view all

ISL 2017, 2nd Semifinal 1st leg, FC Goa vs Chennaiyin FC : कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

मैच गोवा के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में शनिवार रात आठ बजे से खेला जाएगा

FP Staff

आईएसएल के चौथे सीजन में शनिवार को सेमीफाइनल के पहले लेग में  चेन्नइयन एफसी और एफसी गोवा का आमना सामना होगा

चेन्नइयन एफसी 32 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया था. चेन्नइयन एफसी के लिए ये सफर शानदार रहा है. 18 मैचों में से उसने नौ मैचों में जीत हासिल की है. उस सिर्फ चार मैचों में हार मिली है वहीं पांच मैच ड्रॉ रहे हैं. अंकतालिका मे वह दूसरे स्थान पर है. वहीं एफसी गोवा को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए आखिरी लीग मैच का इंतजार करना पड़ा. स्पेनिश फारवर्ड फराना कोरोमिनास के दो गोल के दम पर एफसी गोवा जमशेदपुर एफसी को 3-0 से हराकर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. गोवा ने भी नौ मैच में जीत हासिल की लेकिन उसे छह मैचों में हार का सामना करना पड़ा.


इससे पहले एफसी पुणे सिटी और बेंगलुरु एफसी के बीच का मैच ड्रॉ रहा. इस तरह अपने घरेलू मैदान पर अब तक अच्छा रिकॉर्ड नहीं रखने वाली एफसी पुणे सिटी ने दूसरे चरण के मैच को निर्णायक बना दिया.

मैच की जगह

मैच गोवा के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेला जाएगा

मैच का समय

मैच शनिवार को रात आठ बजे शुरू होगा

यहां देखें मैचों का लाइव प्रसारण:-

हिंदी के लिए- स्टार स्पोर्टस2 (हिंदी)/HD

इंग्लिश के लिए - स्टार स्पोर्टस2/HD

लाइव स्ट्रीमिंग

सभी मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रही है.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप  hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरी सीरीज में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे