हालांकि अंकतालिका में शीर्ष पर काबिज और लीग की नई टीम बेंगलुरू को मात देना आसान नहीं होगा और उसके मुख्य कोच सर्गियो लोबेरा इससे अच्छी तरह से वाकिफ हैं

19:56 (IST)

इंडियन सुपर लीग य़ानी आईएसएल में आज का मुकाबला गोवा एफसी और बैंगलुरू एफसी के बीच खेला जाएगा. मैच थोड़ी ही देर में शुरू होने वाला . गोवा के घरेलू मैदान पर मुकाबला होना है.

19:49 (IST)

नमस्कार ..फर्स्टपोस्ट हिंदी में आपका स्वागत है.

22:01 (IST)

21:58 (IST)

एफसी पुणे सिटी 2, मुंबई सिटी 1 

90 मिनट का खेल खत्म होने के बाद एमिलियनो अलफारो ने डिएगो कार्लोस के पास पर एफसी पुणे सिटी को 2-1 से आगे कर दिया. इसके कुछ देर बाद मैच खत्म होने की लंबी सीटी बज गई.
 

21:53 (IST)

एक और गोल, 
एफसी पुणे सिटी ने 2-1 से बढ़त ली

21:38 (IST)

मुंबई सिटी के राजू गायकवाड़ ने पुणे सिटी के कार्लोस को बॉक्स में गिरा दिया जिस पर मेजबान टीम को पेनाल्टी मिली. एमिलियनो अलफारो ने पेनाल्टी पर 74वें मिनट में अपनी टीम को 1-1 से बराबरी दिला दी

21:34 (IST)

एफसी पुणे सिटी ने 1-1 से बराबरी की

21:26 (IST)

ऐसा नहीं है कि एफसी पुणे सिटी हमले नहीं बना पा रहा है. 57वें मिनट में इसाक ने अलफारो को गेंद बढ़ाई, लेकिन अलफारो इस क्रास पर शॉट लगाने में थोड़ी देर कर गए. नतीजा चाहे जो भी हों, लेकिन इसाक और अलफारो का ये प्रयास काफी बेहतरीन था

21:17 (IST)


मुंबई सिटी के पास 48वें मिनट में बढ़त दोगुनी करने का मौका था. मार्सियो रोजारियो को मौका मिला था. उन्होंने कीपर का टेस्ट लिया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. 

21:04 (IST)

दूसरे हाफ का खेल शुरू 

20:54 (IST)


कुछ देर में शुरू होने वाला है दूसरे हाफ का खेल 

20:51 (IST)

20:49 (IST)

पहले हाफ का खेल खत्म
मुंबई सिटी 1, एफसी पुणे सिटी 0

मुंबई में पिछले सप्ताह निरााशजनक परिणाम हासिल करने वाली एफसी गोवा की टीम गुरुवार को अपने घरेलू मैदान फार्तोदा स्टेडियम में इंडियन सुपर लीग में बेंगलुरु एफसी के खिलाफ वापसी करने की कोशिश करेगी.

एफसी गोवा के लिए हालांकि अंकतालिका में शीर्ष पर काबिज और लीग की नई टीम बेंगलुरू को मात देना आसान नहीं होगा और उसके मुख्य कोच सर्गियो लोबेरा इससे अच्छी तरह से वाकिफ हैं. उन्होंने कहा कि बेंगलुरू आईएसएल की सबसे मजबूत टीम है लेकिन उनकी टीम मनचाहा परिणाम हासिल करने के लिए कुछ भी करेगी.


दूसरी तरफ, बेंगलुरू के कोच अल्बर्ट रोका सीजन में मिली अच्छी शुरुआत को जारी रखना चाहेंगे. स्पेन के इस कोच ने हालांकि अपने हमवतन विपक्षी टीम के कोच लोबेरा की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि वह उनका सामना करने के लिए तैयार हैं.