view all

Germany vs Mexico, Highlights, FIFA World Cup 2018: मेक्सिको ने विजेता जर्मनी को 1-0 से हरा दिया

मैच का एकमात्र विजयी गोल मेक्सिको के हिरविंग लोजानो ने 35वें मिनट में दागा

FP Staff
22:27 (IST)

22:27 (IST)

22:24 (IST)

मेक्सिको ने फीफा विश्व कप-2018 के अपने पहले मैच में ग्रुप-एफ के अपने पहले मुकाबले में रविवार को मौजूदा विजेता जर्मनी को 1-0 से हरा दिया. जर्मनी ने 2014 में ब्राजील में खेले गए विश्व कप में अर्जेटीना को मात देकर खिताब अपने नाम किया था. चार बार कि विजेता को इस बार भी खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. लेकिन पहले मैच में मिली हार से निश्चित ही उसका अभियान डगमगा सकता है. मैच का एकमात्र विजयी गोल हिरविंग लोजानो ने 35वें मिनट में दागा.

22:19 (IST)

तीन मिनट का इंजुरी टाइम मिला है

22:18 (IST)

अंतिम पलों में जर्मनी ने एक सुनहरा मोका गंवाया. उसके बाद उनके कोच की प्रतिक्रिया देखने लायक थी

22:16 (IST)

समापन की ओर अग्रसर इस मैच में अब ज्यादातर खेल दोनों टीमों के गोल एरिया में ही खेला जा रहा है. गेंद एक छोर से पलक झपकते ही दूसरे के डी में पहुंच रही है

22:11 (IST)

दस मिनट का खेल बाकी है. जर्मनी के हमले के समय मेक्सिको के ज्यादातर खिलाड़ी अपने गोल की रक्षा के लिए पहुंच जाते हैं

22:08 (IST)

जैसे-जैसे मैच खत्म होने के करीब आ रहा है. मैदान पर खिलाड़ियों की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. जर्मनी का प्रयास है कि वो किसी तरह मैच बराबर कर सके. पहले मैच में हार उसके लिए दिल तोड़ने वाली होगी, लेकिन मेक्सिको भी अपनी बढ़त गंवाने को तैयार नहीं है

22:04 (IST)

75वें मिनट में टोनी क्रूस ने लांग रेंजर लगाकर मेक्सिको के गोलकीपर की परीक्षा लेनी चाही लेकिन गेंद पोस्ट के करीब से निकल गई

22:03 (IST)

मेक्सिको ने 72वें मिनट में अपना तीसरा खिलाड़ी भी बदल लिया. आंद्रेस गुआरडेडो की जगह राफेल माकर्ज आए हैं

22:00 (IST)

जर्मनी लगातार कोशिश कर रहा है. 69वें मिनट में जूलियन ड्रेज्लर ने दाएं छोर से शानदार क्रास दिया जो गोल के सामने मोजूद टोनी क्रूस के पास आया, लेकिन मेक्सिको के डिफेंडर ने खतरा भांपकर गेंद क्लीयर कर दी

21:57 (IST)

मेक्सिको ने 66वें मिनट में अपने गोल स्कोरर हिरविंग लोजानो की जगह रॉल जिमनेज को बुलाया है. जब हिरविंग लोजानो मैदान से बाहर गए तो दर्शकों ने उनके लिए तालियां बजाईं

21:54 (IST)

इससे पहले मेक्सिको ने भी एक बदलाव किया था. उन्होंने कार्लोस साल्सेडो की जगह एडसन अल्वारेज को मैदान पर उतारा है

21:51 (IST)

दूसरे हाफ में 15 मिनट के खेल के बाद सब्सिट्यूशन का काम शुरू हो गया है. जर्मनी ने मिडफील्डर सामी खदीरा की जगह मार्को रीयूस को बुलाया है

21:49 (IST)

दूसरे हाफ का खेल भी कमोबेश पहले की तर्ज पर चल रहा है. गेंद पर नियंत्रण ज्यादातर समय जर्मनी का है तथा मेक्सिको काउंटर अटैक कर रहा है. लगता है कि कोई गोल ही इस स्थिति को बदल सकता है

21:45 (IST)

जर्मनी लगातार मेक्सिको के किले में सेंध लगाने की कोशिश रहा है. टोनी क्रूस ने एक मैके पर अच्छा प्रयास किया, लेकिन वह उसे गोल में बदलने में नाकाम रहे.

21:38 (IST)

दूसरे हाफ का खेल शुरू हो गया है. इन 45 मिनट में तय होगा कि इस मैच का विजेताकोन होगा, एक गोल से पिछड़ने के बाद जर्मनी मुश्किल में आ गया है, पहले तो उसे बराबरी करनी होगी. फिर मालूम पड़ेगा कि ऊंट किस करवट बैठेगा

21:26 (IST)

21:25 (IST)

21:17 (IST)

पहला हाफ का खेल खत्म होने को है. जर्मनी ने गेंद पर ज्यादा समय तक नियंत्रण बनाए रखा लेकिन जो स्थिति है वह इसके उलट है. हालांकि दोनों टीमों को अवसर बराबर मिले लेकिन मेक्सिको उसे भुनाने में सफल रहा

21:11 (IST)

पहला गोल शानदार काउंटर अटैक पर हुआ. वेला ने जेवियर हर्नान्डेज को गेंद दी. जेवियर हर्नान्डेज ने इसे हिरविंग लोजानो की ओर बढ़ा दिया जो गोल के सामने थे. हिरविंग लोजानो के पैर से गेंद के गोल में जाते ही स्टेडियम में मोजूद मेक्सिको के हजारों समर्थक खुशी से उछल पड़े.

21:06 (IST)

मेक्सिको के हिरविंग लोजानो ने अपनी टीम के लिए खाता खोल दिया. ये गोल 35वें मिनट में दागा. एक मिनट पहले ही वह एक प्रयास पर चूके थे, लेकिन इस बार कोई गलती नहीं की

21:04 (IST)

पहले हाफ का आधे से ज्यादा खेल हो चुका है. जर्मनी के लिए ये मैच मुश्किल साबित हो रहा है. मेक्सिको अपनी शैली का खेल दिखा रहा है, जो विरोधी टीम को रास नहीं आ रहा. जर्मनी के सामने रक्षण की समस्या है. अगर मेक्सिको का दबाव बढ़ा तो मामला बदल सकता है. जर्मनी के रक्षण ने मैत्री मैचों में भी अच्छा खेल नहीं दिखाया था

20:59 (IST)

मेक्सिको अपना पजेशन वाला खेल नहीं खेल रहा है. जर्मनी का प्रयास अपने मिडफील्डर के जरिए खेल पर दबदबा बनाने का है. हालांकि अभी तक ये योजना सही लग रही है. उसे कुछ अवसर मिले हैं. मेक्सिको के लिए कार्लोस वेला मुख्य हथियार बने हुए हैं

20:53 (IST)

जर्मनी के खिलाफ मेक्सिको की रणनीति भी आक्रमण की है. 20 मिनट का खेल हो चुका है. दोनों ओर से लगातार आक्रमण व प्रत्याक्रमण की है. मैदान पर एक्शन जोरदार चल रहा है. संभव है कि पहला गोल जल्द देखने को मिल जाए

20:46 (IST)

13वें मिनट में मेक्सिको को फ्री किक मिली. मूव बनता दिखा लेकिन सामने औक कोई नहीं जर्मन दीवार मैनुएल नूएर थे

20:44 (IST)

पहले तीन मिनट में दोनों टीमों ने एक-एक मौका बनाया इसलिए ये मुकाबला आसान नहीं होने वाला है जर्मनी के लिए

20:42 (IST)

मैच की शुरुआत काफी तेज रही. जर्मनी कोई भी मौका मेक्सिको को देना नहीं चाहता है. कोच लोव की यह टीम अपने पिछले छह अंतरराष्ट्रीय मैचों में सिर्फ एक जीत हासिल कर पाई है वो भी सऊदी अरब जैसी टीम के खिलाफ. इसलिए अपनी प्रतिष्ठा के अलावा अगले दौर में जाने के लिए उसे ऐसे ही खेल की जरूरत होगी

20:03 (IST)

20:03 (IST)

विश्व कप से पहले अपने औसत प्रदर्शन को भुलाकर गत चैंपियन जर्मन टीम मेक्सिको की अनुभवी टीम के सामने जीत के साथ आगाज करने के इरादे से उतरेगी. मैनुअल नूएर फिटनेस समस्याओं के कारण आठ महीने बाद टीम में लौटे हैं. तुर्की मूल के मेसुत ओजिल और इके गुंडोगन को हाल ही में तुर्की के राष्ट्रपति के साथ तस्वीर खिंचवाने के कारण जर्मन प्रशंसकों की हूटिंग झेलनी पड़ी थी. रीयाल मैड्रिड के मिडफील्डर टोनी क्रूस ने तमाम विवादों को दरकिनार करते हुए कहा,‘ हम यहां फुटबॉल खेलने आए हैं.’


जोकिम ल्यू की टीम की फॉर्म हालांकि चिंता का सबब है. क्वालीफाइंग दौर के बाद उसने एकमात्र जीत सऊदी अरब के खिलाफ दर्ज की है. डिफेंडर जेरोम बोएटेंग ने कहा, ‘हमें उस आग की जरूरत है जो अभ्यास के दौरान नजर आई थी. एक टीम के रूप में हमें अच्छी शुरुआत करनी होगी.’