view all

10 साल में अपनी बेस्ट रैंकिंग पर भारतीय फुटबॉल टीम

6 स्थान की लंबी छलांग लगाते हुए 129वें नंबर पर पहुंचा

FP Staff

भारतीय फुटबॉल टीम ने 2017 में फीफा की ताजा वर्ल्ड रैंकिंग में 6 स्थान की लंबी छलांग लगाते हुए 129वां स्थान हासिल किया है, जो पिछले 10 वषों में उसकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग भी है.

इससे पहले साल 2005 में भारत 127वें स्थान पर था. भारत ने दो साल में 42 स्थान की छलांग लगाई है. पिछले एक साल में भारत ने 11 मैचों में नौ में जीत हासिल की है. उसने पिछले साल सितंबर में अपने से उच्च रैंकिंग टीम प्यूर्टो रिको को हराया था.


भारत के अलावा सऊदी अरब ने भी 6 स्थान की लंबी छलांग लगाते हुए वर्ल्ड रैंकिंग में 48वां स्थान हासिल किया.

एआईएफएफ के महासचिव कुशाल दास ने कहा कि इस रैंकिंग की बदौलत दुबई में 2019 में होने वाले एशियन कप क्वालिफायर के इसी महीने होने वाले ड्रॉ में भारत को दूसरे ग्रुप में जगह बनाने में मदद मिलेगी.