view all

आईएसएल 2017-18 : जमशेदपुर को 3-0 से हरा एफसी गोवा ने कटाया सेमीफाइनल का टिकट

सेमीफाइनल की चारों टीमों का फैसला हो चुका है, बेंगलुरु, चेन्नइयन, एफसी पुणे सिटी और गोवा ने अंतिम चार में जगह बनाई

FP Staff

फराना कोरोमिनास के दो और मैनुएल लैंजारोटे के एक गोल के दम पर एफसी गोवा ने रविवार को जेआरडी टाटा स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में खेले गए अपने अंतिम लीग मुकाबले में मेजबान जमशेदपुर एफसी को 3-0 से मात देकर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन के सेमीफाइनल में जगह बना ली.

दोनों टीमों के लिए यह मैच एक तरह से करो या मरो का मुकाबला था. गोवा को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इस मैच में जीत या ड्रॉ चाहिए था, वहीं पहली बार लीग में खेल रही जमशेदपुर को सेमीफाइनल में जाने के लिए सिर्फ जीत चाहिए थी. गोवा ने जमशेदपुर से सेमीफाइनल में जाने का मौका छीन लिया. हालांकि पहली बार लीग में उतरने के साथ ही यहां तक सफर जमशेदपुर के लिए अच्छी बात रही है.


सेमीफाइनल की चारों टीमें तय

इसी के साथ सेमीफाइनल की चारों टीमों का फैसला हो चुका है. बेंगलुरु एफसी ने 40 अंकों के साथ पहले, चेन्नइयन एफसी ने 32 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया है. इन दोनों के अलावा गोवा और एफसी पुणे सिटी ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है. दोनों टीमों के 30-30 अंक हैं, लेकिन बेहतर गोल अंतर के कारण गोवा तीसरे और पुणे चौथे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहीं. गोवा की टीम सेमीफाइनल में चेन्नईयन एफसी से भिड़ेगी, जबकि अंकतालिका में शीर्ष पर रहे बेंगलुरु एफसी का सामना एफसी पुणे सिटी से होगा.

सुब्रत पॉल को रेड कार्ड

जमशेदपुर को शुरू में ही झटका लगा जब सातवें मिनट में उसके गोलकीपर सुब्रत पॉल को रेड कार्ड मिला. गोवा के लैंजारोटे ने गेंद दूर खड़े कोरोमिनास को दी, लेकिन गेंद उनसे आगे निकल गई. उसे रोकने के प्रयास में सुब्रत पेनाल्टी बॉक्स के बाहर निकले और गेंद को हाथ लगा दिया. रेफरी ने सुब्रत को रेड कार्ड दिखाने में देरी नहीं की. यहां से मेजबान टीम को दस खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा.

कोरोमिनास ने दागे दो गोल

कोरोमिनास ने 29वें मिनट में मेजबान टीम की मुसीबत को और बढ़ा दिया. कोरोमिनास ने शानदार गोल करते हुए गोवा को 1-0 से आगे कर दिया. दूसरे हाफ में गोवा ने अपने खेल को और बेहतर किया और मेजबान टीम पर अपनी पकड़ को स्कोर 2-0 कर और मजबूत कर लिया. गोवा के लिए दूसरा गोल भी कोरोमिनास ने लैंजारोटे की मदद से 51वें मिनट में किया. गोवा को तीसरे गोल के लिए भी ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा. उसके लिए 69वें मिनट में लैंचारोटे ने टीम का तीसरा गोल किया.

सेमीफाइनल का शेड्यूल

07 मार्च- पहला सेमीफाइनल, पहला लेग- बेंगलुरु एफसी बनाम एफसी पुणे सिटी, रात 8 बजे (पुणे)

10 मार्च- दूसरा सेमीफाइनल, पहला लेग- एफसी गोवा बनाम चेन्नइयन, रात 8 बजे (गोवा)

11 मार्च- पहला सेमीफाइनल, दूसरा लेग- बेंगलुरु एफसी बनाम एफसी पुणे सिटी, रात 8 बजे (बेंगलुरु)

13 मार्च- दूसरा सेमीफाइनल, दूसरा लेग- एफसी गोवा बनाम चेन्नइयन, रात 8 बजे (चेन्नई)