view all

Highlights, England vs Croatia, FIFA World Cup 2018: इंग्लैंड को हराकर फाइनल में पहुंची क्रोएशिया

इंग्लैंड पिछली बार 1990 में सेमीफाइनल खेला था और एकमात्र विश्व कप 1966 में जीता था

FP Staff
02:17 (IST)

02:12 (IST)

हाथ आए मौके को इंग्लिश टीम भुना नहीं पाई और इसी के साथ इस विश्व में इंग्लैंड का सफर यहीं पर थम गया.

02:10 (IST)

इंग्लैंड को फ्री किक मिली और इस मुकाबले की आखिरी फ्री किक, इसके साथ ही ये समय भी हो जाएगा, यानी इंग्लैंड के पास आखिरी मौका.

02:05 (IST)

अगर इंग्लैंड को अपना विश्व कप का सपना बचाना है तो उसके पास अब ये ही इंजुरी समय है.

02:04 (IST)

अतिरिक्त समय का दूसरा हाफ हो चुका है और 4 मिनट का इंजुरी समय जोड़ा गया है.

02:03 (IST)

ट्रिपपीयर काफी चोटिल हो गए हैं और उन्होंने मैदान छोड़ दिया है.

02:00 (IST)

क्रोएशिया को कॉर्नर मिला और यहां क्रोएशिया के पास अपनी बढ़त मजबूत करने का मौका था, लेकिन इंग्लिश गोलकीपर ने इसे गोल में बदलने से रोका.

01:55 (IST)

लगातार अटैक के बाद आखिरी क्रोएशिया बढ़त हासिल करने में सफल रही। अतिरिक्त समय के 19वें मिनट में में मांजुकिच ने गोल करने क्रोएशिया को बढ़त दिला दी. इंग्लैंड हाइ बॉल ​को क्लीयर करने में नाकाम रहा। पेरिसिच ले ट्रिपपीयर बीट कर हैडर लगया और मांजुकिच ने गेंद को सीधे नेट में पहुंचा दिया.

01:50 (IST)

अतिरिक्त समय का दूसरा हाफ शुरू हो गया है और अगर इस हाफ में भी दोनों में से कोई टीम बढ़त हासिल नहीं कर पाती है तो मुकाबला पेनल्टी कि​क में चला जाएगा .

01:48 (IST)

01:47 (IST)

मांजुकिच ने गेंद को अपने कब्जे में लिया और सीधा टार्गेट पर हिट करने की कोशिश की, लेकिन इंग्लिश गोलकीपर के बचाव करते समय वह उनसे टकरा गए और चोटिल हो गए , मैदान पर उन्हें ट्रीटमेंट दिया जा रहा है.

01:44 (IST)

अतिरिक्त समय का पहला हाफ हो गया है, 2 मिनट का इंजुरी समय जोड़ा गया है.

01:36 (IST)

रोज के कब्जे में गेंद थी,  रेबिच ने पीछे से स्लाइड लगाई और यहां उन्​हें येलो कार्ड दिखा दिया गया है. सेंट्रल से करीब 35 गज से फ्री किक मिली .

01:32 (IST)

​इंग्लैंड के पास क्रोएशिया को दबाव में लाने का अच्छा था .

01:30 (IST)

01:29 (IST)

किक आॅफ हो चुका है.

01:24 (IST)

और अगर इस 30 मिनट में भी परिणाम नहीं निकलता है तो फिर पेनल्टी शूटआउट किए जाएंगे और अगर ऐसा होता है तो क्रोएशिया का यह लगातार तीसरा पेनल्टी शूटआउट होगा .

01:22 (IST)

रेफरी की बीसल बज गई है और यहां मुकाबला 1-1 से बराबर पर ही रहा, यानी नतीजे के लिए 30 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा .

01:19 (IST)

90 मिनट का खेल हो चुका है और 3 मिनट का इंजुरी टाइम जोड़ा गया है. यानी दोनों टीमों के पास बढ़त हासिल करने के लिए सिर्फ ये 3 मिनट ही है. नहीं तो नतीजा न निकलने पर मुकाबला 30 मिनट के अतिरिक्त समय में चला जाएगा.

01:15 (IST)

हाइ बॉल के साथ डील करने में इंग्लैंड फेल रही. पिकफोर्ड ने लाइन पर आकर गेंद को पंच किया. गेंद सीधे परिसिच के पास गिरी, पेरिसिच ने जल्दी ही रिटर्न की कोशिश की, लेकिन गेंद बार के उपर से निकल गई.

01:11 (IST)

80 मिनट का खेल हो चुका है और दोनों ही टीमों की कोशिश बढ़त हासिल करके अतिरिक्त टाइम में जाने से बचने की होगी.

01:08 (IST)

गोल से क्रोएशिया का  उत्साह बढ़ गया है और अब वह लगातार अटैक कर रही है. वर्सालज्को ने पेनल्टी स्पॉट पर पेरिसिच को लो क्रॉस दिया, लेकिन इंग्लैंड ने क्लीयर कर लिया.

01:03 (IST)

इंग्लैड ने बदलाव किया है स्टार्लिंग बाहर चले गए हैं और उनकी जगह आए है रशफोर्ड.

00:58 (IST)

68वें मिनट में इवान पेरिसिच ने गोल दागकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया वर्सालिचो ने पोस्ट की ओर गेंद पास की, वॉकर हैडर लगाकर गेंद क्लीयर करना चाहते थे, लेकिन उनका हैडर लगने से पहले ही पेरिसिच ने पीछे से हाइ किक लगाकर गेंद को नेट में भेज दिया.

00:52 (IST)

रेकेटिच ने गेंद पर कब्जा किया और हताशापूर्ण कोशिश की, गेंद क्रॉसबार के उपर से निकल गई.

00:48 (IST)

स्टार्लिंग ने 20 गज से लिंगार्ड को पासिंग दी. उनका शॉट कॉर्नर किक के लिए डिफलेक्ट हो गया. पेरिसिच ने क्लीयर किया। लेकिन गेंद ट्रिपपीयर के राइट में गिरी, जिन्होंने लो क्रॉस लगाया। केन के हैडर लगाकर गोल करने की कोशिश की, लेकिन कनेक्ट नहीं पाया.

00:44 (IST)

क्रोएशिया ने इंग्लैंड हाफ में काफी समय बिताया, लेकिन उन्होंने अपनी विपक्षी टीम पर दबाव बनाने की कुछ ज्यादा कोशिश नहीं की.

00:42 (IST)

दूसरे हाफ के पांच मिनट हो चुके हैं, और क्रोएशिया की गति काफी धीमी दिख रही  है.

00:39 (IST)

मारियो मांजुकिच को येलो कार्ड दिखा दिया है.

00:35 (IST)

विश्व कप के नॉकआउट मुकाबले में इंग्लैंड ने सातवीं बार पहले हाफ में बढ़त बनाई. पिछले छह में से वह पांच मैच जीती है.

लेटेस्ट अपडेट्स 7: इंग्लैंड को फ्री किक मिली और इस मुकाबले की आखिरी फ्री किक, इसके साथ ही ये समय भी हो जाएगा, यानी इंग्लैंड के पास आखिरी मौका. हाथ आए मौके को इंग्लिश टीम भुना नहीं पाई और इसी के साथ इस विश्व में इंग्लैंड का सफर यहीं पर थम गया.

लेटेस्ट अपडेट्स 6: 90 मिनट का खेल हो चुका है और 3 मिनट का इंजुरी टाइम जोड़ा गया है. यानी दोनों टीमों के पास बढ़त हासिल करने के लिए सिर्फ ये 3 मिनट ही है.  मुकाबला 1-1 से बराबर पर ही रहा, यानी नतीजे के लिए 30 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा .


लेटेस्ट अपडेट्स 5:68वें मिनट में इवान पेरिसिच ने गोल दागकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया वर्सालिचो ने पोस्ट की ओर गेंद पास की, वॉकर हैडर लगाकर गेंद क्लीयर करना चाहते थे, लेकिन उनका हैडर लगने से पहले ही पेरिसिच ने पीछे से हाइ किक लगाकर गेंद को नेट में भेज दिया.

लेटेस्ट अपडेट्स 4:स्टार्लिंग ने 20 गज से लिंगार्ड को पासिंग दी. उनका शॉट कॉर्नर किक के लिए डिफलेक्ट हो गया. पेरिसिच ने क्लीयर किया। लेकिन गेंद ट्रिपपीयर के राइट में गिरी, जिन्होंने लो क्रॉस लगाया। केन के हैडर लगाकर गोल करने की कोशिश की, लेकिन कनेक्ट नहीं पाया.

लेटेस्ट अपडेट्स 3: पहला हाफ हो चुका है और इंग्लैंड ने 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. मुकाबले के शुरुआती 5वें मिनट में ही मोड्रिच की गलती के कारण इंग्लैंड को फ्री किक मिली, जिस पर ट्रिपपीयर ने गोल दागकर इंग्लैंड को बढ़त दिला दी.

लेटेस्ट अपडेट्स 2: इस बार क्रोएशिया ने अटैक किया. मोड्रिच की ड्रिबल्स ने इंग्लैंड को कन्फ्यूज कर दिया. गेंद वापस रेबिच के पास आई जिन्होंने गेंद को  टॉप लेफ्ट की ओर भेजा. इंग्लिश गोलकीपर ने अपने हाथों को उपर कर गेंद को बाहर की ओर धकेल दिया. बेहतरीन बचाव.

लेटेस्ट अपडेट्स 1: इस मौके का फायदा उठाते हुए ट्रिपपीयर ने इंग्लैंड के लिए पहला गोल दागते हुए इंग्लैंड को बढ़त दिला दी है. ट्रिपपीयर ने फ्री किक को हिट किया और गेंद को क्रोएशिया की दीवार के उपर से सीधे लक्ष्य तक पहुंचा दिया. ट्रिपपीयर के इस शॉट का क्रोएशियाई गोलकीपर के पास कोई जवाब नहीं था. गेंद को कब्जे में लेने के चक्कर में मोड्रिच डेल से टकरा गए, जिस कारण डेल नीचे गिर गए और इंग्लैंड को फ्री किक में रूप में इसका फायदा मिला.