view all

इंडियन सुपर लीग : बेंगलुरु एफसी ने जीत के साथ किया डेब्यू

बेंगलुरु एफसी ने मुंबई को 2-0 से शिकस्त दी

FP Staff

बेंगलुरु एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में शानदार पदार्पण (डेब्यू) करते हुए रविवार को अपने घरेलू कांतिरावा स्टेडियम में स्पेन के एडुआर्डो मार्टिन गर्सिया और कप्तान सुनील छेत्री के गोल की मदद से मुंबई सिटी को 2-0 से हराया.

एडुआर्डो ने 67वें मिनट में गोल करके बेंगलुरू को बढ़त दिलाई, जबकि भारतीय फुटबॉल के पोस्टर बॉय छेत्री ने इंजुरी टाइम में मेहराजुद्दीन वाडू की गलती का फायदा उठाकर स्कोर 2-0 किया. पहले हाफ में दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रही थीं.


बेंगलुरु का इस लीग में यह पहला मैच था. बेंगलुरू ने इसी साल हीरो आई-लीग से आईएसएल का रुख किया है और उसने भारतीय फुटबॉल के तमाम सम्मान हासिल किए हैं. उसके सामने पहले ही मैच में एक ऐसी प्रतिद्वंद्वी टीम थी, जिसने हर सीजन में खुद को साबित किया है. लेकिन बेंगलुरू की टीम मुंबई सिटी के खिलाफ खुद को साबित करने में सफल रही.

मुंबई सिटी की टीम चार बार इंडियन सुपर लीग के सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही है. इस मैच में एक खास बात यह थी कि सुनील छेत्री आईएसएल की अपनी पुरानी टीम मुंबई सिटी के खिलाफ खेलने उतरे. और यही नहीं उन्होंने एक गोल भी दागा.