view all

आईएसएल 2017-18: गोवा ने पुणे को हारकर प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें रखी बरकरार

फेरान कोरोमिनास के दूसरे हाफ में किए गए दो गोल की मदद से एफसी गोवा ने एफसी पुणे सिटी को 4-0 से करारी शिकस्त दी

Bhasha

फेरान कोरोमिनास के दूसरे हाफ में किए गए दो गोल की मदद से एफसी गोवा ने एफसी पुणे सिटी को 4-0 से करारी शिकस्त देकर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा.

गोवा के लिए इस मैच में जीत जरूरी थी. उसकी तरफ से पहले हाफ में स्पेन के मैनुएल लैंजारोटे (28वें मिनट) ने पेनल्टी पर किया. दूसरे हाफ में फ्रांस के ह्यूगो बोउमोस (47वें मिनट) ने स्कोर 2-0 किया जबकि स्पेन के कोरोमिनास ने 58वें और 65वें मिनट (पेनल्टी) में गोल करके अपनी टीम की बड़ी जीत सुनिश्चित की.


पुणे को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए सिर्फ ड्रॉ की जरूरत थी लेकिन उसके खिलाड़ी शुरुआत से ही लयविहीन दिखे, जिसका फायदा उठाकर गोवा ने पिछली हार का हिसाब बराबर करते हुए पूरे तीन अंक हासिल किए. गोवा के अब 16 मैचों से 24 अंक हो गए हैं और मुंबई सिटी एफसी को पीछे छोड़कर वह छठे स्थान पर पहुंच गया है.

गोवा को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अब अपने दोनों मैच जीतने होंगे. पुणे के 17 मैचों से 29 अंक हैं और वह तालिका में अब भी दूसरे स्थान पर है. अंतिम मैच में उसे हर हाल में जीतना होगा या कम से कम ड्रॉ खेलना होगा.

दोनों टीमों के बीच शुरू से अच्छे प्रयास किए इस बीच 26वें मिनट में पुणे के डिफेंडर आदिल खान ने बाउमोस के गिरा दिया, जिस पर रेफरी ने पुणे के खिलाफ पेनल्टी दे दी और लेंजारोटे ने 28वें मिनट में विशाल कैथ को छकाते हुए अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया. मध्यांतर तक गोवा 1-0 से आगे था.

दूसरे हाफ में गोवा ने 46वें मिनट में एक बेहतरीन मूव बनाया लेकिन कैथ ने एक बार फिर उसे नकार दिया. इसके एक मिनट बाद बोउमोस ने एक बार फिर एक अच्छा मूव बनाया और गोल की तरफ शॉट खेला लेकिन गेंद क्रासबार से टकराकर वापस लौट आई.

बोउमोस ने हालांकि रीबाउंड होकर लौटी गेंद पर त्वरित कार्यवाही की और गोल की तरह शॉट खेला कैथ से उसे रोकने का प्रयास किया. इस प्रक्रिया में उनका हाथ गेंद से लगा भी लेकिन गेंद सीधे पोस्ट में घुस गई. बोउमोस ने यह गोल कोरोमिनास के पास पर किया.

इसके बाद कोरोमिनास ने बोउमोस की मदद से अपना पहला गोल किया. गोवा को 65वें मिनट में फिर से पेनल्टी मिली जिसे कोरोमिनास ने आसानी से गोल में बदला.