view all

आईएसएल 2018-19: मिल्‍स के विजयी गोल के दम पर पुणे ने चखा पहली जीत का स्‍वाद

जमशेदपुर की यह इस सत्र की पहली हार है. वह 11 अंक के साथ अब भी चौथे स्थान पर कायम है.

FP Staff

मैट मिल्स के 86वें मिनट में किए गए गोल के दम एफसी पुणे सिटी ने जमशेदपुर एफसी को 2-1 से हराकर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सत्र में जीत का खाता खोला. पुणे की ओर से मैच का पहला गोल पांचवें मिनट में डिएगो कार्लोस ने दागा, लेकिन जमशेदपुर को 10वें मिनट में सुमित पासी ने कार्लोस काल्वो के एक क्रॉस पर गोल करके बराबरी दिला दी.


मुकाबला 85वें मिनट तक 1-1 की बराबरी पर चल रहा था और मैच बराबरी पर छूटता नजर आ रहा था, तभी मिल्‍स ने मैट स्टैनकोविक के कॉर्नर किक पर विजयी गोल दागकर टीम को सीजन की पहली जीत का स्‍वाद चखाया.

इस जीत के साथ ही पुणे की टीम आठ मैचों से पांच अंक के साथ आठवें स्थान पर पहुंच गई. जमशेदपुर की यह इस सत्र की पहली हार है. वह 11 अंक के साथ अब भी चौथे स्थान पर कायम है.

शुरुआती 20 मिनट रोमांच से भरपूर

इस मैच के पहले हाफ के शुरुआती 20 मिनट एक्शन और रोमांच से भरपूर रहे. जमशेदपुर ने फ्रंट फुट पर शुरुआत की, लेकिन पहली सफलता पुणे को मिली. जमशेदपुर ने भी 10वें मिनट में बराबरी कर ली. पहले 25 मिनटों तक दोनों टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ खूब हमले बोले, लेकिन इसके बाद खेल की रफ्तार कम होती गई.

सीजन की पहली जीत के लिए तरस रही पुणे की टीम ने पांचवें मिनट में ही धमाका करते हुए खाता खोल दिया था. मेजबान टीम के लिए यह गोल डिएगो कार्लोस ने किया और इसमें मार्सेलिन्हो का एसिस्ट था. तीन मैचों के प्रतिबंध के बाद वापसी कर रहे कार्लोस ने जमशेदपुर के स्टार गोलकीपर सुब्रत पॉल को छकाते हुए अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया.

बराबरी को आतुर जमशेदपुर ने दो बार पुणे के गोलपोस्ट पर जोरदार हमला किया लेकिन पुणे के गोलकीपर कमलजीत सिंह ने दोनों मौकों को बेकार कर दिया. बराबरी का गोल करने के लिए हालांकि मेहमान टीम को अधिक इंतजार नहीं करना पड़ा. 10वें मिनट में सुमित पासी ने कार्लोस काल्वो के एक क्रास पर गोल करते हुए स्कोर 1-1 कर दिया. काल्वो का सटीक पास पुणे के कई डिफेंडरों को छकाते हुए बॉक्स में अनमार्क्ड खड़े पासी के पास गया, जिस पर पासी ने हेडर के जरिए गोल करते हुए मैच का रोमांच फिर से वापस ला दिया.

गेंद पर नियंत्रण के लिए संघर्ष

इसके बाद काफी समय तक दोनों टीमों के बीच गेंद पर नियंत्रण के लिए संघर्ष चलता रहा. 43वें मिनट में मार्सेलिन्हो ने एक अच्छा हमला किया लेकिन मेहमान गोलकीपर सुब्रत सावधान थे. पहले हाफ की समाप्ति 1-1 के स्कोर के साथ हुई.

दूसरे हाफ में पुणे ने आक्रामक शुरुआत की. 62वें मिनट के बाद दोनों टीमों की ओर से बदलावों का दौर शुरू हुआ. ड्रॉ की ओर बढ़ रहे मुकाबले में मिल्‍स ने जान डाल दी. मिल्स ने मार्को के कार्नर क्रॉस पर गोल कर मेजबान टीम को आगे कर दिया. मार्को को इंजुरी टाइम में पीला कार्ड मिला.