view all

Highlights, Argentina vs Nigeria, FIFA World Cup 2018: अंतिम-16 में पहुंची अर्जेंटीना

मेसी ने 14वें मिनट में गोल दागा

FP Staff
01:29 (IST)

रेफरी की बीसल बज गई है और यहां अर्जेंटीना ने नाइजीरिया को हराकर संघर्ष करते हुए अंतिम 16 में जगह बना ली है, वहीं दूसरे मैच में क्रोएशिया ने आइसलैंड को 2 -1 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया.

01:23 (IST)

90 मिनट का खेल हो चुका है, दोनों मैचों में 4 मिनट का इंजुरी समय जोड़ा गया है.

01:21 (IST)

स्टेडियम में अचानक शोर, शायद अर्जेंटीनाई फैंस को खबर मिल गई है कि दूसरे मैच में क्रोएशिया ने आइसलैंड पर दूसरा गोल दाग दिया है.

01:20 (IST)

रोजो ने राइट पैर से शॉट लगाकर गेंद को लक्ष्य तक पहुंचाया, अर्जेंटीना के खेमे में जश्न.

01:18 (IST)

दूसरा हाफ होने से ठीक 4 मिनट पहले रोजो ने अर्जेंटीना के लिए दूसरा गोल दागकर अंतिम 16 की उम्मीदों को एक बार फिर जगा दिया है.

01:17 (IST)

नाइजीरिया ने सुनहरा मौका गंवा दिया, फ्री किक का फायदस  मिला, लेकिन इगालो का यह शॉट पोस्ट को टच करती हुई बाहर निकल गई, अरमानी ने अपने पैर से बेहतरीन बचाव किया.

01:11 (IST)

सिर्फ 10 मिनट का खेल बचा है. अर्जेंटीना को एक गोल की जरूरत है, अगर आने वाले 10 मिनट में अर्जेंटीना गोल करने जीत हासिल से नहीं कर पाती है तो उसे यहां से सीधे वापस अपने घर लौटना पड़ेगा.

01:08 (IST)

अभी तीन टीमों पर अंतिम 16 में जाने के मौके बन रहे हैं, अगर आइसलैंड अब एक गोल और कर देती है तो अर्जेंटीना और नाइजीरिया के मैच में दो गोल और करने कर जरूरत होगी.

01:06 (IST)

क्रोएशिया-आइसलैंड: सिगुर्डसन ने 76वें मिनट में गोल करके आइसलैंड ने बराबरी हासिल कर ली.

01:05 (IST)

यहां नाइजीरिया के पास बेहतरीन मौका था, मुसा ने इगालो को पासिंग दी, उन्होंने एंडीडी को पासिंग दी, जिन्होंने 20 गज से टार्गेट पर शॉट लगाया, लेकिन गेंद बार के उपर से निकल गई.

01:01 (IST)

दूसरे मुकाबले से अर्जेंटीना के लिए अभी तक अच्छी खबर यह है कि क्रोएशिया ने आइसलैंड पर बढ़त बना रखी है, लेकिन इस मौके का फायदा अर्जेंटीना को तभी मिल पाएगा, जब वह इस नाइजीरिया पर जीत दर्ज कर लें.

00:59 (IST)

मास्चरेनो इस मुकाबले की अहमियत जानते हैं और आज की  शाम उनके लिए मुश्किल भी है. उसे चेहरे पर एक बड़ा कट साफ दिख रहा है.

00:50 (IST)

अर्जेंटीना ने बदलाव किया है. पेरेस को बाहर बुलाया गया है और पवेन को मैदान पर भेजा गया है.

00:46 (IST)

क्रोएशिया- आइसलैंड:  53वें मिनट में क्रोएशिया के बादेजी ने गोलकर टीम को बढ़त दिला दी है.

00:44 (IST)

विक्टर मोसेज पेनल्टी लेने आए, अर्जेंटीना के लिए मुश्किल, 51 वें मिनट में विक्टर ने पेनल्टी को गोल में बदलने में सफल रहे. विक्टर ने विकेटकीपर का इंतजार किया कि वह राइट तरफ मूव करें और इसके बाद विक्टर ने दूसरी साइड गेंद को नेट में पहुंचा दिया.

00:42 (IST)

जेवियर ने बलोगुन को पीछे की ओर खींचा और यहां नाइजीरिया को इसका फायदा हुआ पेनल्टी मिली.

00:36 (IST)

दूसरा हाफ शुरू हो चुका है, अगर आज अर्जेंटीना को अंतिम 16 में जाना है तो इस मुकाबले को अपने नाम करना ही होगा, साथ ही दुआ भी करनी होगी कि क्रोएशिया आइसलैंड को हरा दें.

00:31 (IST)

अर्जेंटीना ने जब भी विश्व कप के किसी मैच में पहले हाफ में बढ़त हासिल की, 30 में से 29 मुकाबले अपने नाम करने में सफल रही है. विश्व कप के किसी मैच में बढ़त हासिल करने के बावजूद अर्जेंटीना ​को सिर्फ 1930 में एक मात्र मिली थी और वह भी उरुग्वे के खिलाफ.

00:26 (IST)

पहला हाफ हो चुका है और अर्जेंटीना ने नाइजीरिया पर 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. शुरुआती 30 मिनटों में अर्जेंटीना विपक्षी टीम पर हावी रही और दबाव बनाते हुए 14वें मिनट में ही मेसी के गोल के दम पर अर्जेंटीना ने बढ़त हासिल की. पहले हाफ में अर्जेंटीना ने टार्गेट पर 3 शॉट लगाए, जिसमें से एक को गोल में बदलने में सफल रही. वहीं दोनों टीमों ने 8- 8 फाउल किए.

00:25 (IST)

क्रोएशिया बनाम आइसलैंड: पहले हाफ में 3 मिनट का इंजुरी समय जोड़ा गया है। दोनों ही टीम अभी तक अपना खाता नहीं खोल पाई.

00:16 (IST)

पहला हाफ हो चुका है 2 मिनट का इंजुरी समय जोड़ा गया है.

00:09 (IST)

पहला हाफ में कुछ मिनट बचे हैं.

00:09 (IST)

अर्जेंटीना को फ्री किक का फायदा हुआ, डी के लेफ्ट के लिए कुछ गज दूरी से फ्री किक मिली, मेसी ने शॉट लगाया, जिसे नाइजीरियाइ गोलकीपर द्वारा बूखबी बचा लिया गया.

00:03 (IST)

23:55 (IST)

23:52 (IST)

डी मारिया ने फ्री किक हासिल की, लेकिन फ्री किक काफी उंचा था.

23:51 (IST)

अपने कब्जे में लिया और मेसी को बेहतरीन पासिंग दी. मेसी ने चेस्ट पर गेंद को लिया  और गेंद को नियंत्रित किया और  राइट पैर के शॉट लगाकर गेंद को नेट के अंदर पहुंचा दिया.

23:47 (IST)

आखिरी मेसी ने इस विश्व कप में अपना पहला गोल दागकर अर्जेंटीना को बढ़त दिला ही दी। मेसी ने 14वें मिनट में गोल दागा. इस गोल के अर्जेंटीना की टीम का उत्साह भी बढ़ गया है.

23:44 (IST)

अर्जेंटीना की ओर से पेनन्टी हासिल करने की कोशिश कर जा रही है, लेकिन टीम जानती है कि  वो क्या कर रही है.

23:42 (IST)

अर्जेंटीना लॉन्ग थ्रो को अपने कब्जे में लेने से चूक गई और नाइजीरिया ने अपने कब्जे में गेंद को लिया.

लेटेस्ट अपडेट्स 9 : रेफरी की बीसल बज गई है और यहां अर्जेंटीना ने नाइजीरिया को हराकर संघर्ष करते हुए अंतिम 16 में जगह बना ली है, वहीं दूसरे मैच में क्रोएशिया ने आइसलैंड को 2 -1 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया.

लेटेस्ट अपडेट्स 8 : दूसरा हाफ होने से ठीक 4 मिनट पहले रोजो ने अर्जेंटीना के लिए दूसरा गोल दागकर अंतिम 16 की उम्मीदों को एक बार फिर जगा दिया है. रोजो ने राइट पैर से शॉट लगाकर गेंद को लक्ष्य तक पहुंचाया, अर्जेंटीना के खेमे में जश्न. स्टेडियम में अचानक शोर, शायद अर्जेंटीनाई फैंस को खबर मिल गई है कि दूसरे मैच में क्रोएशिया ने आइसलैंड पर दूसरा गोल दाग दिया है.


 

लेटेस्ट अपडेट्स 7 : क्रोएशिया- आइसलैंड:  53वें मिनट में क्रोएशिया के बादेजी ने गोलकर टीम को बढ़त दिला दी है.

लेटेस्ट अपडेट्स 6 : विक्टर मोसेज पेनल्टी लेने आए, अर्जेंटीना के लिए मुश्किल, 51 वें मिनट में विक्टर ने पेनल्टी को गोल में बदलने में सफल रहे. विक्टर ने विकेटकीपर का इंतजार किया कि वह राइट तरफ मूव करें और इसके बाद विक्टर ने दूसरी साइड गेंद को नेट में पहुंचा दिया.

लेटेस्ट अपडेट्स 5 : क्रोएशिया- आइसलैंड:  53वें मिनट में क्रोएशिया के बादेजी ने गोलकर टीम को बढ़त दिला दी है.

लेटेस्ट अपडेट्स 4 : विक्टर मोसेज पेनल्टी लेने आए, अर्जेंटीना के लिए मुश्किल, 51 वें मिनट में विक्टर ने पेनल्टी को गोल में बदलने में सफल रहे. विक्टर ने गोलकीपर  का इंतजार किया कि वह राइट तरफ मूव करें और इसके बाद विक्टर ने दूसरी साइड गेंद को नेट में पहुंचा दिया.

लेटेस्ट अपडेट्स 3 : अर्जेंटीना ने जब भी विश्व कप के किसी मैच में पहले हाफ में बढ़त हासिल की, 30 में से 29 मुकाबले अपने नाम करने में सफल रही है. विश्व कप के किसी मैच में बढ़त हासिल करने के बावजूद अर्जेंटीना को सिर्फ 1930 में एक मात्र मिली थी और वह भी उरुग्वे के खिलाफ.

लेटेस्ट अपडेट्स 2 : पहला हाफ हो चुका है और अर्जेंटीना ने नाइजीरिया पर 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. शुरुआती 30 मिनटों में अर्जेंटीना विपक्षी टीम पर हावी रही और दबाव बनाते हुए 14वें मिनट में ही मेसी के गोल के दम पर अर्जेंटीना ने बढ़त हासिल की. पहले हाफ में अर्जेंटीना ने टार्गेट पर 3 शॉट लगाए, जिसमें से एक को गोल में बदलने में सफल रही. वहीं दोनों टीमों ने 8- 8 फाउल किए.

लेटेस्ट अपडेट्स 1 : आखिरी मेसी ने इस विश्व कप में अपना पहला गोल दागकर अर्जेंटीना को बढ़त दिला ही दी। मेसी ने 14वें मिनट में गोल दागा. इस गोल के अर्जेंटीना की टीम का उत्साह भी बढ़ गया है. अपने कब्जे में लिया और मेसी को बेहतरीन पासिंग दी. मेसी ने चेस्ट पर गेंद को लिया  और गेंद को नियंत्रित किया और  राइट पैर के शॉट लगाकर गेंद को नेट के अंदर पहुंचा दिया.