view all

ISL 2017, FINAL, FC Bengaluru vs Chennaiyin FC : कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

फाइनल मैच बेंगलुरु के श्री कांतिरावा स्टेडियम रात आठ में खेला जाएगा

FP Staff

पहली बार इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में खेल रही बेंगलुरु एफसी की टीम शनिवार को यहां चेन्नइयन एफसी के खिलाफ फाइनल खेलने के लिए उतरेगी तो उसका लक्ष्य बड़े मैचों में अपने शानदार रिकॉर्ड को बरकरार रखना होगा

बेंगलुरु एफसी ने पिछले चार सत्र में आई-लीग और फेडरेशन कप जैसे खिताब जीते हैं और अब अगर उसकी टीम चेन्नइयन एफसी को हराने में सफल हो पाती है तो पहली बार आईएसएल का खिताब भी अपने नाम कर लेगी. बेंगलुरु पहली बार आईएसएल में खेल रही और वह फाइनल में जगह बनाने में सफल रही है.


बेंगलुरु ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है और कुल 35 गोल दागे हैं. वह लीग तालिका में पहले स्थान पर रही थी. लीग चरण में उसकी टीम ने 13 मैच जीते थे. वह चार मैच पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी थी और दूसरे स्थान पर रहने वाली चेन्नइयन से आठ अंक आगे थी.

इसका काफी हद तक श्रेय टीम के संयोजन को जाता है क्योंकि टीम के पास अहम जगहों के लिए बड़े खिलाड़ी हैं.

मैच की जगह

मैच बेंगलुरु के श्री कांतिरावा स्टेडियम  में खेला जाएगा

मैच का समय

मैच शनिवार को रात आठ बजे शुरू होगा

यहां देखें मैचों का लाइव प्रसारण:-

हिंदी के लिए- स्टार स्पोर्टस2 (हिंदी)/HD

इंग्लिश के लिए - स्टार स्पोर्टस2/HD

लाइव स्ट्रीमिंग

सभी मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रही है.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप  hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरी सीरीज में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे