view all

फुटबॉल एशिया कप: अभियान के आगाज से पहले भारतीय टीम के सामने होगी ओमान की चुनौती

एशिया कप अगले साल पांच जनवरी से यूएई में खेला जाएगा

FP Staff

अगले साल के शुरुआत में एएफसी एशियाई कप में अपने अभियान का आगाज करने से पहले भारतीय टीम ओमान से भिड़ेगी और यह मुकाबला उसकी तैयारियों के लिहाज से अहम होगा. भारत और ओमान के बीच यह मुकाबला 27 दिसंबर को अबु धाबी में खेला जाएगा.


यूएई में 5 जनवरी से एक फरवरी तक होने वाले एशियाई कप में हिस्सा ले रही किसी टीम के खिलाफ यह भारत का तीसरा मैच होगा, जो टूर्नामेंट की उसकी तैयारी का हिस्सा है. भारत ने पहले दो मैचों में चीन से गोल रहित ड्रॉ खेला था, जबकि जॉर्डन के खिलाफ उसे 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था.

एशिया कप में भारत ग्रुप ए में

भारत को एशियाई कप में ग्रुप ए में रखा गया है, जबकि ओमान को ग्रुप एफ में जगह मिली है. एशिया कप में भारत अपने अभियान की शुरुआत छह जनवरी को थाईलैंड के खिलाफ करेगा. फीफा रैंकिंग में ओमान 84वें जबकि भारत 97वें पायदान पर हैं.

भारतीय टीम के मुख्य कोच स्टीफन कोन्सटेनटाइन ने कहा कि ओमान के खेलने की शैली बहरीन और यूएई के समान है जिनका सामना भारत को एएफसी एशियाई कप के ग्रुप चरण में करना है.

कोन्सटेनटाइन ने कहा कि ओमान की टीम कुछ तरीकों से काफी हद तक बेहतरीन और यूएई के समान है. यही कारण है कि हम उनके खिलाफ खेलना चाहते थे जिससे कि हमें पता चल सके कि ग्रुप चरण में हमें कैसी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है.

पिछले दो मुकाबले में मिली हार

पिछली बार भारत ने ओमान का सामना 2015 में फीफा 2018 विश्व कप क्वालीफायर में किया था, जहां उसे 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था. जबकि मस्कट में 0-4 से हार का सामना करना पड़ा था. कोन्सटेनटाइन ने हालांकि कहा कि मौजूदा टीम उस टीम से पूरी तरह से अलग है.