view all

Highlights, Argentina vs Croatia,FIFA World Cup 2018: क्रोएशिया ने अर्जेंटीना को 3-0 से हराया

क्रोएशिया ने राउंड 16 के प्रवेश कर लिया है

FP Staff
01:30 (IST)

01:25 (IST)

इंजुरी टाइम पूरा हुआ और इसी के सा​थ क्रोएशिया ने अर्जेंटीना को 3-0 के बड़े अंतर से हरा राउंड 16 के प्रवेश कर लिया है, वहीं अर्जेंटीना के लिए आगे का सफर मुश्किल हो गया है.

01:21 (IST)

जाते- जाते क्रोए​शिया के एक ओर गोल अर्जेंटीना पर दाग दिया. रेटिचिक ने शॉट लगाया, लेकिन गोलकीपर ने बखूबी बचाया, लेकिन रिबाउंड पर रेटिचिक गोल करने में सफल रहे .

01:19 (IST)

90 मिनट का खेल पूरा हुआ. 4 मिनट का इंजुरी समय जोड़ा गया है.

01:16 (IST)

रेकिटिच पर अर्जेंटिनाई खिलाड़ी ओटमेंडी ने मिडफील्डर के सिर के पास किक मारी, मैदान पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच माहौल गर्माया. ओटमेंडी को येलो कार्ड दिखाया गया. 

01:13 (IST)

क्रोएशिया ने मैच पर मजबूत पकड़ बना ली ​है.मोड्रिच ने 80वें मिनट पर गोल दागकर अपनी जीत लगभग पक्की कर दी है. छोटे छोट पास के बाद मोड्रिच ने अपने कब्जे में गेंद ली और कुछ देर तक गेंद को अपने पास रखते हुए आसानी से जगह निकाली और सीधा नेट के अंदर पहुंचा दिया.

01:07 (IST)

रेकेटिच सेंट्रल लाइन पर चोटिल होकर गिर गए है, रेफरी ने खेला रोका.

01:02 (IST)

यहां मेसी की निराशा अब दिख रही है। मेसी का रन था, लेकिन स्ट्रिनीच का पैर लगा और मेसी लड़खड़ा गए, यहां मेसी ने गुस्से में स्ट्रिनीच के पैर को नीचे किया.

00:59 (IST)

 यहां अर्जेंटीना के पास मौका बना था, मेसी और गोल के बीच सिर्फ कुछ इंच की ही दूरी थी, लेकिन क्रोएशिया के डिफेंस ने लाइन के इस पार की अपने गोल का बचाव कर लिया .

00:42 (IST)

रेबिच ने इस अहम मुकाबले में अर्जेंटीना पर गोल दागकर दबाव बना दिया है. रेबिच ने इस अहम मुकाबले में अर्जेंटीना पर गोल दागकर दबाव बना दिया है अर्जेंटीनाई गोलकीपर से बड़ी गलती, गोलकीपर रेबिच के इस शॉट को पढ़ नहीं पाए, गोलकीपर को यह शॉट उपर जाता हुआ लगा और आसान गोल.

00:40 (IST)

वसाल्जको और एकुना के बीच  टचलाइन पर तनातनी हुई.

00:34 (IST)

दूसरा हाफ शुरू हो चुका है और यह 45 मिनट तय करेंगे कि क्रोएशिया अगले दौर में जाएगा या नहीं, यहीं 45 मिनट अर्जेंटीना की मुश्किलों को बढ़ा भी सकते हैं.

00:23 (IST)

00:23 (IST)

पहला हाफ खत्म हो गया है। गोलरहित रहा पहला हाफ , दोनों टीमों के पास स्कोर करने के बेहतरीन मौके थे, पहला हाफ काफी  फिजिकल भी रहा. दूसरे हाफ में इससे भी कहीं अ​धिक आक्रामक खेल देखने को मिलेगा. फिलहाल 45 मिनट के खेल में अभी तक मेसी अपना जादू नहीं दिखा पाए. 

00:20 (IST)

अंतिम मिनट में रेबिच के पास मौका था, लेकिन उनका शॉट बार के उपर से बाहर चला. मो​ड्रिच ने रेबिच को अच्छी पासिंग दी, पोजीशन सही थी, लेकिन रेबिच यहां गोल करने से चूक गए.

00:15 (IST)

दो मिनट का इंजुरी समय जोड़ा गया है.

00:14 (IST)

पहला हाफ होने में कुछ सेकंड बचे हैं .

00:10 (IST)

अब रेबिच के गेंद छीनने में साल्वियों चोटिल हो गए.

00:08 (IST)

50-50 बॉल पर दोनों टीमों के खिलाड़ी गेंद को अपने कब्जे में लेने की को​​शिश में थे, रेबिच का घुटना  मासेर्डो के चेस्ट पर लगाए मासेर्डो चोटिल हो गए हैं, मैदान पर उनको ट्रीटमेंट दिया जा रहा है .

00:01 (IST)

अर्जेंटीना के लिए गोल दागने का काफी आसान मौका था, लेकिन  टीम यहां चूक गई . र्जेंटीना के लिए गोल दागने का काफी लवयोसान मौका था, लेकिन  टीम यहां चूक गई साल्वियो ने गेंद पर ​कब्जा किया, चहं बॉक्स में फ्री थे,  लेकिन अपनी बाएं ओर परेशानी बढ़ते देख उन्होंने वापस पीछे पेरेज का गेंद पास की, जिनके पास विपक्षी का नेट बिल्कुल खाली था, अर्जेंटीना के पास सुनहरा मौका था बढ़त हासिल करने का, उन्होंने शॉट लगाया, लेकिन गेंद बाहर निकल गई  .

23:59 (IST)

सर्गियो के गेंद पर कब्जा किया और बचाव करते हुए गोलपोस्ट के करीब पहुंच रहे थे, मेसी को क्रॉस देने की कोशिश की, लेकिन स्ट्रिनीच ने गेंद की दिशा बिगाड़ दी .

23:56 (IST)

24 मिनट का खेल हो चुका है और दोनों ही टीमों का खेल अब काफी धीमा दिख रहा है. शुरुआती मिनट में मेसी की टीम ने कुछ अटैक जरूर किए थे, लेकिन अब मुकाबला थोड़ा 
धीमा हो गया है.

23:43 (IST)

करीब 12 साल पहले अर्जेंटीना के कप्तान मेसी ने इसी देश क्रोएशिया के खिलाफ ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला गोल दागा था, अब देखना होगा कि क्या वह उसी देश के खिलाफ इस विश्व कप का अपना पहला गोल दागते है या नहीं .

23:38 (IST)

क्रोएशिया की तरफ से पहली कोशिश, पेरीसिच बॉक्स में आए और लक्ष्य पर शॉट लगाया, लेकिन अर्जेंटीनाई विकेटकीपर कैबलेरो ने बेहरतीन तरीके से बचाया.

23:31 (IST)

किक आॅफ हो गया है.

23:29 (IST)

तैयार हो जाएं एक रोमांचक मुकाबला देखने के लिए...

23:27 (IST)

दोनों टीमें मैदान पर आ चुकी है, राष्ट्रगान शुरू होने वाला है और इसके बाद शुरू होगा एक कड़ा मुकाबला, जहां अ​धिकतर लोगों की नजरें मेसी पर होंगी, जो पिछले मैच में आइसलैंड के खिलाफ पेनल्टी पर गोल करने से चूक गए थे और जिसके कारण अर्जेंटीना को विश्व कप में पहली बार खेल आइसलैंड से ड्रॉ खेलना पड़ा था.

22:57 (IST)

वहीं क्रोएशिया अगर इस मैच में जीत हासिल कर लेती है तो वह अगले दौर में अपनी जगह लगभग पक्की कर लेगी. पहले मैच में उसने नाइजीरिया को 2-0 से मात दी थी. इस मैच से पहले हालांकि क्रोएशिया को बड़ा झटका लगा है. उसके स्ट्राइकर निकोला कालिनीक को क्रोएशिया महासंघ ने निलंबित कर दिया है क्योंकि उन्होंने पिछले मैच में मैदान पर स्थानापन्न खिलाड़ी के तौर पर उतरने से मना कर दिया था. टीम का दारोमदार कई हद तक लुका मोड्रिच और इवान रेकिटिच पर होगा

22:51 (IST)

22:47 (IST)

लेटेस्ट अपडेट्स 6:इंजुरी टाइम पूरा हुआ और इसी के साथ क्रोएशिया ने अर्जेंटीना को 3-0 के बड़े अंतर से हरा राउंड 16 के प्रवेश कर लिया है, वहीं अर्जेंटीना के लिए आगे का सफर मुश्किल हो गया है. जाते- जाते क्रोएशिया के एक ओर गोल अर्जेंटीना पर दाग दिया. रेटिचिक ने शॉट लगाया, लेकिन गोलकीपर ने बखूबी बचाया, लेकिन रिबाउंड पर रेटिचिक गोल करने में सफल रहे .

लेटेस्ट अपडेट्स 5:क्रोएशिया ने मैच पर मजबूत पकड़ बना ली है.मोड्रिच ने 80वें मिनट पर गोल दागकर अपनी जीत लगभग पक्की कर दी है. छोटे छोट पास के बाद मोड्रिच ने अपने कब्जे में गेंद ली और कुछ देर तक गेंद को अपने पास रखते हुए आसानी से जगह निकाली और सीधा नेट के अंदर पहुंचा दिया.


 

लेटेस्ट अपडेट्स 4 :रेबिच ने इस अहम मुकाबले में अर्जेंटीना पर गोल दागकर दबाव बना दिया है. रेबिच ने इस अहम मुकाबले में अर्जेंटीना पर गोल दागकर दबाव बना दिया है अर्जेंटीनाई गोलकीपर से बड़ी गलती, गोलकीपर रेबिच के इस शॉट को पढ़ नहीं पाए, गोलकीपर को यह शॉट उपर जाता हुआ लगा और आसान गोल.

लेटेस्ट अपडेट्स 3:पहला हाफ खत्म हो गया है. गोलरहित रहा पहला हाफ , दोनों टीमों के पास स्कोर करने के बेहतरीन मौके थे, पहला हाफ काफी  फिजिकल भी रहा. दूसरे हाफ में इससे भी कहीं अधिक आक्रामक खेल देखने को मिलेगा. फिलहाल 45 मिनट के खेल में अभी तक मेसी अपना जादू नहीं दिखा पाए.

लेटेस्ट अपडेट्स2:अंतिम मिनट में रेबिच के पास मौका था, लेकिन उनका शॉट बार के उपर से बाहर चला. मोड्रिच ने रेबिच को अच्छी पासिंग दी, पोजीशन सही थी, लेकिन रेबिच यहां गोल करने से चूक गए.

लेटेस्ट अपडेट्स1: सर्गियो के गेंद पर कब्जा किया और बचाव करते हुए गोलपोस्ट के करीब पहुंच रहे थे, मेसी को क्रॉस देने की कोशिश की, लेकिन स्ट्रिनीच ने गेंद की दिशा बिगाड़ दी . क्रोएशिया की तरफ से पहली कोशिश, पेरीसिच बॉक्स में आए और लक्ष्य पर शॉट लगाया, लेकिन अर्जेंटीनाई विकेटकीपर कैबलेरो ने बेहरतीन तरीके से बचाया.