view all

Highlights, Costa rica vs Serbia, FIFA World Cup 2018: सर्बिया ने कोस्‍टा रिका को 1-0 से हराया

जर्मनी और नैदरलैंड्स के अलावा कोस्टा रिका ऐसी टीम रही है जो 2014 के फीफा वर्ल्ड कप में अजेय रही, वहीं सर्बिया को दोनों बार वर्ल्ड कप के पहले मैच में हार मिली है

FP Staff
19:32 (IST)

और यहां पर मुकाबला खत्‍म हुआ. कोस्‍टा रिका आखिरी पल तक बराबरी के लिए जूझती रही. सर्बिया  ने 1-0 से कोस्‍टा रिका को मात दे दी है. 

19:29 (IST)

सर्बिया के प्रीजोविच गेंद को अपने नियत्रंण में लेकर आगे की बढ़ रहे थे, कोस्‍टा रिका के खिलाड़ी को पीछे करने के चक्‍कर में रेड कार्ड रिव्‍यू लिया गया.  देखने के लिए कि उन्‍होंने जानबूझ कर  कोस्‍टा रिका के डिफेंडर को पकड़ा है या नहीं और यहां उन्‍होंने येलो कार्ड दिखाया गया. 

19:22 (IST)

गेंद बाहर चली गई और कोस्‍टा रिका के ऑफिशियल ने गेंद को उठा लिया. सर्बिया के खिलाड़ी  मैटिच  ने उनसे गेंद मांगी, लेकिन वह अपनी टीम के खिलाड़ी को पास करने के मौके में थे और इसी कारण दोनों टीम के खिलाड़ी और ऑफिशियल आपस में भिड़ गए. 

19:19 (IST)

सर्बिया छोटे छोट पास देकर समय निकालने की कोशिश कर ही है और  मैच अब उनके पास जाता हुआ दिख रहा है. यहां कोस्‍टा रिका को काफी आक्रामक होना पड़ेगा. 

19:18 (IST)

दूसरा हाफ हो चुका है. 5 मिनट का इंजुरी समय जोड़ा गया है.

19:14 (IST)

अंतिम कुछ मिनट बचे हैं और कोस्‍टा रिका लगातार अटैक कर रही है. 

19:11 (IST)

सर्बिया ने दूसरा बदलाव किया. टोसिच बाहर गए हैं और उनकी जगह रूकाविना मैदान पर आए हैं.

19:07 (IST)

सर्बिया की तुलना में कोस्‍टा रिका के इस प्‍लेटफॉर्म पर खेलने का अधिक अनुभव है, लेकिन अब तक के मुकाबले में वह सर्बिया के डिफेंस को तोड़ नहीं पाई है, कोस्‍टा के पास अभी भी समय है इस मैच में अपनी हार को टालने का.

18:59 (IST)

कोस्‍टा रिका काफी स्‍लो पासिंग कर रही है. 

18:54 (IST)

कोस्‍टा रिका को दूसरा बदलाव, यूरेनिया की जगह कैम्‍पबेल को भेजा है.

18:53 (IST)

कोस्टा रिका ने बदलाव किया है. जोहान वेनेगस को बाहर बुलाकर उनकी जगह क्रिस्टियन बोलानोस को मैदान पर भेजा है. 

18:49 (IST)

इस गोल से कोस्‍टा रिका पर दबाव बढ़ गया है.

18:45 (IST)

56वें मिनट में एलेक्‍जेंडर कोलारोव ने फ्री किक ली और बिना किसी रुकावट के गेंद को सीधे लक्ष्‍य तक पहुंचाया और इसी के साथ सर्बिया ने मुकाबले में बढ़त हासिल कर ली है.

18:44 (IST)

सर्बिया चूकी. मिट्रोविच ने अपने चेस्‍ट में गेंद को बखूबी लिया और सावेच को पास किया. जिन्‍होंने खूबसूरती के पीछे वापस पास किया, गोल का मौका था, गोन्झालेज ने उनकी दिशा बिगाड़ी. गेंद नवस के काफी करीब थी, लेकिन यहां सर्बिया चूक गई. 

18:33 (IST)

दूसरा हाफ शुरू हो गया है.

18:29 (IST)

पहले हाफ में कोस्‍टा रिका ने 11 और सर्बिया ने 5 फाउल किए. इसके अलावा कोस्‍टा को तीन कॉर्नर मिले, जबकि सर्बिया दो ही हासिल कर पाई. कोस्‍टा रिका ने पहले हाफ में लक्ष्‍य पर दो शॉट लगाए, लेकिन असफल रहे, वहीं सर्बिया एक ही बार लक्ष्‍य को भेदने का मौका बना पाई, जहां वह भी चूक गई. 

18:17 (IST)

पहला हाफ टाइम खत्‍म हो चुका है और दोनों मुकाबला गोलरहित रहा. जहां कोस्‍टा रिका अटैक और डिफेंस के बीच अपना बैलेंस बना रखा है, वहीं सर्बिया अपनी लय हासिल करने के लिए संघर्ष कर रही है. अगर सर्बिया को मुकाबला अपने नाम करना है तो अपनी ठीक ठाक वाली लय से कुछ बढ़कर करना होगा. 

18:17 (IST)

साविच का शानदार शॉट, हालांकि गेंद गोलकीपर के हाथों में सीधे गई, मिलिवोजेविच ने पास को सावेच पिक किया और ओवरहेड किक लगाई, लेकिन गेंद नवस के हाथों में गई.

18:14 (IST)

हाफ टाइम खत्‍म होने में कुछ मिनट बचे हैं और दोनों टीमों के बीच बढ़त हासिल करने का संघर्ष जारी है. 

18:10 (IST)

कोस्‍टा रिका के यूरेनिया के पास बेहतरीन मौका था.उन्‍होंने शॉट लगाया, लेकिन गेंद बार के उपर से निकल गई. 

18:08 (IST)

हैडर लगाने की कोशिश में टोसिच और एकोस्‍टा आपस में भिड़ गए, जिसके बाद मैच को रोक गया. एकोस्‍टा के हाथ में शायद चोट आई. मैदान पर ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. 

18:04 (IST)

सर्बिया के साविच के पास मौका था, उन्‍होंने हिट किया, लेकिन गेंद सीधे गोलकीपर नवस के हाथों में. 

17:59 (IST)

टोसिच के क्रॉस को मिट्रोविच ने खूबसूरती से असफल किया. 

17:54 (IST)

सर्बिया के टोसिच ने गेंद पर नियंत्रण बनाए रखा था और वह पासिंग दे रहे थे और इसी बीच गेंद को अपने कब्‍जे में लेने की कोशिश में कैल्‍वो  ने उन्‍हें टक्‍कर मारी दी,  डबल फुटेट के कारण कारण कैल्‍वो  को येलो  कार्ड दिखाया गया. 

17:50 (IST)

17:44 (IST)

13 मिनट का खेल हो चुका है और दोनों टीमें लगातार आक्रामण कर रही है; सर्बिया की तुलना में कोस्‍टा रिका काफी आक्रामक खेल रही है. इस 13 मिनट के खेल में उसने कुछ मौके बनाए भी, लेकिन गेंद को लक्ष्‍य पर पहुंचाने में असफल रहे. 

17:32 (IST)

और यहां मुकाबला शुरू होने के 32 सेकंड में अदर ही सर्बिया को कॉर्नर मिला, लेकिन यहां कोस्‍टा रिका का बेहतरीन डिफेंस तोड़ नहीं पाए. सर्बिया​ के लज्जिक ने शॉट लगाया और मिट्रोविच ने हैडर लगाकर मौका बनाया, लेकिन कोस्‍टा रिका के डिफेंस को तोड़ने में असफल रहे. 

17:30 (IST)

सर्बिया ने किक ऑफ किया. 

17:27 (IST)

राष्‍ट्रगान हो चुका है और अब आप तैयार हो जाइए एक बेहतरीन मुकाबले के लिए, जहां सार्बिया विश्‍व कप में अपने ओपनिंग मैच में हार के रिकॉर्ड को तोड़ने उतरेगी.

17:22 (IST)

दोनों टीमें मैदान पर पहुंच चुकी है और थोड़ी देर में दोनों देशों का राष्‍ट्रगान होगा और इसके बाद शुरू होगा एक रोमांचक मुकाबला.

लेटेस्‍ट अपडेट्स 8: और यहां पर मुकाबला खत्‍म हुआ. कोस्‍टा रिका आखिरी पल तक बराबरी के लिए जूझती रही. सर्बिया ने 1-0 से कोस्‍टा रिका को मात दे दी है.

लेटेस्‍ट अपडेट्स 7:गेंद बाहर चली गई और कोस्‍टा रिका के ऑफिशियल ने गेंद को उठा लिया. सर्बिया के खिलाड़ी ने उनसे गेंद मांगी, लेकिन वह अपनी टीम के खिलाड़ी को पास करने के मौके में थे और इसी कारण दोनों टीम के खिलाड़ी और ऑफिशियल आपस में भिड़ गए.


लेटेस्‍ट अपडेट्स 6: सर्बिया छोटे छोट पास देकर समय निकालने की कोशिश कर ही है और  मैच अब उनके पास जाता हुआ दिख रहा है. यहां कोस्‍टा रिका को काफी आक्रामक होना पड़ेगा.

लेटेस्‍ट अपडेट्स 5:सर्बिया चूकी. मिट्रोविच ने अपने चेस्‍ट में गेंद को बखूबी लिया और सावेच को पास किया. जिन्‍होंने खूबसूरती के पीछे वापस पास किया, गोल का मौका था, गोन्झालेज ने उनकी दिशा बिगाड़ी. गेंद नवस के काफी करीब थी, लेकिन यहां सर्बिया चकू गई.

लेटेस्‍ट अपडेट्स 4: पहला हाफ टाइम खत्‍म हो चुका है और दोनों मुकाबला गोलरहित रहा. जहां कोस्‍टा रिका अटैक और डिफेंस के बीच अपना बैलेंस बना रखा है, वहीं सर्बिया अपनी लय हासिल करने के लिए संघर्ष कर रही है. अगर सर्बिया को मुकाबला अपने नाम करना है तो अपनी ठीक ठाक वाली लय से कुछ बढ़कर करना होगा.

लेटेस्‍ट अपडेट्स 3: साविच का शानदार शॉट, हालांकि गेंद गोलकीपर के हाथों में सीधे गई, मिलिवोजेविच ने पास को सावेच पिक किया और ओवरहेड किक लगाई, लेकिन गेंद नवस के हाथों में गई.

लेटेस्‍ट अपडेट्स 2: 13 मिनट का खेल हो चुका है और दोनों टीमें लगातार आक्रामण कर रही है; सर्बिया की तुलना में कोस्‍टा रिका काफी आक्रामक खेल रही है. इस 13 मिनट के खेल में उसने कुछ मौके बनाए भी, लेकिन गेंद को लक्ष्‍य पर पहुंचाने में असफल रहे.

लेटेस्‍ट अपडेट्स 1:और यहां मुकाबला शुरू होने के 32 सेकंड में अदर ही सर्बिया को कॉर्नर मिला, लेकिन यहां कोस्‍टा रिका का बेहतरीन डिफेंस तोड़ नहीं पाए. सर्बिया के लज्जिक ने शॉट लगाया, लेकिन मिट्रोविच ने हैडर लगाकर टीम को सेफ किया.