view all

Highlights, Poland vs Colombia, FIFA World Cup 2018: कोलंबिया ने पोलैंड को 3-0 से हराया

कोलंबिया ने 2014 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी

FP Staff
01:30 (IST)

01:29 (IST)

और इसी के साथ रेफरी ने फुल टाइम बीसल बजा दी है। कोलंबिया ने पोलैंड को हराकर इस ​टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है, वहीं कोलंबिया ने नॉकआउट में जाने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा है,

01:25 (IST)

कोलंबिया अपने पास गेंद को रखकर बस टाइम निकालने की कोशिश कर रही है.

01:22 (IST)

90 मिनट का खेल हो चुका है, 5 मिनट का इंजुरी समय जोड़ा गया है। कोलंबिया से जीत सिर्फ 5 मिनट दूर है.

01:16 (IST)

पांच मिनट का खेल बचा है और अब बस कोलंबिया की जीत पर मुहर लगनी ही बाकी रह गई है. पोलैंड टीम को देख कर लग रहा है कि उन्होंने अपने हथियार डाल दिए हैं.

01:14 (IST)

पोलैंड को कॉर्नर मिला, ग्रोसिकी ने शॉट लगाया, यहां मौका बन रहा सकता था, लेकिन कोलंबियाई डिफेंसर्स ने इस मौके को बनने से पहले ही गेंद की दिशा बिगाड़ दी.

01:11 (IST)

पोलैंड ने बदलाव किया है. पजदान की जगह गिलीक को मैदान पर भेजा गया है.

01:08 (IST)

कुआड्राडो ने कोलंबिया के लिए तीसरा गोल करके जीत लगभग पक्की कर दी है। कुआड्राडो को रोड्रिगेज को शानदार पास मिला, जिसे उन्होंने गोल में तब्दील  किया। बेडनारेक ने गोल रोकने की कोशिश जरूर की थी, लेकिन असफल रहे.

01:04 (IST)

01:03 (IST)

कोलंबिया ने दूसरा गोल पोलैंड पर मजबूत बढ़त हासिल कर ली है।फालकाओ ने 70वें मिनट में कोलंबिया के लिए दूसरा गोल दागा।  बेहतरीन पास, बेहतरीन कंट्रोल और एक 
शानदार फिनिश .

00:58 (IST)

00:58 (IST)

पोलैंड के पास मौका था, लेवांडोवस्की के पास सुनहरा मौका था डिफेंस की तरफ से लवांडोवस्की को लंबा पास मिला,  पहला  टच बेहतरीन था, लेकिन ओस्पीना ने शानदार ब्लॉक किया.

00:53 (IST)

पोलैंड ने बदलाव किया है, कोवानचस्की की जगह ग्रोसिकी आए हैं.

00:49 (IST)

कोलंबिया की तरफ बेहतरीन मूव, रोड्रिगेज ने क्विंतेरो को पास दिया, जिन्होंने 19 गज से शॉट लगाया.

00:35 (IST)

दूसरा हाफ शुरू हो चुका है.

00:25 (IST)

पहला हाफ हो चुका है और कोलंबिया ने 1-0 से बढ़त को बनाए रखा है पोलैंड ने पहले हाफ में टार्गेट पर एक भी शॉट नहीं लगा पाई, वहीं कोलंबिया ने एक लगाया और उसे गोल में बदलने में भी सफल रही. इसके अलावा फाउल करने में भी पोलैेंड आगे रही, जहां पोलैंड में 7 फाउल किए, वहीं कोलंबिया ने 5 फाउल किए. हालांकि पोलैंड को कोलंबिया के चार कॉर्नर के मुकाबले एक कॉर्नर अधिक मिला .

00:19 (IST)

पोलैंड को कॉर्नर मिला, जीलिनस्की ने शॉट लगाया, लेकिन गेंद को कोलंबियाई दीवार के उस पार भेजने का मौका नहीं बना पाए .

00:17 (IST)

00:16 (IST)

45 मिनट का खेल हो चुका है और 4 मिनट का इंजुरी समय जोड़ा गया है.

00:16 (IST)

रोड्रिगेज ने लेफ्ट पैर से क्रॉस लगाकर यैरी को पासिंग दी और  यैरी ने हैडर लगाकर गेंद को नेट के अंदर पहुंचा दिया. कोलंबियाई खेमे में जश्न का माहौल.

00:12 (IST)

आखिरकार कोलंबिया अपना खाता खोलने में सफल हो ही गई. 40वें मिनट में कोलंबिया मौके को भुनाने में सफल रही.

00:06 (IST)

पिसचेक ने गेंद पर कब्जा करने के लिए अपने सिर को नीचे किया, तभी अग्वीलार उनसे भिड़ने के कारण चोटिल हो गए हैं। स्ट्रेचर पर कोलंबिया के इस खिलाड़ी को बाहर लेकर जाया जा रहा है.

23:58 (IST)

यहां कोलंबिया के पास बहुत अच्छा मौका था. फालकाओ गेंद को लेकर पोलैंड के बॉक्स में, लक्ष्य के काफी करीब, लेकिन गेंद से नियंत्रण छूटा और गेंद पिसचेक के पास चली गई, जिन्होंने हवा में शॉट खेलकर टीम को बचाया.

23:55 (IST)

पोलैंड को कॉर्नर मिला, जीलिनस्की ने शॉट लगाया, जिसे कोलंबियाई डिफेंडर्स क्लीयर करने में सफल रहे .

23:48 (IST)

गेंद लेवांडोवस्की के कब्जे में थी, सांचेज की उन्हें जोरदार टक्कर लगी.

23:42 (IST)

ओस्पीना नीचे गिर गए हैं. करोचोवियाक  के साथ मामूली सी टकराव होने के बाउद शायद उनके एंकल में परेशानी हो रही है.

23:32 (IST)

किक आॅफ हो चुका है .

23:23 (IST)

दोनों टीमें मैदान पर आ गई हैं, कुछ ही देर में दोनों देशों के राष्ट्रगान होंगे .

22:45 (IST)

दूसरी तरफ कोलंबिया की टीम भी अपने पिछले प्रदर्शन में सुधार करना चाहेगी. ये टीम जापान के खिलाफ मुकाबले में छठे मिनट में ही गोल खा बैठी थी. इससे पता चलता है कि टीम का डिफेंस कमजेार है और पोलैंड उसके इस डिफेंस में सेंध लगा सकती है. कोलंबिया की टीम ने विश्व कप में यूरोपियन देशों के खिलाफ अब तक नौ मैच खेले हैं जिसमें उसने केवल दो जीते हैं जबकि पांच हारे हैं और दो ड्रॉ रहे हैं. कोलंबिया को ये दो जीत 1994 में स्विट्जरलैंड के खिलाफ और 2014 में ग्रीस के खिलाफ मिली थी 

22:44 (IST)

पोलैंड की टीम सेनेगल के खिलाफ आत्मघाती गोल खा बैठी थी जिसकी बदौलत उसे शिकस्त झेलनी पड़ी थी. अगर यह आत्मघाती गोल नहीं होता तो मैच ड्रॉ पर समाप्त होता और उसे एक अंक मिल जाता. पोलैंड की टीम फीफा विश्व कप के इतिहास में पहला मैच हारने के बाद कभी भी अगले दौर के लिए क्वालीफाई नहीं सकी है. ऐसे में रूस में इस बार उसके पास यह रिकॉर्ड का मौका हो सकता है. टीम विश्व कप इतिहास में अब तक नौ मैच खेले हैं जिसमें उसने केवल दो जीते हैं और सात हारे हैं. 

लेटेस्ट अपडेट्स 5: और इसी के साथ रेफरी ने फुल टाइम बीसल बजा दी है। कोलंबिया ने पोलैंड को हराकर इस टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है, वहीं कोलंबिया ने नॉकआउट में जाने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा है,

लेटेस्ट अपडेट्स 4: कुआड्राडो ने कोलंबिया के लिए तीसरा गोल करके जीत लगभग पक्की कर दी है. कुआड्राडो को रोड्रिगेज को शानदार पास मिला, जिसे उन्होंने गोल में तब्दील  किया. बेडनारेक ने गोल रोकने की कोशिश जरूर की थी, लेकिन असफल रहे.


लेटेस्ट अपडेट्स 3: कोलंबिया ने दूसरा गोल पोलैंड पर मजबूत बढ़त हासिल कर ली है।फालकाओ ने 70वें मिनट में कोलंबिया के लिए दूसरा गोल दागा.  बेहतरीन पास, बेहतरीन कंट्रोल और एक शानदार फिनिश .

लेटेस्ट अपडेट्स 2: पहला हाफ हो चुका है और कोलंबिया ने 1 0 से बढ़त को बनाए रखा है पोलैंड ने पहले हाफ में टार्गेट पर एक भी शॉट नहीं लगा पाई, वहीं कोलंबिया ने एक लगाया और उसे गोल में बदलने में भी सफल रही. इसके अलावा फाउल करने में भी पोलैेंड आगे रही, जहां पोलैंड में 7 फाउल किए, वहीं कोलंबिया ने 5 फाउल किए. हालांकि पोलैंड को कोलंबिया के चार कॉर्नर के मुकाबले एक कॉर्नर अधिक मिला .

लेटेस्ट अपडेट्स 1: आखिरकार कोलंबिया अपना खाता खोलने में सफल हो ही गई. 40वें मिनट में कोलंबिया मौके को भुनाने में सफल रही.रोड्रिगेज ने लेफ्ट पैर से क्रॉस लगाकर यैरी को पासिंग दी और  यैरी ने हैडर लगाकर गेंद को नेट के अंदर पहुंचा दिया. कोलंबियाई खेमे में जश्न का माहौल.