view all

आईएसएल 2017-18: दिल्ली ने ड्रॉ खेलकर गोवा की उम्मीदों को दिया झटका

दिल्ली डायनामोज ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए यहां इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में एफसी गोवा को 1-1 से बराबरी पर रोका

FP Staff

दिल्ली डायनामोज ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए यहां इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में एफसी गोवा को 1-1 से बराबरी पर रोका.

इस ड्रॉ से एफसी गोवा की प्ले ऑफ में जगह बनाने की उम्मीदों को झटका लगा है. एफसी गोवा ने 53वें मिनट में ह्यूगो अदनान बोमोस के गोल की मदद से बढ़त बनाई लेकिन डायनामोज को 81वें मिनट में कालू उचे ने बराबरी दिला दी.


1-1 की बराबरी पर समाप्त हुए इस मैच ने गोवा के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं. इससे उसके आगे जाने की सम्भावना को काफी झटका लगा है क्योंकि कालू उचे द्वारा 81वें मिनट में किए गए गोल से उसे दो अंकों के नुकसान हुआ. गोवा ने हुगो बाउमोस द्वारा 53वें मिनट में किए गए गोल की मदद से बढ़त हासिल की थी. उन्होंने इस बढ़त को बनाए रखने की बहुत कोशिश की थी. उचे एक बेहतरीन गोल कर गोवा को झटका दे दिया.

इस मैच से हासिल एक अंक से गोवा के अब 21 अंक हो गए हैं. वह तालिका में पहले की तरह छठे स्थान पर कायम रहेगी लेकिन उसके आगे जाने की उम्मीदों को झटका लगा है. पहले चरण के मुकाबले में गोवा के हाथों 1-5 से हारने वाली दिल्ली के 15 मैचों से 12 अंक हो गए हैं. इसके साथ वह सम्मान की लड़ाई जीतने में लगी है. काफी लंबे समय के बाद तालिका में 10वें से नौवें स्थान पर पहुंच गई है. यह ड्रॉ इन दोनों टीमों के आईएसएल इतिहास में पहला  ड्रॉ है.