view all

आईएसएल 2018-19 : फारुख चौधरी के गोल से जमशेदपुर ने नार्थईस्ट को बराबरी पर रोका

इस ड्रॉ से मिले एक अंक की बदौलत हाईलैंर्ड्स नाम से मशहूर मेजबान टीम हालांकि 10 टीमों की तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है

FP Staff

फारुख चौधरी द्वारा दूसरे हाफ की शुरुआत में किए गए शानदार गोल की बदौलत जमशेदपुर एफ ने गुरुवार को गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में खेले गए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के अपने चौथे मुकाबले में हाफ टाइम के बाद से 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही मेजबान नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी को 1-1 की बराबरी पर रोक दिया.

दोनों टीमों का यह चौथा मैच था. इस ड्रॉ से मिले एक अंक की बदौलत हाईलैंर्ड्स नाम से मशहूर मेजबान टीम हालांकि 10 टीमों की तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है. एफसी गोवा सात अंकों और बेहतर गोल अंतर के कारण दूसरे स्थान पर है. बेंगलुरु एफसी के भी सात अंक हैं. जमशेदपुर छह अंकों के साथ चौथे स्थान पर ही बना हुआ है.


मैच का पहला गोल 20वें मिनट में मेजबान कप्तान बाथोलोमेव ओग्बेचे ने किया था. पहली बार आईएसएल में खेल रहे ओग्बेचे का यह पांचवां गोल है. चेन्नइयन एफसी के खिलाफ सीजन की पहली हैट्रिक लगाने वाले ओग्बेचे अपनी टीम को आगे करके फिर से खुश थे लेकिन 49वें मिनट में चौधरी ने पाब्लो मोर्गाडो की मदद से गोल करते हुए स्कोर 1-1 कर दिया.

पहले हाफ में दोनों टीमों ने सावधान शुरुआत की. काफी रस्साकसी के बाद 13वें मिनट में पहला शॉट गोल की ओर गया और यह प्रयास नार्थईस्ट के फेडरिको गालेघो ने किया. उनका यह प्रयास नाकाम गया था, लेकिन 20वें मिनट में ओग्बेचे ने गोल करते हुए मेजबान टीम को 1-0 से आगे कर दिया. इस गोल में गालेघो का योगदान रहा. उनके ही पास पर ओग्बेचे ने यहबेहतरीन गोल किया.

पहले हाफ में तीन मिनट की इंजुरी टाइम में मेजबान टीम के मिस्लाव कोमोर्स्की को काल्वो को कोहनी से मारने के कारण लाल कार्ड मिला. अब मेजबान टीम 10 खिलाड़ियों के साथ खेलने को मजबूर थी. जमशेदपुर ने इसका फायदा 49वें मिनट में उठाया और बराबरी का गोल कर दिया. उसके लिए यह गोल फारुख ने किया और इस गोल में उनकी मदद मोर्गाडो ने की. यह गोल मेजबान टीम के डिफेंडरों की नाकामी का नतीजा था.