view all

छेत्री ने की लियोनेल मेसी की बराबरी, इस रिकॉर्ड के साथ निकले सबसे आगे

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में छेत्री 64 गोल करके उनकी बराबरी पर पहुंच गए है

FP Staff

भारतीय फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री ने इंटरकॉन्टिनेंटल कप के फाइनल में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए दो गोल किए.तैंतीस साल के छेत्री का यह 102वां मैच है और इस मैच से पहले उनके नाम 62 अंतरराष्ट्रीय गोल थे.केन्या के . उन्होंने मैच के आठवें और फिर 29वें मिनट में गोल किए. केन्या के खिलाफ अब इन दो गोल से छेत्री कर अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी की बराबरी कर ली. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में छेत्री 64 गोल करके उनकी बराबरी पर पहुंच गए है. दोनों अब संयुक्त रूप से दूसरे स्थाम पर है. इस लिस्ट में सबसे उपर नाम क्रिस्टियानो रोनाल्डो का है जिन्होंने 150 मैचों में 81 गोल किए हैं.

छेत्री प्रति मैच गोल करने की औसत के मामले में मेसी से बेहतर और सक्रिय फुटबॉलरों में सबसे बेहतर हैं. छेत्री का औसत 0.62 गोल प्रति मैच है जबकि मेसी का औसत 0.52 (124 मैचों में 64 गोल) का है. रोनाल्डो का औसत प्रति मैच 0.54 गोल का है. मैच के बाद छेत्री से जब मेसी से बराबरी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मेस्सी और रोनाल्डों से मेरी तुलना करना सही नहीं है. मैं उन दोनों खिलाड़ियों का बड़ा प्रशंसक हूं. वे काफी बड़े खिलाड़ी हैं. मैं अपने देश के लिए अधिक से अधिक गोल करना चाहता हूं. ’