view all

Highlights, Uruguay vs Saudi Arab,FIFA World Cup 2018: उरूग्वे ने सऊदी अरब को हराया

उरूग्वे के लिए सुआरेज ने एक मात्र गोल किया

FP Staff
22:27 (IST)

22:24 (IST)

और इसी के सा​थ उरूग्वे ने सउदी अरब को 1- 0 से हराकर नॉकआउट में अपनी जगह पक्की कर ली है .

22:20 (IST)

दूसरा हाफ हो चुका है, 4 मिनट का इंजुरी समस जोड़ा गया है .

22:20 (IST)

89वें मिनट में सउदी अरब को कॉर्नर मिला, लेकिन इसे भुना में वह असफल रहे.

22:15 (IST)

दूसरा हाफ खत्म होने में कुछ मिनट बचे हैं और सउदी अरब लगातार संघर्ष कर रही है, अगर सउदी अरब को इस विश्व कप में अपनी उम्मीदें जिंदा रखनी हैं तो बचे हुए समय में एक गोल करना जरूरी है, नहीं तो उसे रूस से वापस जाना पड़ेगा.

22:09 (IST)

सउदी अरब ने बदलाव किया है.  बाहेबरी की जगह मोहम्मद कानो आए हैं.

22:03 (IST)

उरूग्वे के मुकाबले सऊदी अरब के पासेस कहीं ज्यादा है, लेकिन अभी तक वह स्कोर बराबर करने में सफल नहीं हो पाई है.

21:54 (IST)

यहां उरूग्वे के पास मौका था, फ्री किक मिली, कैकेरस के हिट किया , कैवानी ने अपने कब्जे में गेंद ली और कुछ सेकंड के लिए अपने पास रखी और सांचेज की ओर क्रॉस किया, उन्होंने हैडर लगाया, लेकिन गेंद बार के उपर से निकल गई.

21:51 (IST)

उरूग्वे ने दो बदलाव किए है वेसिनो और रोड्रिगेज की जगह लुकास और डिएगो को मैदान पर भेजा गया है .

21:41 (IST)

सउदी अरब की पेनल्टी एरिया के बाहर से करीब पांच या छह गज दूरी से सुआरेज ने फ्री किक पर शॉट लगाया और यहां गोलकीपर उनके इस प्रयास को नाकाम करने में सफल रहे .

21:38 (IST)

सांचेज को फराज ने गिराया और यहां उरूग्वे को फ्री किक मिली.

21:33 (IST)

दूसरा हाफ शुरू हो चुका है.

21:26 (IST)

21:23 (IST)

पहला हाफ खत्म हो चुका है और सुआरेज के गोल के दम पर उरूग्वे 1-0 से आगे बढ़त बनाए हुए हैं, पहले हाफ में उरूग्वे ने लक्ष्य पर दो शॉट लगाए थे, जिसमें से एक नेट में जाने में सफल रहा, वहीं सउदी अरब ने गोल पर एक शॉट लगाया, लेकिन गेंद को नेट के अंदर नहीं भेज पाए. फाउल करने में उरूग्वे आगे रही उरूग्वे ने 6 और सउदी अरब के 4 फाउल किए.

21:16 (IST)

पहला हाफ हो चुका है और दो मिनट का इंजुरी टाइम जोड़ा गया है.

21:14 (IST)

21:12 (IST)

सउदी अरब के जसम जब मौका बना रहे थे तो वह फिसल गए और अपनी पोजीशन गंवा बैठे और यहां वह चोटिल हो गए हैं. जसम मैदान से बाहर हो चले गए हैं.

21:09 (IST)

हाफ टाइम होने वाला है उरूग्वे ने बढ़त बना रखी है, वहीं सउदी अरब ने अभी तक गोल पर सिर्फ एक ही शॉट लगाया, जिसमें भी असफल रहे.

20:55 (IST)

सुआरेज ने अपने 100वें मैच ने गोल यादकार  उरूग्वे को 1-0 से बढ़त दिला दी है. सुआरेज ने पासिंग को बखूबी टच करते हुए गेंद को सीधे नेट के अंदर पहुंचा दिया. अपने इस मैच को यादगार बना दिया है.

20:48 (IST)

15 मिनट काफी खेल हो चुका है, शुरुआती मिनट में उरूग्वे काफी आक्रामक दिख रही थी, लेकिन अभी खेल थोड़ा धीरे हो गया है.

20:43 (IST)

कैवानी  अटैकिंग पोजीशन में थे, उरूग्वे के के लिए शानदार मौका था, लेकिन गेंद बार के उपर से चली गई .

20:39 (IST)

उरूग्वे का फाउल, सउदी अरब को फ्री किक, अल बुरैक की कि​क डिफलेक्ट हुई.

20:34 (IST)

20:34 (IST)

सुआरेज मौका बना रहे थे, लेकिन अल बुलाही ने शानदार डिफेंस किया और उनकी कोशिश को नाकाम किया.

20:31 (IST)

किक आॅफ हो चुका है.

20:27 (IST)

दोनों टीम के खिलाड़ी मैदान पर आ गए हैं और   कुछ ही देर में एक रोमांचक मुकाबला शुरू होने वाला है.

20:01 (IST)

20:00 (IST)

सऊदी अरब शुरुआती एकादश : अल ओवेस, मोहम्मद अल बेरिक,उमर हवासावी, अल बुलाइही, अल शाहारानी,  तासीर अल जसिम, ओटयाफ, अल दावसारी, अल फराज, बाहेबरी,मुवालाद 

19:53 (IST)

उरूग्वे शुरुआती एकादश : फर्नांडो मुसलेरा, गिमेनेज, गोडिन, वेरेला, मार्टिन कैकेरस, कार्लोस संचेज, बेंटान्कर, रोड्रिगेज, वेसीनो, सुआरेज, कैवानी.

19:48 (IST)

उरूग्वे ने अपने पहले मैच में इजिप्ट को 1-0 से हराया था जबकि सऊदी अरब मेजबान रूस से 0-5 से हार गया था. 

लेटेस्ट अपडेट्स 6: और इसी के साथ उरूग्वे ने सउदी अरब को 1 0 से हराकर नॉकआउट में अपनी जगह पक्की कर ली है

लेटेस्ट अपडेट्स 5: यहां उरूग्वे के पास मौका था, फ्री किक मिली, कैकेरस के हिट किया , कैवानी ने अपने कब्जे में गेंद ली और कुछ सेकंड के लिए अपने पास रखी और सांचेज की ओर क्रॉस किया, उन्होंने हैडर लगाया, लेकिन गेंद बार के उपर से निकल गई.


लेटेस्ट अपडेट्स 4: सउदी अरब की पेनल्टी एरिया के बाहर से करीब पांच या छह गज दूरी से सुआरेज ने फ्री किक पर शॉट लगाया और यहां गोलकीपर उनके इस प्रयास को नाकाम करने में सफल रहे .

लेटेस्ट अपडेट्स 3: पहला हाफ खत्म हो चुका है और सुआरेज के गोल के दम पर उरूग्वे 1-0 से आगे बढ़त बनाए हुए हैं, पहले हाफ में उरूग्वे ने लक्ष्य पर दो शॉट लगाए थे, जिसमें से एक नेट में जाने में सफल रहा, वहीं सउदी अरब ने गोल पर एक शॉट लगायालेकिन गेंद को नेट के अंदर नहीं भेज पाए. फाउल करने में उरूग्वे आगे रही उरूग्वे ने 6 और सउदी अरब के 4 फाउल किए.

लेटेस्ट अपडेट्स 2: सउदी अरब के जसम जब मौका बना रहे थे तो वह फिसल गए और अपनी पोजीशन गंवा बैठे और यहां वह चोटिल हो गए हैं. जसम मैदान से बाहर हो चले गए हैं.

लेटेस्ट अपडेट्स 1: सुआरेज ने अपने 100वें मैच ने गोल यादकार  उरूग्वे को 1-0 से बढ़त दिला दी है. सुआरेज ने पासिंग को बखूबी टच करते हुए गेंद को सीधे नेट के अंदर पहुंचा दिया. अपने इस मैच को यादगार बना दिया है.