view all

Highlights, Iran vs Spain, FIFA World Cup 2018: स्पेन ने ईरान को 1-0 से हराया

कोस्टा ने एक मात्र गोल किया.

FP Staff
01:30 (IST)

01:26 (IST)

समय पूरा हो गया है और इसी के साथ 2010 की विजेता स्पेन ने ईरान को 1- 0 से हरा दिया है, हालांकि स्पेन को इस जीत के लिए भी काफी संघर्ष करना पड़ा.

01:22 (IST)

 ओमिद इब्राहिम को येलो कार्ड दिखाया गया है. स्पेन को फ्री कि​क मिली, जिसका ईरान ने अच्छा बचाव किया.

01:20 (IST)

90 मिनट का खेल हो चुका है और 4 मिनट का इंजुरी समय जोड़ा गया है.

01:16 (IST)

आखिरी के पांच मिनट बचे हैं, ईरान को और अटैकिंग होना पड़ेगा, अगर इस मुकाबले को ड्रॉ तक भी ले जाना है तो .

01:15 (IST)

 ईरान के पास बराबरी करने का शानदार मौका था, इससे बेहतरीन मौका इस मैच में ईरान को नहीं मिल सकता मेहदी ने हैडर लगाया, लेकिन गेंद बार के उपर से निकल गई.

01:07 (IST)

इस्को ने सिल्वा को पासिंग दी. सिल्वा रामोस को पास देने के लिए गेंद पर वापस घुमे, जिन्होनें गोलपोस्ट तक गेंद को पहुंचाया. लाइन के काफी करीब ईरानी ​खिलाड़ियों द्वारा ब्लॉक, गेरार्ड लाइन के पास गेंद को अंदर भेजने की को​शिश कर रसहे थे,दो या तीन ईरानी डिफेंडर्स लाइन के इस पार क्लीयर करने की कोशिश में, कोस्टा और गेरार्ड गेंद को लाइन के उस पार भेजने की कोशिश कर रहे थे। इसके बाद रेफरी ने ईरान को फ्री किक दी.

00:58 (IST)

00:57 (IST)

ईरान के सैयद एजतोलाही का यह गोल आॅफसाइड था .

00:55 (IST)

और यहां विश्व कप के इतिहास के पहली बार हुआ, जब वी​डियो असिस्टेंट​ रेफरी ने ग्राउंड रेफरी के दिए गोल को खारिज कर दिया है। यहां स्पेन पर ईरान के दागे गोल को खारिज कर दिया गया है

00:53 (IST)

ईरान ने गोल करके स्कोर बराबर किया, यहां वीएआर से चेक किया जा रहा है कि यह आॅफ साइड है या नहीं .

00:49 (IST)

कोस्टा ने गोलकर स्पेन का खाता खोल दिया है सिल्वा ने कोस्टा को पासिंग दी, यहां ईरानी डिफेंसर्स और कोस्टा के बीच गेंद पर नियत्रंण के लिए संघर्ष, गेंद पहले ईरानी खिलाड़ी के पैर से लगकर नेट के करीब पहुंची, यह आत्मघाती गोल हो सकता था ईरान के लिए, लेकिन नेट के अंदर गेंद कोस्टा से टच होकर गई.

00:48 (IST)

ईरान को थ्रो मिला, जो स्पेन के क्षेत्र के में काफी अंदर था, करीम के पास मौका था, कुछ प्रशसंको के यह नेट के अंदर लगा, लेकिन उन्होंने नेट के बाहर हिट किया.

00:43 (IST)

बेरानवंद की ​बेहतरीन गोलकीपिंग, स्पेन को कॉर्नर मिला, इस्को ने शॉट लिया डेविड के गेंद को लक्ष्य तक पहुंचाया, लेकिन ईरानी गोलकीपर ने इसकी दिशा बदली, यहां रिबाउंड हो सकता है, लेकिन गोलकीपर ने खुद को चोट पहुंचाकर गेंद क्लीयर की.

00:39 (IST)

स्पेन में जहां 366 पासेस किए हैं अभी तक, वहीं ईरान नक सिर्फ 66 पासेस किए हैं.

00:35 (IST)

दूसरा हाफ शुरू हो चुका है.

00:23 (IST)

00:22 (IST)

स्पेन छोटे छोटे पास देकर ईरान को परेशान कर रही है और इंजुरी टाइम भी पूरा हुआ. पहला हाफ गोल रहित रहा. जहां ईरान एक भी गोल न खाने से खुश होगी, वहीं स्पेनिश टीम नाखुश.

00:16 (IST)

पहला हाफ हो चुका है, 3 मिनट का इंजुरी समय जोड़ा गया है.

00:11 (IST)

मैदान पर माहौल थोड़ा गर्म दिखाई दे रहा है,  डिएगो कोस्टा और ईरानी गोलकीपर के बीच कुछ बातचीत हुई और कोस्टा के पैर से ईरानी गोलकीपर को चोटें आई, शायद कोस्टा ने ईरानी गोलकीपर को पैर से मारने की कोशिश की है. इसके बाद मैदान पर माहौल थोड़ा गर्माया.

00:09 (IST)

ईरान को कॉर्नर मिला, अंसारीफार्द ने शॉट लगाया, लेकिन स्पेनिश डिफेंडर्स ने उन्हें इस मौके को भुनाने नहीं दिया .

00:04 (IST)

ईरानी काफी अच्छा डिफेंड कर रही है, यहां सिल्वा के पास मौका था, स्पेनिश खिलाड़ियों ने एक के बार एक हैडर लगाकर मौका बनाया और गेंद सिल्वा को पास की, सिल्वा ने लक्ष्य भेदना चाहा, लेकिन ईरानी डिफेंस ने उनकी नाकाम कर दी, गेंद बार के उपर से निकल गई.

23:58 (IST)

स्पेन को फ्री किक मिली और सिल्वा ने टार्गेट पर सीधे शॉट लगाया, लेकिन गेंद ईरानी गोलकीपर के हाथों में .

23:56 (IST)

इनिएस्टा गेंद लेकर आगे बढ़ रहे थे, लेकिन सैयद मजीद  ने अपना पैर लगाकर उन्हें गिराया, हालांकि इस कोशिश में वह खुद चो​टिल हो गए और मैदार पर ट्रीटमेंट दिया जा रहा है.

23:52 (IST)

स्पेन ने छोटे छोटे पास देकर गेंद को अपने कब्जे में रखा, यहां ईरानी टीम गेंद को अपने नियंत्रण में लेने के लिए संघर्ष कर रही है. ईरानी टीम काफी डीप में आकर ​​डिफेंड कर रही है.

23:47 (IST)

15 मिनट का खेल हो चुका है और दोनों टीमें बराबर की टक्कर दे रही है.

23:43 (IST)

23:40 (IST)

ईरान को फ्री किक मिली, अमिरी ने शॉट लगाया, लेकिन स्पेन का अच्छा डिफेंस को तोड़  नहीं पाए.

23:33 (IST)

दिन का तीसरा मैच शुरू हो चुका है और स्पेन ने किक आॅफ किया.

23:24 (IST)

दोनों टीमें मैदान पर आ गई है, राष्ट्रगान हो रहा है.

लेटेस्ट अपडेट्स 8:समय पूरा हो गया है और इसी के साथ 2010 की विजेता स्पेन ने ईरान को 1- 0 से हरा दिया है, हालांकि स्पेन को इस जीत के लिए भी काफी संघर्ष करना पड़ा.

लेटेस्ट अपडेट्स 7:इस्को ने सिल्वा को पासिंग दी. सिल्वा रामोस को पास देने के लिए गेंद पर वापस घुमे, जिन्होनें गोलपोस्ट तक गेंद को पहुंचाया. लाइन के काफी करीब ईरानी खिलाड़ियों द्वारा ब्लॉक, गेरार्ड लाइन के पास गेंद को अंदर भेजने की कोशिश कर रसहे थे,दो या तीन ईरानी डिफेंडर्स लाइन के इस पार क्लीयर करने की कोशिश में, कोस्टा और गेरार्ड गेंद को लाइन के उस पार भेजने की कोशिश कर रहे थे। इसके बाद रेफरी ने ईरान को फ्री किक दी.


लेटेस्ट अपडेट्स 6:और यहां विश्व कप के इतिहास के पहली बार हुआ, जब वीडियो असिस्टेंट रेफरी ने ग्राउंड रेफरी के दिए गोल को खारिज कर दिया है. यहां स्पेन पर ईरान के दागे गोल को खारिज कर दिया गया है.ईरान ने गोल करके स्कोर बराबर किया, यहां वीएआर से चेक किया जा रहा है कि यह आॅफ साइड है या नहीं .

लेटेस्ट अपडेट्स 5:कोस्टा ने गोलकर स्पेन का खाता खोल दिया है. सिल्वा ने कोस्टा को पासिंग दी, यहां ईरानी डिफेंसर्स और कोस्टा के बीच गेंद पर नियत्रंण के लिए संघर्ष, गेंद पहले ईरानी खिलाड़ी के पैर से लगकर नेट के करीब पहुंची, यह आत्मघाती गोल हो सकता था ईरान के लिए, लेकिन नेट के अंदर गेंद कोस्टा से टच होकर गई.

लेटेस्ट अपडेट्स 4:स्पेन छोटे छोटे पास देकर ईरान को परेशान कर रही है और इंजुरी टाइम भी पूरा हुआ. पहला हाफ गोल रहित रहा. जहां ईरान एक भी गोल न खाने से खुश होगी, वहीं स्पेनिश टीम नाखुश.

लेटेस्ट अपडेट्स 3:मैदान पर माहौल थोड़ा गर्म दिखाई दे रहा है,  डिएगो कोस्टा और ईरानी गोलकीपर के बीच कुछ बातचीत हुई और कोस्टा के पैर से ईरानी गोलकीपर को चोटें आई, इसके बाद मैदान पर माहौल थोड़ा मैदान पर माहौल थोड़ा गर्म दिखाई दे रहा है,  डिएगो कोस्टा और ईरानी गोलकीपर के बीच कुछ बातचीत हुई और कोस्टा के पैर से ईरानी गोलकीपर को चोटें आई, इसके बाद मैदान पर माहौल थोड़ा गर्माया.

लेटेस्ट अपडेट्स 2: ईरानी काफी अच्छा डिफेंड कर रही है, यहां सिल्वा के पास मौका था, स्पेनिश खिलाड़ियों ने एक के बार एक हैडर लगाकर मौका बनाया और गेंद सिल्वा को पास की, सिल्वा ने लक्ष्य भेदना चाहा, लेकिन ईरानी डिफेंस ने उनकी नाकाम कर दी, गेंद बार के उपर से निकल गई.

लेटेस्ट अपडेट्स 1: स्पेन ने छोटे छोटे पास देकर गेंद को अपने कब्जे में रखा, यहां ईरानी टीम गेंद को अपने नियंत्रण में लेने के लिए संघर्ष कर रही है. ईरानी टीम काफी डीप में आकर डिफेंड कर रही है.