view all

आईएसएल 2018-19: जमशेदपुर और नॉर्थईस्‍ट की नजरें प्लेऑफ पर

दोनों टीमें शनिवार को आमने-सामने होंगी

FP Staff

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन में शनिवार को अभी तक अजेय रहने वाली टीम उस टीम के खिलाफ मैदान पर उतरेगी जिसे इस सीजन में उसके घर में अभी तक कोई हरा नहीं पाया है.

नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी अगले मैच में जमशेदपुर एफसी के खिलाफ उसके घर में उतरेगी तो दोनों टीमों का काफी कुछ दांव पर होगा.


अंकतालिका में चौथे स्थान पर कायम जमशेदपुर एफसी का इस सीजन में अटैक दूसरे नंबर का है. उसने अभी तक इस सीजन में 18 गोल किए हैं. उससे ज्यादा बेंगलुरू एफसी के गोल हैं. साथ ही यह सीजर फर्नांडो और नीदरलैंडस के एल्को स्काटोरी की कोचिंग फिलोसिफी का भी टेस्ट होगा.

जमशेदपुर एफसी का मिडफील्‍ड बेहतरीन

नॉर्थईस्ट के कोच स्काटोरी ने कहा कि जमशेदपुर एफसी ने घर में शानदार खेल खेला है, इसलिए यह रोचक मुकाबला होगा. सबसे पहले, मुझे यहां के क्लब की सराहाना करनी होगी. यह क्लब वाकई में फुटबॉल को जीता है. मुझे इनका सेटअप पसंद है. वह अच्छी फुटबॉल खेलना पसंद करते हैं. वह संगठित और अनुशासन में रहते हैं. उनकी टीम साफी संगठित है. उनकी मिडफील्ड शानदार है और उनके डिफेंस में टिरी जैसा दिग्गज है.

दोनों टीमों के विदेशी खिलाड़ी फॉर्म में हैं. बार्थोलोमेव ओग्बेचे, जुआना मासिया, फेड्रिको गालेगो ने नॉर्थईस्ट के लिए अभी तक शानदार खेल खेला है. मेजबान टीम के पास मेमो, मारियो, आर्क्वेस और कार्लोस काल्वो हैं.

दोनों टीमें हालांकि एक-एक विदेशी खिलाड़ी की सेवा नहीं ले पाएंगी क्योंकि जमशेदपुर के सर्गियो सिडोंचा, नार्थईस्ट के अगस्टीन ओक्राह चोट से जूझ रहे हैं.

फर्नांडो ने कहा कि मेरा मानना है कि नॉर्थईस्ट शानदार टीम है. वह अच्छा खेल रहे हैं. उन्होंने अपने आखिरी दो मैचों में जीत हासिल की है, लेकिन हमारी तैयारी उसी तरह से रहेगी जिस तरह से हर मैच में होती हैं. मुझे लगता है कि हम उन्हें हरा सकते हैं. अगर हमें उनके खिलाफ अच्छा खेलना है तो हमें एक ईकाई के तौर पर अच्छा करना होगा.

एक बार फिर सबकी नजर माइकल सोसाइराज पर

सभी की नजरें एक बार फिर माइकल सोसाइराज पर होंगी, जिन्होंने लेफ्ट विंग पर अपने खेल से सभा को हैरान कर दिया है. उन्होंने न सिर्फ गोल किए हैं बल्कि जमशेदपुर के अटैक में अपना अच्छा योगदान दिया है.

आईएसएल में नॉर्थईस्ट ने चार सीजन खेले हैं और इनमें से दिसंबर के महीने में उसने सिर्फ दो मैच जीते हैं. हालांकि इस सीजन में उसके हिस्से आठ मैचों में पांच जीत हैं. अगर वह दिसंबर की सही शुरुआत कर सके तो उनको रोकना मुश्किल हो सकता है.

नॉर्थईस्ट के स्टार स्ट्राइकर ओग्बेचे एफसी गोवा के फरान कोरोमिनास को अच्छी चुनौती दे रहे हैं. दोनों ने अभी तक लीग में आठ-आठ गोल किए हैं और गोल्डन बूट की रेस में आगे हैं. नाइजीरिया के ओग्बेचे जमशेदपुर के खिलाफ अपने गोल की संख्या को बेशक बढ़ाना चाहेगा.

शनिवार को जीत नार्थईस्ट को शीर्ष चार में और मजबूत कर देगी और उसके प्लेऑफ की संभावनाओं को प्रबल कर देगी. यही सीजर फर्नांडो का लक्ष्य होगा, साथ ही वह लगातार तीसरी जीत पर निगाहें टिकाएं होंगे.