view all

India vs UAE, Highlights, AFC Asian Cup 2019 : यूएई ने भारत को 2-0 से शिकस्त दी

भारतीय फुटबॉल टीम की नजर इस मैच में जीत दर्ज कर टूर्नामेंट के नॉकआउट स्तर में पहुंचने पर होगी

FP Staff
23:27 (IST)

23:27 (IST)

23:26 (IST)

मैच समाप्त हो गया है. यूएई ने भारत को 2-0 से पराजित कर पूरे अंक अर्जित कर लिए हैं. भारत ने अपने स्ट्राइकरों के शानदार खेल की बदौलत थाईलैंड के खिलाफ जीत हासिल की थी. लेकिन आज वो मिले मौकों के भुना नहीं सके. ग्रुप में अब यूएई शीर्ष पर आ जाएगा. भारत को अपने तीसरे और आखिरी लीग मैच में बहरीन से खेलना होगा

23:21 (IST)

23:21 (IST)

यूएई के मकबूत ने अपनी टीम के लिए दूसरा गोल दागा दिया. ये गोल 87वें मिनट में हुआ. उसकी जीत पर इस गोल ने मुहर लगा दी है. मकबूत को गोल के सामने गेंद मिली को तो उन्होंने ज्यादा तनाव लिए बिना सोचसमझ कर गेंद को गोल में दाएं ओर झोंक दिया. गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू कुछ नहीं कर सके

23:15 (IST)

सात मिनट का खेल बचा है और भारत की कोशिश सफल होती नहीं दिख रही है. खिलाड़ी अभी भी बदले जा रहे हैं. गेंद लगातार पाला बदल रही है लेकिन गोल नहीं हो रहा है. भारत एक गोल से पिछड़ा है इसलिए उसे बेताबी हो रही है. लेकिन यूएई संभल कर खेल रहा है. वो कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहता है

23:11 (IST)

23:05 (IST)

23:04 (IST)

यूएई दूसरे गोल की तलाश में है. दोनों टीमों के बीच जोरदार मुकाबला चल रहा है. खिलाड़ियों के भी बदलने का दौर जारी है लेकिन दूसरे गोल का इंतजार है

22:49 (IST)

22:47 (IST)

अगले मिनट में सुनील छेत्री ने फ्रि किक ली, लेकिन इस पर कोई लाभ नहीं ले सका

22:45 (IST)

55वें मिनट में जेजे के पास फिर एक अवसर था लेकिन इस बार उनका शॉट गोल पोस्ट से लगकर बाहर चला गया. भारत को फिर निराशा हाथ लगी

22:43 (IST)

22:43 (IST)

भारत को फ्रीकिक मिली. इस पर बने मूव पर जेजे के पास गोल करने का सुनहरा मौका था. वह गोल के ठीक सामने थे लेकिन शॉट ज्यादा ऊंचाई ले गया

22:40 (IST)

22:39 (IST)

पहले हाफ के अंतिम समय में मुबारक के गोल से जो यूएई ने भारत पर 1-0 से बढ़त बना ली उससे मैच का रंग बदल गया है. मेजबान टीम का मनोबल बढ़ गया है. वो चढ़कर खेल रही है जबकि भारतीय टीम बैकफुट पर नजर आ रही है. हालांकि अभी काफी मैच बचा है. अभी तो दूसरे हाफ की शुरुआत है

22:34 (IST)

भारत ने जेजे लालपेखलुआ को लाया गया है. वह हालीचरन नरजरी के स्थान पर मैदान में उतरे हैं

22:24 (IST)

22:23 (IST)

पहले हाफ का खेल समाप्त हो गया है. यूएई ने भारत पर 1-0 से बढ़त बना रखी है. इस दौरान संदेश झींगन और इस्माइल की टक्कर के कारण दोनों को चोट आई होगी. दोनों के इलाज की जरूरत होगी. भारत पहले हाफ में मिले कई मौके गंवाने पर अफसोस कर रहा होगा

22:19 (IST)

22:17 (IST)

22:17 (IST)

दो मिनट बाद सुनील छेत्री के पास भी गोल करने का मौका था लेकिन गेंद कुछ इंच से गोल में जाते जाते रह गई. बेहद निराशाजनक क्षण

22:15 (IST)

22:14 (IST)

पहले हाफ में कुछ समय का खेल बचा है. जब लग रहा था दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर पाएंगी तभी यूएई ने पहला गोल दाग दिया. मुबारक ने 42वें मिनट में मेजबान टीम को 1-0 से आगे कर दिया

22:10 (IST)

22:08 (IST)

38 मिनट का खेल हो चुका है. मैच में ज्यादातर समय गेंद यूएई के कब्जे में रही है लेकिन वो मैच पर उस तरह की पडकड़ नहीं बना सका है जैसा सोचा जा रहा था

22:06 (IST)

22:06 (IST)

33 मिनट का खेल हो चुका है. यूएई को फ्रिकिक मिली लेकिन वो उसके लाभ नहीं ले सके. फिर कॉर्नर किक भी उनके काम नहीं आ सकी

22:03 (IST)

22:02 (IST)

अगला मौका उदांता सिंह को मिला, उन्होंने विरोधी टीम के डिफेंस में सेंध लगाई. हालांकि उनका ये प्रयास असफल हो गया लेकिन भारत ने पहले 25 मिनट में कई मौके बनाकर दबाव बनाए रखा है

भारतीय फुटबॉल टीम ने एएफसी एशियन कप के पहले मैच में थाईलैंड के खिलाफ 4-1 से धमाकेदार जीत दर्ज की थी. अब उसकी नजर इस टूर्नामेंट के नॉकआउट स्तर में पहुंचने पर होगी. भारतीय टीम गुरुवार को अबुधाबी के जायद स्पोर्ट्स सिटी में मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को हराकर पूरे अंक हासिल करना चाहेगी. हालांकि इस बात से सब वाकिफ हैं कि यूएई के खिलाफ भारत का मुकाबला आसान नहीं होगा. उस पर जीत दर्ज करने के लिए भारत को अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा.

भारतीय फुटबॉल टीम ने पहले मैच में थाईलैंड के खिलाफ जीत से तीन अंक हासिल किए और वह अब अपने ग्रुप में टॉप पर है. भारतीय टीम का गोल अंतर भी बेहतर है जो ग्रुप स्तर पर महत्वपूर्ण साबित होगा. यूएई ने अपने पहले मैच में बहरीन के साथ 1-1 से ड्रॉ खेला था.


कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन इस बात को लेकर खुश होंगे कि उनके खिलाड़ियों ने थाईलैंड के खिलाफ दूसरे हाफ में बेहतरीन खेल दिखाया. पहला हाफ 1-1 की बराबरी पर समाप्त होने के बाद भारत ने न सिर्फ मजबूत थाई डिफेंस को तोड़ने में सफलता हासिल की बल्कि उसने कई बेहतरीन गोल करते हुए इस मैच को अपने लिए यादगार बना दिया.