view all

पिछले 20 साल में फीफा की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर टीम इंडिया

ताजा विश्व रैंकिंग में 101वें स्थान पर पहुंची भारतीय टीम

Bhasha

भारतीय फुटबॉल टीम ने हाल ही में अच्छा प्रदर्शन किया है और इसका फायदा उन्हे रैंकिंग में भी हुआ है. कंबोडिया और म्यांमा के खिलाफ हाल में पॉजीटिव रिजल्ट हासिल करने के बाद भारतीय फुटबॉल टीम फीफा की ताजा विश्व रैंकिंग में लंबी छलांग लगाकर 101वें स्थान पर पहुंच गई है. जो पिछले 20 से अधिक वषरें में उसकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हैं.


भारत पिछले महीने तक 132वें स्थान पर था लेकिन कंबोडिया के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच में 3-2 और म्यांमा के खिलाफ एएफसी एशिया कप क्वालीफायर में 1-0 की जीत से वह 31 पायदान की लंबी छलांग लगाने में सफल रहा.

इससे भारत दो दशक के बाद पहली बार शीर्ष 100 में जगह बनाने के करीब पहुंच गया है. भारत की सर्वश्रेष्ठ फीफा रैंकिंग 94 है जो उसने फरवरी 1996 में हासिल की थी. इसके अलावा भारत नवंबर 1993 में 99वें और अक्बटूर 1993, दिसंबर 1993 और अप्रैल 1996 में 100वें नंबर पर रहा था.

पिछले दो सालो में भारतीय टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. इस बीच उसने 13 मैच खेले और इनमें से 11 में जीत दर्ज की. इस बीच उसने कुल 31 गोल किये.