view all

आईएसएल 2017-18, एटीके बनाम केरल ब्लास्टर्स: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

मैच कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम के में रात आठ बजे से खेला जाएगा

FP Staff

गुरुवार को एटीके का सामना केरल ब्लास्टर्स से होगा. एटीके के के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है. इके लिए हालांकि मैच आसान नहीं होने वाला हैक्योंकि उसके काफी खिलाड़ी चोट से जूझ रहे हैं. इस मैच को जीतकर वह किसी तर खुद को लीग में बचाए रखने की कोशिश करेगा.

एटीके के अंतिरम कोच एशेल वेस्टवुड ने जब से कोच की जिम्मेदारी संभाली है तब से वह अपने सभी तीनों मैच हारी है. लेकिन बेंगलुरू एफसी के पूर्व कोच को उम्मीद है कि उनकी टीम के पास आंकड़ों के लिहाज से अभी भी शीर्ष-4 में जाने का मौका है. एटीके की टीम अपने बाकी के बचे सभी मैच जीतती है तो उसके 27 अंक हो जाएंगे और और ऐसे में वह टॉप चार में पहुंच सकती है.


साल्ट लेक स्टेडियम में होने वाले अगले मुकाबले में वेस्टवुड को अपने तीन स्टार खिलाड़ियों के बिना उतरना होगा. मौजूदा विजेता केरला के खिलाफ रोबी कीन, पुर्तगाल के मिडफील्डर जेक्विंहा और वेल्स के मिडफील्डर डेविड कोरेरिल के बिना उतरेगी.

मैच की जगह

मैच कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में खेला जाएगा

मैच का समय

मैच रात आठ बजे शुरू होगा

यहां देखें मैचों का लाइव प्रसारण:-

हिंदी के लिए- स्टार स्पोर्टस2 (हिंदी)/HD

इंग्लिश के लिए - स्टार स्पोर्टस2/HD

लाइव स्ट्रीमिंग

सभी मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रही है.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप  hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरी सीरीज में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे