view all

भारतीय फुटबॉल टीम को फीफा रैंकिंग में दो स्थान का फायदा

पेरू और स्पेन की टीमें शीर्ष- 10 में शामिल हुईं

FP Staff

एएफसी एशिया कप 2019 के लिए क्वालिफाई करने के कुछ दिनों बाद भारतीय फुटबॉल टीम सोमवार को फीफा रैंकिंग में दो स्थान के फायदे से 105वें स्थान पर पहुंच गई. भारतीय टीम पिछले महीने 107वें स्थान पर थी, लेकिन पिछले हफ्ते एएफसी एशिया कप 2019 क्वालिफायर में मकाऊ पर जीत की बदौलत टीम ताजा रैंकिंग में 105वें पायदान पर पहुंच गई है.

भारतीय टीम 328 रैंकिंग अंक के साथ जिंबाब्वे से एक स्थान पीछे और नाइजर से आगे है. एशियाई फुटबॉल परिसंघ टीमों के बीच भारत 14वें स्थान पर है. भारत ने 11 अक्टूबर को मकाऊ के खिलाफ 4-1 की जीत के साथ 2019 में यूएई में होने वाले एएफसी एशिया कप के लिए क्वालिफाई किया था.


इस सूची में पेरू और स्पेन की टीमें शीर्ष- 10 में शामिल हुई हैं. पेरू को पहली बार फीफा रैंकिंग मे शीर्ष-10 में स्थान हासिल हुआ है, वहीं स्पेन भी तीन स्थान ऊपर उठ गया है. पेरू को जहां पहला स्थान हासिल हुआ है, वहीं स्पेन 11वें स्थान से ऊपर उठते हुए आठवें स्थान पर पहुंच गया है.

यूरोपीय देशों की बात की जाए तो जर्मनी शीर्ष स्थान पर बना हुआ है. फ्रांस को सातवां, इंग्लैंड को 12वां, डेनमार्क को 19वां, स्कॉटलैंड को 29वां और ऑस्ट्रिया को 39वां स्थान प्राप्त हुआ है. ऑस्ट्रिया के साथ शीर्ष-50 टीमों की सूची में चेक गणराज्य (46वां), मोरक्को (48वां) और पनामा (49वां) स्थान प्राप्त हुआ है.