view all

आईएसएल 2017-18, चेन्नइयन एफसी बनाम एटीके: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

मैच रात आठ बजे से कोलकाता के विवेकानंद युवा भारती स्टेडियम में खेला जाएगा

FP Staff

लचर शुरूआत के कारण अंकतालिका में आठवें स्थान पर काबिज मौजूदा चैंपियन एटीके के लिए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में अब हर मैच करो या मरो जैसा है और अब उसे दमदार चेन्नइयन एफसी के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.

टेडी शेरिंगम के पद से हटने के बाद एटीके के अंतरिम कोच बने एशले वेस्टवुड का मानना है कि टीम अब अपने खिताब का बचाव कर सकती है. एटीके ने पिछले तीन साल में दो बार खिताब जीता है लेकिन इस सत्र में वह दस मैचों में 12 अंक के साथ आठवें स्थान पर है.


एटीके के लिए आगे की चुनौती इस सत्र में ज्यादा से ज्यादा जीत हासिल करने की है. उसने अभी तक सिर्फ तीन मैचों में जीत हासिल की है जबकि चार में उसे हार मिली है और तीन मैच ड्रॉ रहे हैं.

चेन्नइयन के कोच जॉन ग्रेगोरी तीन मैचों के प्रतिबंध के बाद वापस मैदान पर आ रहे हैं. मेहमान टीम नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड के खिलाफ अपना आखिरी मैच हार गई थी. ग्रेगोरी ने कहा कि वेस्टवुड के आने से भी उन्हें फर्क नहीं पड़ता.

मैच की जगह

मैच कोलकाता के विवेकानंद युवा भारती क्रीडांगन स्टेडियम में खेला जाएगा

मैच का समय

मैच रात आठ बजे शुरू होगा

यहां देखें मैचों का लाइव प्रसारण:-

हिंदी के लिए- स्टार स्पोर्टस2 (हिंदी)/HD

इंग्लिश के लिए - स्टार स्पोर्टस2/HD

लाइव स्ट्रीमिंग

सभी मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रही है.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप  hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरी सीरीज में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे

(इनपुट-भाषा)