view all

Highlights, England vs Belgium, FIFA World Cup: बेल्जियम ने इंग्लैंड को हराया

बेल्जियम के जानुजाए ने 51वें मिनट में गोल किया

FP Staff
01:25 (IST)

रेफरी की फुल टाइम बीसल बज गई और इसी​ के साथ बेल्जियम ने इंग्लैंड को 1- 0 से हराकर ग्रुप में शीर्ष पर कब्जा जमा लिया.

01:19 (IST)

फेलेनी ने मौका बनाया, बेल्जियम का स्कोर दुगुना करने का, लेकिन मौके को भुना नहीं पाए, खुद से निराश.

01:18 (IST)

90 मिनट का खेल हो चुका है, तीन मिनट इंजुरी समय जोड़ा गया है.

01:13 (IST)

इंग्लैंड टॉप पर आने के लिए लगातार अटैक कर रही है, लेकिन बेल्जियम के डिफेंस को तोड़ना उसके लिए मु​श्किल हो रहा है.

01:10 (IST)

फीफा विश्व कप ​के इस सत्र में ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच और उसके भी आखिरी के 10 मिनट बचे हैं. बेल्जियम बढ़त बनाए हुए हैं, क्या इंग्लैंड स्कोर बराबर कर पाएगी.

01:01 (IST)

पनामा- ट्यूनीशिया : ट्यूनीशिया ने पनामा के एक गोल के जवाब में  दो गोल कर दिए हैं. 51वें मिनट में यूसुफ ने और 66वें मिनट में खाजरी ने गोलकर ट्यूनीशिया को बढ़त दिला दी.

00:55 (IST)

इंग्लैंड के लिए यहांं मौका था, रश्फोर्ड का रन था, रश्फोर्ड गेंद को लेकर तेजी से आगे बढ़े और शॉट लगाया, लेकिन गेंद गोलकीपर के ग्लव्ज को टच करती हुई बाहर चली गई.

00:50 (IST)

वार्डी और  वर्मालन  उंची गेंद को नियंत्रित करना चाहते थे और इसी में दोनां आपस में टकरा गए. वर्मालन ज्यादा चोटिल हो गए है, मैदान पर उन्हें ट्रीटमेंट दिया जा रहा है.

00:48 (IST)

इस गोल के साथ ही फिलहाल बेल्जियम ग्रुप में टॉप पर आ गई है.

00:39 (IST)

बेल्जियम के जानुजाए ने 51वें मिनट में गोल दागकर  बेल्जियम को बढ़त दिला दी है. जानुजाए का बेहतरीन गोल.

00:31 (IST)

दूसरा हाफ शुरू हो चुका है.

00:28 (IST)

पनामा- ट्यूनीशिया: पनामा के मेरिहा ने 33 वें मिनट में गोल दागकर पनामा को बढ़त दिलाई थी, जिसे पहले हाफ तक बरकरार रखा.

00:21 (IST)

45 मिनट में खेल में बेल्जियम ने टार्गेट के पर 2 शॉट लगाए, लेकिन गोल में बदलने में असफल रही.वहीं इंग्लैंड ने जहां 5 फाउल किए, वहीं बेल्जियम ने 6 फाउल किए. पहले हाफ में बेल्जियम के दो खिलाड़ियों को येलो कार्ड दिखा गया .

00:16 (IST)

पहला हाफ हो चुका है और दोनों ही टीमें अपना खाता नहीं खो पाई.

00:12 (IST)

पहला हाफ होने वाला है और दोनों ही टीमें अपना खाता खोलने के लिए संघर्ष कर रही है. हालांकि दोनों टीमों ने नॉकआउट में अपनी जगह पक्की कर ली है, लेकिन दोनों टीमों के बीच ग्रुप विजेता बनने की होड़ है.

00:09 (IST)

एलेक्जेंडर ने कॉर्नर हासिल किया और  लोफ्टस को पोस्ट के पास पासिंग दी.

23:58 (IST)

बेल्जियम को पहला कॉर्नर मिला, डेम्बेले ने शॉट लगाया, लेकिन इंग्लैंड के डिफेंस को तोड़ नहीं पाए.

23:53 (IST)

एलेक्जेंडर ने अपने नियंत्रण में गेंद लिया, बे​ल्जियम के लिए मुश्किल हो सकती है, लेकिन यहां चाडली ने हैडर लगाकर क्लीयर किया.

23:50 (IST)

टिलेमैन को येलो कार्ड दिखा दिया गया है.

23:40 (IST)

दोनों टीमें लगातार आक्रामण कर रही है, रोजो क्रॉस लगाना चाहते थे, लेकिन यहां असफल रहे.

23:31 (IST)

किक आॅफ हो चुका है.

22:53 (IST)

बेल्जियम शुरुआती एकादश: थिबोट, वर्मालन, बोयाटा, डेंडोनकर, फेलेनी,  हैजार्ड, टिलेमैन, डेम्बेले, चाडली, जानुजाए, बेतशुआई.

22:46 (IST)

इंग्लैंड शुरुआती एकादश:  पिकाफोर्ड, रोज, स्टोन्स, कैहिल,  जोंस, डेल्फ, एलेक्जेंडर, डियर, लोफ्टस, वार्डी, रश्फोर्ड.

22:31 (IST)

पनामा और ट्यूनीशिया अपने पहले दोनों मैच गंवाकर विश्व कप नॉकआउट की दौड़ से बाहर हो चुके हैं लेकिन जब वे यहां एक दूसरे का सामना करेंगे तो उनकी निगाह जीत के साथ अंत करके इतिहास रचने पर भी टिकी होंगी.

22:31 (IST)

यूरोप की इन दोनों टीमों का विश्व कप में अब तक का सफर शानदार रहा है. दोनों टीमें पहले ही अंतिम-16 में पहुंच चुकी हैं और इस मैच से केवल ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली टीम का निर्धारण होगा.

22:31 (IST)

पहले दोनों मैचों में धमाकेदार प्रदर्शन से बड़ी जीत दर्ज करने वाले इंग्लैंड और बेल्जियम अपने आखिरी लीग मैच में गुरुवार को नॉकआउट से पहले खुद की असली क्षमता परखने और ग्रुप जी में शीर्ष स्थान हासिल करने के उद्देश्य से एक दूसरे का सामना करेंगे.

22:30 (IST)

 इंग्लैंड- बेल्जियम और पनामा- ट्यूनीशिया के बीच आज फीफा विश्व कप का आखिरी ग्रुप मैच खेला जाएगा.

22:28 (IST)

नमस्कार फर्स्टपोस्ट हिंदी में आपका स्वागत है .

लेटेस्ट अपडेट्स 6:रेफरी की फुल टाइम बीसल बज गई और इसी के साथ बेल्जियम ने इंग्लैंड को 1- 0 से हराकर ग्रुप में शीर्ष पर कब्जा जमा लिया.

लेटेस्ट अपडेट्स 5: पनामा- ट्यूनीशिया : ट्यूनीशिया ने पनामा के एक गोल के जवाब में  दो गोल कर दिए हैं. 51वें मिनट में यूसुफ ने और 66वें मिनट में खाजरी ने गोलकर ट्यूनीशिया को बढ़त दिला दी.


लेटेस्ट अपडेट्स 4 :वार्डी और  वर्मालन  उंची गेंद को नियंत्रित करना चाहते थे और इसी में दोनां आपस में टकरा गए. वर्मालन ज्यादा चोटिल हो गए है, मैदान पर उन्हें ट्रीटमेंट दिया जा रहा है.

लेटेस्ट अपडेट्स 3 : बेल्जियम के जानुजाए ने 51वें मिनट में गोल दागकर  बेल्जियम को बढ़त दिला दी है. जानुजाए का बेहतरीन गोल.

लेटेस्ट अपडेट्स 2 : 45 मिनट में खेल में बेल्जियम ने टार्गेट के पर 2 शॉट लगाए, लेकिन गोल में बदलने में असफल रही.वहीं इंग्लैंड ने जहां 5 फाउल किए, वहीं बेल्जियम ने 6 फाउल किए. पहले हाफ में बेल्जियम के दो खिलाड़ियों को येलो कार्ड दिखा गया .

लेटेस्ट अपडेट्स 1 : एलेक्जेंडर ने अपने नियंत्रण में गेंद लिया, बेल्जियम के लिए मुश्किल हो सकती है, लेकिन यहां चाडली ने हैडर लगाकर क्लीयर किया.

इंग्लैंड बनाम बेल्जियम

पहले दोनों मैचों में धमाकेदार प्रदर्शन से बड़ी जीत दर्ज करने वाले इंग्लैंड और बेल्जियम अपने आखिरी लीग मैच में गुरुवार को नॉकआउट से पहले खुद की असली क्षमता परखने और ग्रुप जी में शीर्ष स्थान हासिल करने के उद्देश्य से एक दूसरे का सामना करेंगे.

यूरोप की इन दोनों टीमों का विश्व कप में अब तक का सफर शानदार रहा है. दोनों टीमें पहले ही अंतिम-16 में पहुंच चुकी हैं और इस मैच से केवल ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली टीम का निर्धारण होगा.

इंग्लैंड ने ट्यूनीशिया को 2-1 से हराने के बाद पनामा को 6-1 से रौंदा जबकि बेल्जियम ने पनामा को 3-0 से हराने के बाद ट्यूनीशिया को 5-2 से करारी शिकस्त दी. इस तरह से दोनों टीमों ने अब तक समान सात-सात गोल किए हैं और उनके खिलाफ भी दो-दो गोल हुए हैं.

पनामा और ट्यूनीशिया

पनामा और ट्यूनीशिया अपने पहले दोनों मैच गंवाकर विश्व कप नॉकआउट की दौड़ से बाहर हो चुके हैं लेकिन जब वे यहां एक दूसरे का सामना करेंगे तो उनकी निगाह जीत के साथ अंत करके इतिहास रचने पर भी टिकी होंगी.

इन दोनों टीमों ने अपने पिछले मैच में बड़े अंतर से हार झेली थी. इंग्लैंड ने पनामा को 6-1 से तो बेल्जियम ने ट्यूनीशिया को 5-2 से हराया था. उन्हें अपने पहले मैच में भी हार का सामना करना पड़ा था और ऐसे में अब उनके पास गंवाने के लिए कुछ भी नहीं बचा है लेकिन जीत दर्ज करने पर वे अपने देश के लिए इतिहास रच सकते हैं.