view all

ओलिंपिक क्‍वालिफायर की तैयारियों के लिए तुर्की में खेलेगी भारतीय महिला फुटबॉल टीम

भारतीय टीम पहला मैच 27 फरवरी को उजबेकिस्‍तान के खिलाफ खेलेगी

FP Staff

भारतीय सीनियर महिला फुटबॉल  टीम तुर्की में 27 फरवरी से तुर्की महिला कप खेलेगी.  भारत को ग्रुप ए में रोमानिया, उजबेकिस्तान और तुर्कमेनिस्तान के साथ रखा गया है जबकि फ्रांस , जोर्डन, नॉर्थन आयरलैंड और मेजबान तुर्की ग्रुप बी में है. ग्रुप चरण में हर टीम एक दूसरे से खेलेगी और जो भी टीम ग्रुप में शीर्ष पर रहेंगी, वो फाइनल में खेलेगी. इसके अलावा तीसरे और चौथे स्‍थान, पांचवें और छठें स्‍थान और सातवें और आठवें स्‍थान के लिए मैच खेले जाएंगे.  य‍ह टूर्नामेंट भारतीय टीम के लिए  अप्रेल में होने वाले एएफसी ओलिंपिक क्‍वालिफायर के दूसरे दौर और अगले माह होने वाले सैफ महिला चैंपियनशिप की तैयारियों का हिस्‍सा हैं.

जनवरी से महिला टीम ने हॉन्‍ग कॉन्‍ग और इंडोनेशिया दौरे और गोल्‍ड कप सहित सात अंतरराष्‍ट्रीय मैच खेले हैं. ऑल इंडिया फुटबॉल फैडरेशन के जनरल सेकेट्री कुशाल दास ने कहा कि ओलिंपिक क्‍वालिफायर के दूसरे दौर से पहले टीम को पूरी तैयारियां मुहैया करवाया लक्ष्‍य है. वहीं टीम के निदेशक और भारत के पूर्व कप्‍तान अभिषेक यादव ने कहा कि अधिक खेलने से टीम महिला टीम का आत्‍मविश्‍वास बढ़ेगा. भारतीय टीम पहला मैच  27 फरवरी को उजबेकिस्‍तान के खिलाफ खेलेगी. दूसरा मुकाबला भारतीय टीम का एक मार्च को तुर्कमेनिस्तान के साथ और तीन मार्च को रोमानिया के साथ ग्रुप  का तीसरा मैच होगा. पांच मार्च को फाइनल सहित प्‍ले ऑफ मुकाबले खेले जाएंगे.