view all

Highlights, France vs Australia, FIFA World Cup 2018: फ्रांस ने ऑस्‍ट्रेलिया को 2-1 से हराया

फीफा वर्ल्ड कप 2018 के तीसरे दिन शनिवार को चार मैच खेले जाएंगे

FP Staff
17:27 (IST)

और इसी के साथ  फ्रांस ने ऑस्‍ट्रेलिया को 2-1 से हराकर तीन अंक हासिल कर लिए है. फ्रांस ने इसमें 19 फाउल किए, वहीं ऑस्‍ट्रेलिया ने 19 फाउल किए. फ्रांस को 5 कॉर्नर मिले, जबकि ऑस्‍ट्रेलिय को 1 कॉर्नर मिला. 

17:18 (IST)

पांच मिनट का इंजुरी टाइम जोड़ा गया है.

17:18 (IST)

पांच मिनट और बचे हैं और फ्रांस की कोशिश अब पासेस कर समय को निकालने की होगी. 

17:17 (IST)

फ्रांस के दूसरे गोल के बाद ऑस्‍ट्रेलिया काफी आक्रामक हो गई है, हालांकि इस कारण उनसे कई गलतियां भी हो रही है और इसी बीच अजीज बेहिच को येला कार्ड दिखाया गया. 

17:09 (IST)

पोग्‍बा ने यहां फ्रांस को एक शानदार गोल करके बढ़त दिला दी है. 81वें मिनट में पोग्‍बा ने गेंद को अपने कब्‍जे में लिया और बॉक्‍स की ओर हिट किया. गेंद क्रॉसबार को टच करते हुए लाइन के पीछे गिरी और इसी के साथ फ्रांस ने बढ़त हासिल कर ली है. 

17:06 (IST)

ऑस्ट्रेलिया ने एंड्रयू नाबाउट को बाहर बुलाया और उनकी जगह टॉमी जूरिच को मैदान पर भेजा. इसके अलावा फ्रांस ने ग्रीजमैन को बाहर बुलाकर उनकी जगह ओलीविर को भेजा है

16:57 (IST)

16:55 (IST)

यहां ऑस्‍ट्रेलिया ने पेनल्‍टी किक  को भुनाया और बराबरी की. ऑस्‍ट्रेलिया को फ्री किक मिली, आरो माय इसे बॉक्‍स में स्विंग किया, लेकिन फ्रांस के  उम्‍तीती हैडर लगाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन गलती से उनका हाथ गेंद को टच कर गया और इसका फायदा ऑस्‍ट्रेलिया को मिला. ऑस्‍ट्रेलिया के पेनल्‍टी टेकिंग एक्‍स्‍पर्ट जेडिनाक फ्रांस के गोलकीपर के  बाएं ओर से गोल को लक्ष्‍य तक पहुंचाया और इसी के साथ दोनों टीम बराबरी पर आ गई है. 

16:51 (IST)

पेनल्‍टी रिव्‍यू लिया गया है. पोग्‍बा ने ग्रीजमैन को पास किया. उन्‍होंने गोल की तरफ जा रहे थे, लेकिन ऑस्‍ट्रेलिया के रिडसन ने इसमें दखलअंदाजी की. रैफरी ने वीएआर लिया और यहां फ्रांस को फायदा. ग्रीजमैन ने पेनल्‍टी किक को गोल में तब्‍दील करके टीम का खाता खोला.  

16:39 (IST)

48वें मिनट में फ्रांस के लुकास हर्नान्डेज चोटिल हो गए है, उन्‍हें मैदान पर ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. 

16:32 (IST)

कुछ ही सेकंड में दूसरा हाफ शुरू होने वाला है और इस हाफ में काफी आक्रामक खेल की उम्‍मीद है. 

16:20 (IST)

पहला हाफ हो चुका है और मुकाबला गोलरहित रहा. पहले हाफ में ऑस्‍ट्रेलिया की तरफ से बेहतरीन डिफेंस देखने को मिला. वहीं फ्रांस कई मौको को भुनाले में असफल रही. हालां‍कि 40वें मिनट में ऑस्‍ट्रेलिया अटैकर्स थोड़े आक्रामक हुए. पहले हाफ में ऑस्‍ट्रेलिया ने 9 फाउल किए, वहीं फ्रांस ने 5. इसके लिए जहां ऑस्‍ट्रेलिया को एक कॉर्नर मिला, वहीं फ्रांस को तीन कॉर्नर मिले और तीनों ही बार फ्रांस ऑस्‍ट्रेलिया के डिफेंस को तोड़ने में असफल रही. 

16:07 (IST)

33वें मिनट में गेंद सीधे रयान के ग्लवज में गई और एक और अच्छा बचाव

15:59 (IST)

 25 मिनट का खेल हो चुका है और दोनों टीमें अपना खाता खोलने के लिए संघर्ष कर रही है. हालांकि अटैकिंग खेल रही फ्रांस को कई मौके मिले भी, लेकिन वह किसी भी मौके को भुना नहीं पाई. मिडफील्‍ड पर  जेडिनाक और आरो माय की ऑस्‍ट्रेलियाई जोड़ी अच्‍छा खेल रही है. 

15:53 (IST)

15:53 (IST)

इस बार फ्री किक मिली ऑस्‍ट्रेलिया के आरो माय के हिट किया और यहां फ्रांस के गोलकीपर लॉरिस  का बेहतरीन बचान. काफी कम अंतर से उन्‍होंने गोल होने से बचाया. 

15:51 (IST)

ऑस्‍ट्रेलिया के मैथ्‍यू लेकी को येलो कार्ड दिखाया गया. वहीं फ्रांस को एक और फ्री कि‍क मिली, लेकिन इस बार फिर फ्रांस इस फ्री किक को गोल में बदलने में असफल रहा. 

15:44 (IST)

ऑस्‍ट्रेलिया के मैथ्‍यू लेकी को येलो कार्ड दिखाया गया. वहीं फ्रांस को एक और फ्री कि‍क मिली, लेकिन इस बार फिर फ्रांस इस फ्री किक को गोल में बदलने में असफल रहा. 

15:42 (IST)

फ्रांस लगाकर अटैक कर रहा है. ऑस्‍ट्रेलिया के रिडसन की तरफ से काफी खराब डिफेंडिंग, फ्रांस को खतरनाक जगह से फ्री किक मिली. ऑस्‍ट्रेलिया के लिए परेशानी बढ़ी. एम्‍बाप्‍पे ने हिट किया, लेकिन ऑस्‍ट्रेलिया गोलकीपर रियान इस किक को लेकर सत‍र्क थे और बेहतरीन तरीके से अपनी टीम को बचाया. 

15:37 (IST)

फ्रांस को फ्री किक मिली और पोग्‍बा ने तीन मीटर से फ्री किक को हिट किसा, लेकिन गेंद सीधे ऑस्‍ट्रेलियाई गोलकीपर रियान के हाथों में. 

15:34 (IST)

डेढ़ मिनट के खेल में ही फ्रांस में अटैकिंग खेल दिखाना शुरू कर दिया. कीलियन ने मौका बनाया, हालांकि गोलकीपर रियान ने उनकी कोशिश को असफल कर दिया. 

15:31 (IST)

ऑस्‍ट्रेलिया ने किक ऑफ किया. 

15:23 (IST)

दोनों टीमें मैदान पर आ गई है. राष्‍ट्रगान  की शुरू होने वाला है

15:14 (IST)

15:13 (IST)

15:00 (IST)

15:00 (IST)

इस मुकाबले में जहां फ्रांस काफी अटैकिंग मूड में दिखेगी, वहीं ऑस्‍ट्रेलिया की रणनीति डिफेंसिव है.

14:39 (IST)

फ्रांस शुरुआती एकादश: ह्यूगो लॉरिस, बेंजामिन पावर्ड,  राफेल वरान, लुकास हर्नान्डेज,  सैमुअल उम्तीती, पॉल पोग्बा, कोरेंटिन टोलिसो,  एनगोलो कान्ते, एंटोनी ग्रीजमैन, कीलियन एम्बाप्पे, ओउस्मान डेम्बेले.

14:33 (IST)ऑस्ट्रेलिया शुरुआती एकादश: मैथ्यू रियान, मार्क मिलिगन,  अजीज बेहिच, जॉस रिसडन, ट्रेंट सेंस्बरी, आरो माय, मिले जेडिनाक, टॉम रॉगिच,  मैथ्यू लेकी, रॉबी क्रूस, एंड्रयू नाबाउट.14:27 (IST)

वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ‘अंडरडॉग’ के रूप में शुरुआत करेगी. क्वालीफाईंग का उसका सफर बहुत अच्छा नहीं रहा. वह ग्रुप तालिका में सऊदी अरब और जापान के बाद तीसरे स्थान पर रहा जिसके कारण उसे प्लेऑफ में खेलना पड़ा था लेकिन हांडुरास पर 3-1 की जीत से वह विश्व कप में जगह बनाने में सफल रहा.

लेटेस्‍ट अपडेट्स 6:और इसी के साथ  फ्रांस ने ऑस्‍ट्रेलिया को 2-1 से हराकर तीन अंक हासिल कर लिए है. फ्रांस ने इसमें 19 फाउल किए, वहीं ऑस्‍ट्रेलिया ने 19 फाउल किए. फ्रांस को 5 कॉर्नर मिले, जबकि ऑस्‍ट्रेलिय को 1 कॉर्नर मिला.


लेटेस्‍ट अपडेट्स 5: पोग्‍बा ने यहां फ्रांस को एक शानदार गोल करके बढ़त दिला दी है. 81वें मिनट में पोग्‍बा ने गेंद को अपने कब्‍जे में लिया और बॉक्‍स की ओर हिट किया. गेंद क्रॉसबार को टच करते हुए लाइन के पीछे गिरी और इसी के साथ फ्रांस ने बढ़त हासिल कर ली है.

लेटेस्‍ट अपडेट्स 4: यहां ऑस्‍ट्रेलिया ने पेनल्‍टी किक  को भुनाया और बराबरी की. ऑस्‍ट्रेलिया को फ्री किक मिली, आरो माय इसे बॉक्‍स में स्विंग किया, लेकिन फ्रांस के  उम्‍तीती हैडर लगाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन गलती से उनका हाथ गेंद को टच कर गया और इसका फायदा ऑस्‍ट्रेलिया को मिला. ऑस्‍ट्रेलिया के पेनल्‍टी टेकिंग एक्‍स्‍पर्ट जेडिनाक फ्रांस के गोलकीपर के  बाएं ओर से गोल को लक्ष्‍य तक पहुंचाया और इसी के साथ दोनों टीम बराबरी पर आ गई है.

लेटेस्‍ट अपडेट्स 3: पेनल्‍टी रिव्‍यू लिया गया है. पोग्‍बा ने ग्रीजमैन को पास किया. उन्‍होंने गोल की तरफ जा रहे थे, लेकिन ऑस्‍ट्रेलिया के रिडसन ने इसमें दखलअंदाजी की. रैफरी ने वीएआर लिया और यहां फ्रांस को फायदा. ग्रीजमैन ने पेनल्‍टी किक को गोल में तब्‍दील करके टीम का खाता खोला.

लेटेस्‍ट अपडेट्स 2: पहला हाफ हो चुका है और मुकाबला गोलरहित रहा. पहले हाफ में ऑस्‍ट्रेलिया की तरफ से बेहतरीन डिफेंस देखने को मिला. वहीं फ्रांस कई मौको को भुनाले में असफल रही. हालां‍कि 40वें मिनट में ऑस्‍ट्रेलिया अटैकर्स थोड़े आक्रामक हुए. पहले हाफ में ऑस्‍ट्रेलिया ने 9 फाउल किए, वहीं फ्रांस ने 5. इसके लिए जहां ऑस्‍ट्रेलिया को एक कॉर्नर मिला, वहीं फ्रांस को तीन कॉर्नर मिले और तीनों ही बार फ्रांस ऑस्‍ट्रेलिया के डिफेंस को तोड़ने में असफल रही.

लेटेस्‍ट अपडेट्स 1: 25 मिनट का खेल हो चुका है और दोनों टीमें अपना खाता खोलने के लिए संघर्ष कर रही है. हालांकि अटैकिंग खेल रही फ्रांस को कई मौके मिले भी, लेकिन वह किसी भी मौके को भुना नहीं पाई. मिडफील्‍ड पर  जेडिनाक और आरो माय की ऑस्‍ट्रेलियाई जोड़ी अच्‍छा खेल रही है.