view all

ट्राई नेशन फुटबॉल टूर्नामेंट: रॉबिन- बलवंत के गोल की बदौलत भारत ने मॉरिशस को हरा रचा इतिहास

भारत ने मॉरिशस को 3 देशों की अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल सीरीज में 2-1 से हराया

FP Staff

भारत ने एक गोल से पिछडने के बाद शानदार वापसी करते हुए मॉरिशस को 3 देशों की अंतरराष्ट्रीय  फुटबॉल सीरीज में  2-1 से हरा दिया और इसके साथ ही अपने इतिहास में लगातार 8 आधिकारिक मैच जितने का भी रिकॉर्ड बना दिया.

मुंबई फुटबॉल एरेना में हुए इस मुकाबले में भारत के लिए रोबिन सिंह ने 37वें और बलवंत सिंह ने 62वें मिनट में गोल किए. मॉरिशस का एकमात्र गोल मर्विन जोसलीन ने 15वें मिनट में किया. भारतीय टीम ने इस जीत से भारतीय फुटबॉल में एक नया रिकॉर्ड बना दिया. यह पहली बार है जब राष्ट्रीय टीम ने लगातार 8 आधिकारिक मैच जीत लिए हैं.


इससे पहले मॉरिशस ने जोसलीन द्वारा 15वें मिनट में दागे गोल की बदौलत 1-0 की बढ़त बनाई थी. फिर भारत ने पूरे मैच में अपना दबदबा कायम रखा और 2-1 से मुकाबला अपने नाम कर लिया.

भारत की अंतरराष्ट्रीय  स्तर पर पिछले 16 मैचों में यह 14वीं जीत है. इस मैच में स्थानीय खिलाड़ी निखिल पुजारी,अमरिंदर सिंह और मानवीर सिंह ने सीनियर राष्ट्रीय टीम की तरफ से अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया जो उनके लिए यादगार मैच भी बन गया. मॉरिशस की टीम अब सेंट किर्ट्स एंड नेविस से इसी स्थल पर 22 अगस्त को खेलेगी जबकि भारत दो दिन बाद यहीं सेंट किर्ट्स एंड नेविस से भिड़ेगा.