view all

बची रहेगी फुटबॉल के कोच कॉन्सटेंटाइन की कुर्सी

भारतीय फुटबॉल टीम के कुछ सीनियर खिलाड़ियों ने की है कोच के खिलाफ बगावत

Bhasha

ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन यानी एआईएफएफ के महासचिव कुशाल दास ने स्पष्ट किया कि नेशनल कोच स्टीफन कॉन्सटेंटाइन को उनके पद से नहीं हटाया जाएगा. इस बीच इस तरह की अटकलें हैं कि कुछ सीनियर खिलाड़ी उन्हें बाहर करवाने की योजना बना रहे हैं.

इस तरह की खबरें हैं कि कुछ सीनियर खिलाड़ियों का मानना है कि कॉन्सटेंटाइन तकनीकी रूप से इतने सक्षम नहीं हैं कि टीम को कोचिंग दे सके.


हालांकि दास ने कहा कि कोच को हटाने का सवाल ही नहीं उठता जिनके मार्गदर्शन में टीम ने हाल के समय में लगातार अच्छे नतीजे देकर 2019 एशिया कप के लिए क्वालीफाइ किया.

दास ने कहा, ‘वह कोच के रूप में मौजूद हैं, वह शानदार काम कर रहे हैं और काफी प्रभावशाली नतीजे दिए हैं. इसलिए कोई सवाल ही नहीं उठता.’ प्रदर्शन पर गौर किया जाए तो कॉन्सटेंटाइन को टीम के साथ जुड़े रहने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए.

उनके मार्गदर्शन में भारतीय टीम ने 2011 के बाद पहली बार एशिया कप के लिए क्वालीफाइ किया जो 2019 में होगा.

कॉन्सटेंटाइन फरवरी 2016 में भारतीय टीम से जुड़े जब उसकी फीफा रैंकिंग 173 थी और उसे 20 साल से अधिक समय में पहली बार शीर्ष 100 में जगह दिलाने में मदद की. भारतीय टीम पिछले 11 मैचों से अजेय है.