view all

इंटरकॉन्टिनेंटल फुटबॉल कप : न्यूजीलैंड ने थामा भारत का जीत का सिलसिला, 2-1 से दी मात

इस मुकाबले में भारत की ओर से एकमात्र गोल सुनील छेत्री ने किया, लेकिन न्यूजीलैंड को हराने के लिए ये नाकाफी था

FP Staff

न्यूजीलैंड ने इंटरकॉन्टिनेंटल कप में शानदार प्रदर्शन कर रही भारतीय फुटबॉल टीम का विजयरथ रोक दिया. मेजबान भारतीय टीम को अपने तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड से 1-2 से हार का सामना करना पड़ा है. भारत ने इससे पहले यहां अपने पहले दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की थी. इस मुकाबले में भारत की ओर से एक मात्र गोल सुनील छेत्री ने किया, लेकिन न्यूजीलैंड को मात देने के लिए ये नाकाफी था. हालांकि छेत्री अपने 100वें अंतरराष्ट्रीय मैच में केन्या के खिलाफ दो गोल दागकर मेजबान टीम को पहले ही टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा चुके हैं.

इस मुकाबले में भारत की ओर से 47वें मिनट में सुनील छेत्री ने गोल कर कीवियों पर बढ़त बना ली, लेकिन चंद सेकेंड बाद ही न्यूजीलैंड ने जवाबी गोल कर 1-1 की बराबरी हासिल कर ली. मैच के 85वें मिनट में न्यूजीलैंड ने फिर भारतीय गोल पोस्ट पर आक्रमण किया और भारत पर 2-1 की बढ़त बना ली. इस गोल के बाद कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी और न्यूजीलैंड ने भारत को 2-1 से मात दे दी.