view all

FIFA World Cup 2018: म्यूजियम ऑफ लंदन में रखा जाएगा इंग्लैंड के कोच साउथगेट का 'वेस्टकोट'

म्यूजियम ऑफ लंदन ने अपने फैशन संग्रह में साउथगेट जैसे वेस्कोट को शामिल करने की योजना की घोषणा की है

Bhasha

इंग्लैंड के कोच गेरेथ साउथगेट के वेस्टकोट फुटबॉल विश्व कप में इस कदर हिट हो गए हैं कि म्यूजियम ऑफ लंदन ने अपने फैशन संग्रह में इस तरह के एक वेस्कोट को शामिल करने की योजना की घोषणा की है.

इंग्लैंड टीम के आधिकारिक ड्रेस डिजाइनर मशूहर फैशन ब्रांड ‘ मार्क्स एंड स्पेंसर ’ ने साउथगेट और उनकी टीम के सम्मान में बीते शनिवार को राष्ट्रीय वेस्टकोट दिवस घोषित किया था.


‘द सन’ अखबार ने फैंस से मॉस्को में बुधवार को क्रोएशिया के खिलाफ होने वाले इंग्लैंड के सेमीफाइनल मैच के लिए बुधवार को वेस्टकोट पहनने की अपील की है.

म्यूजियम के शीर्ष अधिकारियों ने कहा कि वेस्टकोट से थ्री पीस सूट को वापस प्रचलन में लाने में मदद मिल रही है.

अपने अप्रत्याशित प्रदर्शन से सभी को चौंका देने वाली इंग्लैंड की टीम 28 साल बाद पहले विश्व कप सेमीफाइनल में उतरेगी तो उसे जज्बात पर काबू रखकर ‘जाइंटकिलर’ क्रोएशिया की चुनौती से पार पाना होगा.

रूस में अपनी टीम के प्रदर्शन को देखते हुए सारा इंग्लैंड जश्न में सराबोर है. कोच जेरेथ साउथगेट की टीम ने देशवासियों का दिल जीत लिया है लेकिन कोच ने खिलाड़ियों को अपने पैर जमीन पर रखने की ताकीद की है. इंग्लैंड ने आखिरी बार 1990 में विश्व कप सेमीफाइनल खेला था और एकमात्र विश्व कप 1966 में जीता था.